अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

GST टेक्स की खुलेआम चोरी कर रहा इंदौर का CNG गैस किट माफिया…!

Share

किसी भी CNG किट जो ऑटो मोबाइल वाहनो खासकर पेट्रोल कारो, ऑटो रिक्शा मे लगाई जाती है, उस पर 28 फीसदी GST व्यापारियों को देना आवश्यक है.  ओरीजनल कंपनी की आयातित और देशी CNG किट +गैस सिलिंडर की कुल कीमत 40 हजार से लेकर 52000 हजार रुपए तक होती है! इस कीमत पर 28 फीसदी GST कर सरकार को देना है!*
*CNG किट फिट करने वालों और बेचने वालो के द्वारा यह 28 फीसदी GST ग्राहको से तो वसूल लिया जाता है! लेकिन सरकार के राजस्व विभाग GST कार्यालय को आज तक जमा नहीं किया गया है!**नया CNG गैस सिलिंडर 19 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का आता है!**GST नियमों के मुताबिक CNG किट की पूरी परिभाषा CNG सिलिंडर के साथ है! इसलिए CNG किट +सिलिंडर पर कुल 28 प्रतिशत GST देना कानूनन अनिवार्य है.*
*आर टी ओ कार्यालय अवैधानिक तरीके से पुराने, उपयोग किए हुए और समय सीमा के बाहर हो चुके CNG गैस सिलिंडर को मान्यता देकर GST चोरी करने वाले गैस किट फिट करने वालों और बेचने वाले व्यापारियों की GST चोरी मे खुलेआम मदद कर गैर कानूनी काम कर रहा है!?* 
*जब से पेट्रोल, डीजल के दामों में बेताहाशा वृद्धि हुई है तब से इंदौर व उसके आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर पुरानी पेट्रोल और डीजल कारो मे 15 से ज्यादा व्यापारियों और गैस किट फिट करने वाले अधिकृत और अनाधिकृत सेंटरो द्वारा CNG किट लगायी जा रही है!*
*तकरीबन 2000 कारो मे हर महीने CNG गैस किट लगायी जा रही है! इस तथ्य की सच्चाई इंदौर RTO कार्यालय से की जा सकती है, RTO कार्यालय ही कार के रजिस्ट्रेशन मे CNG किट को मान्यता देता है!* *RTO से मान्यता प्राप्त करने के लिए CNG किट का पक्का बिल देना अनिवार्य है.*
*इस तरह सिर्फ इंदौर में 2000 CNG किट कारो में लगाई जाती है जिसका बाजार मूल्य तकरीबन 10 करोड़ रुपए होता है,जिस पर GST कर तकरीबन 2 करोड़ 80 लाख रुपए प्रति माह होता है! इस तरह साल भर में तकरीबन 30 करोड़ की GST चोरी सिर्फ इंदौर मे हो रही है! क्या कर रहे है GST के इंदौर में बैठे बड़े अधिकारी!* *@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर*[7/26, 5:15 PM] +91 78797 95112: *30 करोड़ रुपए की GST टेक्स की खुलेआम चोरी कर रहा इंदौर का CNG गैस किट माफिया!?**कारो में CNG गैस किट फिट करने वालों और बेचने वालो के द्वारा यह 28 फीसदी GST ग्राहको से तो वसूल लिया जाता है! लेकिन सरकार के राजस्व विभाग GST कार्यालय को आज तक जमा नहीं किया जाता है*प्रदीप मिश्रा

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें