बकस्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन के पदयात्री दल को निमानी गांव मे मिलन यादव पूर्व सरपंच जगदीश यादव व उनके सैकडों साथियों द्वारा काले झंडे दिखाने व रास्ता रोक देने तथा ईश्वर चंद्र त्रिपाठी के कपडे उतारने दल की महिलाओं के साथ अश्लील वार्तालाप कर उन्हें यौन अपमानित करने प्रताड़ित करने की दुर्भाग्य पूर्ण घटना के खिलाफ 9अगस्त को दोपहर करीब तीन बजे घटना स्थल निमानी में धरना शुरू करनेवाले बकस्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अपने साथियों सर्व श्री अरुण मिश्रा, रामकिशोर केवट, चौरसिया चौधरी, आरती केवट, आशीष अग्रवाल के साथ दूसरे दिन भी धरने पर बैठे हुये हैं।
इस देश के करोड़ों पर्यावरणप्रेमी,सजग नागरिक जो वनों और वन्यजीवों के महाविनाश से होनेवाली पर्यावरणीय क्षति के प्रति अतिसंवेदनशील हैं,वे सभी उक्त दुःखद घटना की कड़े शब्दों में तीव्र भर्त्सना करते हैं ।
-निर्मल कुमार शर्मा