अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भारत दूसरे टी20 में छह विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

Share

इंदौर भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

भारत की शानदार जीत

भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

यशस्वी और शिवम का अर्धशतक
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। यशस्वी ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। शिवम का स्ट्राइक रेट 196.88 का रहा।

कोहली की तूफानी पारी
विराट कोहली ने 14 महीने बाद वापसी करते हुए 16 गेंद पर 29 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 181.25 का रहा। रोहित शर्मा और जितेश शर्मा खाता नहीं खोल पाए। रिंकू सिंह ने नाबाद नौ रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए करीम जनात ने दो विकेट लिए। फजहलहक फारूकी और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया।

अर्शदीप ने लिए तीन विकेट
अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 23, मुजीब उर रहमान ने 21 और करीम जनात ने 20 रन का योगदान दिया। रहमनुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी ने 14-14 रन बनाए। कप्तान इब्राहिम जादरान आठ और अजमतुल्लाह उमरजई दो रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने एक रन बनाए। नवीन उल हक एक रन बनाकर नाबाद रहे। फजहलहक फारूकी खाता नहीं खोल पाए। अर्शदीप  सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। शिवम दुबे ने एक विकेट लिया।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें