अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

विरासत में मिली प्रॉपर्टी को युवक ने एक झटके में ठुकरा दिया

Share

 चीन में एक बच्‍चे का महज 3 महीने की उम्र में अपहरण हो गया था. 25 साल बाद जब वह वापस लौटा तो उसका परिवार करोड़पति बन चुका था, लेकिन विरासत में मिली करोड़ों की संपत्ति को ठुकराकर युवक ने खुद के दम पर आगे बढ़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया.

कौन होगा जो बैठे बिठाए करोड़पति नहीं बनना चाहता, खासकर परिवार की विरासत पाना तो लोग अपना अधिकार समझते हैं. लेकिन, चीन में एक ऐसा मामला सामने आया जो पैसों के लिए अंधी इस दुनिया में मिसाल बन गया. जीवन के 25 साल गरीबी और मुश्किलों में काटने के बाद इस युवक को करोड़ों की संपत्ति मिली, लेकिन उसने इस जायदाद को स्‍वीकार करने के बजाय अपने दम पर आगे बढ़ने का फैसला लिया और एक साल के भीतर ही कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर तरफ चर्चा होने लगी.

चीन के हेबेई प्रांत के रहने वाले शिए किंगशुआई का 20 जनवरी, 1999 में महज 3 महीने की उम्र में ही अपहरण हो गया था. उन्‍हें खोजने के लिए माता-पिता ने 10 साल कोशिश की और 10 लाख युआन करीब 1.3 करोड़ रुपये खर्च भी कर दिए. कोई खोज-खबर नहीं मिलने पर परिवार ने उम्‍मीद छोड़ दी. शिए किसी तरह अपने परिवार तक पहुंचे और 5 दिसंबर, 2023 को उन्‍हें अपने परिवार का साथ मिला. उनके लौटने पर परिवार वाले बहुत खुश हुए और शानदार पार्टी भी दी.

करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक परिवार
आज शिए के जैविक माता-पिता कई सफल निर्माण कंपनियों के मालिक हैं. रातों रात शिये की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया और अचानक वे करोड़ों की प्रॉपर्टी के उत्‍तराधिकारी बन गए. लेकिन, सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स ने मजाक में उन्हें ‘दूसरी पीढ़ी के अनाथ धनी’ का नाम दिया, जो उनके साधारण जीवन से एक समृद्ध परिवार के उत्तराधिकारी बनने की ओर इशारा करता है. इस आलोचना से शिये को काफी दुख पहुंचा और उन्‍होंने एक अलग ही रास्‍ता अपनाया.

छोड़ दी सारी संपत्ति
5 दिसंबर को शानडोंग रेडियो और टीवी के साथ एक साक्षात्कार में शिये ने अपने पिता द्वारा दिए गए फ्लैट्स और कार को ठुकराने का खुलासा किया. उन्‍होंने कहा कि अचानक मिली संपत्ति उनके दृष्टिकोण को बदल सकती है. अचानक ‘दूसरी पीढ़ी के अमीर’ बनना, ‘हैलो मिस्टर बिलियनेयर’ के नायक की तरह है, जो गरीबी से अमीरी की ओर जाता है और फिर फिजूलखर्ची करने लगता है. क्या मैं भी ऐसा ही बन जाऊंगा? उन्‍होंने कहा कि पिता की ओर से पेश किए गए 3 अपार्टमेंट और अन्‍य संपत्तियों को ठुकरा दिया. शिए ने कहा कि उन्होंने केवल एक अपार्टमेंट मांगा ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर सकें. परिवार से कहा कि मैं अपनी मेहनत से कार खरीद सकता हूं, भले ही मुझे कुछ हजार युआन कमाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

शुरू किया खुद का काम
शिये ने परिवार का बिजनेस तोहफे में लेने के बजाय खुद का काम शुरू किया. उन्होंने लाइव-स्ट्रीमिंग में कदम रखा. इस साल जुलाई में उन्होंने अपना लाइव-स्ट्रीम ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू किया. कुछ ही दिनों में, उनके पहले पांच सत्रों ने 2 करोड़ से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया और 70 लाख अमेरिकी डॉलर की बिक्री कर डाली. उन्‍होंने कहा कि लाइव-स्ट्रीम ई-कॉमर्स से होने वाली आय मुझे अपने परिवार के लिए बेहतर करने और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरण देगा और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें