11 जनवरी को होगी अधिकृत घोषणा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी बधाई::
इन्दौर लगातार छः बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन की पोजीशन पर रहते देश दुनिया में नम्बर वन शहर के रूप में पहचान बनाने वाले शहर इन्दौर ने सातवीं बार भी नम्बर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर सातवी बार भी नंबर वन बन गया है।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते कहा कि इसकी अधिकृत घोषणा 11 जनवरी को होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर यह स्वच्छता सर्वेक्षण हर साल नगरीय निकायों के बीच किया जाता है। 2023 के सर्वेक्षण में भी साढ़े 4 हजार से अधिक नगरीय निकायों ने हिस्सा लिया, जिसमें इंदौर सहित प्रदेशभर के नगर निगम भी शामिल रहे। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सातवी बार नंबर वन बनने पर निगम महापौर और सफाईमित्रो को बधाई दी है।