अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जी-20 शिखर सम्मेलन:वैश्विक नेताओं का स्वागत करने के लिए भारत तैयार

Share

भारत में पहली बार दुनिया में आर्थिक दृष्टिकोण से दिग्गज 20 देशों के शीर्ष नेता एकत्रित होने जा रहे हैं। 9-10 सितंबर 2023 को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 18 देशों के सरकारों के प्रमुख भारत आ रहे हैं। चीन के दल का प्रतिनिधित्व वहां के प्रधानमंत्री करेंगे।

भारत में पहली बार दुनिया में आर्थिक दृष्टिकोण से दिग्गज 20 देशों के शीर्ष नेता एकत्रित होने जा रहे हैं। 9-10 सितंबर, 2023 को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

जी-20 के लिए सज-संवरकर दिल्ली तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से लेकर जापान के पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) और ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा (Lula da Silva) से लेकर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की आगवानी के लिए दिल्ली शहर पूरी तरह से सज-संवर चुकी है।

विदेश मंत्रालय के स्तर पर जहां 10 सितंबर को शीर्ष नेताओं की बैठक में पेश किये जाने वाले साझा घोषणा-पत्र के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारी नेताओं के आने-जाने के रास्ते की पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर चुके हैं। दिल्ली के पांच सितारा होटलों के खानसामा संबंधित दूतावासों के साथ मिल कर नेताओं के लिए बनने वाले व्यंजनों की सूची तैयार कर चुके हैं।

18 देशों के प्रमुख आ रहे भारत

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 18 देशों के सरकारों के प्रमुख भारत आ रहे हैं। चीन के दल का प्रतिनिधित्व वहां के प्रधानमंत्री करेंगे, जबकि रूस और मैक्सिको के दल की अगुवाई वहां के विदेश मंत्री करेंगे।

इसके अलावा विशेष तौर पर आमंत्रित नौ देशों के राष्ट्रपति या पीएम भी नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। विशेष तौर पर आमंत्रित नाइजीरिया के राष्ट्रपति और मारीशस नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।

  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना 08 सितंबर को पहुंचेंगे।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रा 09 सितंबर को सुबह पहुंचेंगे।
  • अधिकांश वैश्विक नेता 08 सितंबर रात से 09 सितंबर, 2023 सुबह तक नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।
  • तकरीबन हर राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के साथ उनके कैबिनेट के वरिष्ठ अधिकारी भारत आ रहे हैं। कुछ विदेशी मेहमानों के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिकारी भारत आ रहे हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विदोदो के साथ तकरीबन दो सौ लोगों की टीम भारत आ रही है।

अतिथियों के जहाज के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में विशेष इंतजाम किये गये हैं। चूंकि यहां पार्किंग की जगह सीमित है इसलिए कुछ जहाजों को रात्रि पार्किंग के लिए जयपुर और दूसरे करीबी शहरों में भेजा जाएगा। इन सभी तैयारियों का जायजा पीएम मोदी ने 7 सितंबर को देर शाम को लिया।

Ramswaroop Mantri

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें