देपालपुर: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देपालपुर की प्राचार्य एवं पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर सेवा भारती द्वारा संचालित जीवन उमंग अनुसूचित जनजाति छात्रावास बिचोली मर्दाना की बालिकाओं की शिक्षा एवं भोजन सामग्री के लिए ₹2100 का चेक शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय चमन चौराहा देपालपुर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के सोहनलाल परमार को प्रदान किया। इस अवसर पर सुनील सोलंकी पत्रकार, डी एस बाथम, कुमारी द्रुमलता सनस, श्रीमती आभा जैन, प्रेम नारायण पांचाल, शिवलाल यादव, श्यामलाल राठौर आदि उपस्थित थे। श्री परमार ने श्रीमती श्रीवास्तव का केसरिया दुपट्टा व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और दीर्घायु होने की कामना की। श्रीमती श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर अपने साथियों, समाज जनों एवम इष्ट मित्रों से आह्वान किया कि जन्मदिन पर होने वाली फिजूल खर्ची न करते हुए व्यक्ति को राष्ट्र हित, समाज हित एवं परमार्थ के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए।
You may also like
कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर में लाठी लेकर सड़क पर बैठ गईं महिलाएं
Share मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार के दिन नशे के खिलाफ महिलाओं ने हल्ला बोल दिया। इलाके में खुली शराब की दुकान एक साल के बाद भी नहीं हटने पर महिलाओं ने सड़कों में उतरकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मंत्री कैलाश...
3 min read
ढोल नगाड़ों के साथ घर सील करने पहुंचे इंदौर नगर निगम के अधिकारी
Share इंदौरः आमतौर पर ढोल-नगाड़ों का इस्तेमाल शादियों या खुशी के अवसरों पर होता है। लेकिन, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक दिलचस्प मामला सामने आया। यहां ढोल नगाड़ों का उपयोग बकाया टैक्स वसूली के लिए किया गया। दरअसल, नगर...
2 min read
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर कर्ज ले रही 5 हजार करोड़
Share मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। ये लोन 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया जाएगा। सरकार लोन की ये राशि दो अलग-अलग कर्ज के रूप में लेगी...
2 min read