अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर अवैध हथियारों की तस्करी में दूसरे नंबर पर 

Share

इंदौर कट्टे-पिस्टल की तस्करी में दूसरे नंबर पर है… नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के बाद इंदौर को बताया है…..पिछले वर्ष शहर में 1968 प्रकरण दर्ज हुए. जो मुंबई और लखनऊ से काफी ज्यादा हैं…. दिल्ली में 3611 मामले सामने आए हैं….

एनसीआरबी ने रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली में वर्ष 2022 में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के 3611 प्रकरण सामने आए,जबकि इंदौर में 1968, मुंबई में 274, लखनऊ में 493, गाजियाबाद 1087, नागपुर में 557 मामले दर्ज हुए हैं….

इनमें इंदौर में 166 कट्टे-पिस्टल संबंधित है….. ज्यादातर हथियार सेंधवा, बड़वानी, खरगोन, धार जिले के सिकलीगरों द्वारा बेचे गए हैं…. पुलिस ने पंजाब, उप्र, झारखंड के गैंगस्टर भी पकड़े हैं….वाकई में इंदौर जिला अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए अड्डा बना गया है….

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से यहां लगातार

अवैध हथियार पहुंचाए जा रहे हैं….. इंदौर के नजदीकी जिले खरगोन, धार, बड़वानी औरबुरहानपुर में सिकलीगर अवैध हथियार बनाते हैं….. यहां इनके कई कारखाने चल रहे हैं….इन कारखानों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी के अवैध फायर आर्म्स तैयार किए जा रहे हैं….उनके मुखबिर बलवंत सिंह पिता अंबन सिंह जुनेजाजिसे एक्सप्लोर किया तो पता चला कि कुछ यादव ने बताया था कि सोशल मीडिया साइट्स पर हमें इनकी कुछ मूवमेंट्स और एक्टिविटी मिली थी…. लोग ऐसे है जो सोशल मीडिया का उपयोग कर पिता राधाकृष्ण सभी निवासी सैंथवा को गिरफ्तार किया था….

खालिस्तानी एक्टिविस्ट को हथियार सप्लाय कर रहे है….निवासी द्वारकापुरी को भी पकड़ा था….बलवंत आरोपी राजेंद्र का साला है…..इस गैंग ने 16 अगस्त को भवानीपुर कॉलोनी के अंबादास सुतार और लोकमान्य नगर के घर चोरी की थी….इसके बाद आरएंडडी (रिसर्च) की और नंबर निकाले जिनके द्वारा हथियार सप्लाय किए जा रहे हैं…..मुख्य आरोपी राजेंद्र बरनाला सिकलीगर है…..वह कई वर्षों से अवैध हथियार बेच रहा है…. इस काम में उसका भाई नरेंद्र भी शामिल है…..

जांच और पूछताछ में पता चला कि दोनों भाई लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग को कई बार अवैध हथियारों के खेप सप्लाय कर चुके हैं….

इसके बाद इंदौर पुलिस को 4 महीने पहले 23 अप्रैल को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी थी,जब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के तीन शार्प शूटर शहर से पकड़े गए….

आरोपी राजेंद्र (26 वर्ष) दस साल से ये सब काम कर रहा है….आरोपियों के नाम पुनीत, शिवम उर्फ बबलू और रशिम उर्फ रिशु अरोरा हैं….यानी उसने 16 साल की उम्र में उसने अपराध की दुनिया में दस्तक दे दी थी…..

राजेंद्र को कई राज्यों की पुलिस पकड़ चुकी है….. वह जेल से छूटने के बाद फिर अवैध हथियार बेचने लगता है….मामले में सबसे पहले पुलिस को राजेंद्र बरनाला की जानकारी लगी,फिर पूरी गैंग को पकड़ा….

आरोपी राजेंद्र नीमच और अन्य इलाकों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों में भी काम कर चुकाअब तक पिस्टल, रिवाल्वर और कट्टे बनाने वाले ये है…. सिकलीगर अब गोलियां भी बनाने लगे हैं….आरोपी का खालिस्तानियों और विश्नोई गैंग से

कनेक्शन सामने आ चुका है….

साइकिल से लेकर ट्रक पार्टस से बना रहे अवैध हथियार

जिसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बड़वानी जिले के उमर्ती गांव में दबिश देकर पुलिस ने पिछले साल सितंबर महीने में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया था…आजकल तस्कर गैंगस्टर्स की पसंद के अनुसार हथियार बना रहे हैं…

वहीं, पहले तस्कर उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों से कारतूस लाकर उनके अनुसार हथियार बनाते थे…. लेकिन अब इन्होंने अपने हथियार के अनुसार कारतूस बनाना शुरु कर दिया है….

हथियार बनाने में साइकिल से लेकर ट्रैक तक के पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है…कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री के अंदर से कुल 51 अवैध हथियार बरामद किए थे….. इनमें देशी कट्टा, देशी पिस्टल के अलावा इसी तरहके अर्द्ध निर्मित हथियार शामिल थे…इनकी खुले बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई गई….तीनों पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं….. ये तीनों आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के शूटर है…..

जग्गू पंजाब में शुभम नाम का गैंग चलाता है….. इसी गैंग के लिए ये तीनों काम करते हैं….. आरोपी अवैध हथियार खरीदने बड़वानी आए थे…..इन हथियारों को इन्हें अमृतसर ले जाना था….. तीनों पर पंजाब में हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं…..आरोपी अमृतसर में बड़ी गैंगवार को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदने बड़वानी आए थे….वे अपने मंसूबों को पूरा कर पाते उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए…..आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल, दो देसी कट्टेऔर तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे…..

क्यों आए थे एमपी

जानकारी के मुताबिक, तीनों शार्प शूटर के अमृतसर से मध्य प्रदेश आने की वजह बड़ी है….तीनों अवैध हथियार खरीदने बड़वानी जा रहे थे…. आरोपियों से पुलिस को पता चला है कि वे अवैध हथियार खरीदने के बाद पंजाब में सिमरन गैंग का सफाया करने जा रहे थे…..बता दें, जिस शुभम गैंग के ये शार्प शूटर हैं, वह गैंग लॉरेंस बिश्नोई का करीबी जग्गू भगवान पुरिया चलाता है….पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक समेत तीन लोगों पिछले साल अन्नपूर्णा पुलिस ने बर्स्ट किया था बरनाला-बिश्नोई गैंग का नेटवर्क को गिरफ्तार किया था….

इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने पिछले साल अगस्त में राजेंद्र पिता प्रीतम सिंह बरनाला उम्र 26 साल को उसके चचेरे भाई बादल पिता धर्मसिंह बरनाला, साथी राजेश उर्फ राजू पिता कैलाश वर्मा, सिद्धांत उर्फ बंटीइसे इंदौर संभाग में की गई अब तक की सबसे बड़ीजग्गू फिलहाल बठिंडा जेल में बंद है….. वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा है….कार्रवाई बताया गया था….आरोपी राजेंद्र बरनाला को अगस्त 2021 में दिल्ली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था…..तब दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार इन तीनों बदमाशों पर पंजाब में हत्या जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं….

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें