उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
लखनऊ, 24 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के तत्वावधान में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2021) का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन किया जा रहा है। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा 28 अक्टूबर, वृहस्पतिवार को अपरान्हः 4.00 बजे बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में श्रीलंका, नेपाल, आस्ट्रेलिया, मॉरीशस, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों, उनके शिक्षकों व गणमान्य वक्ताओं के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन छात्रों में नेतृत्व एवं प्रबन्धन की क्षमता विकसित करने का एक प्रयास है जिसके माध्यम से देश-विदेश के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपना कौशल दिखाने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा।
विभिन्न देशों के छात्र इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करेंगे जिनमें बी-प्लान (सृजनात्मक बिजनेस प्लान), बिग फाइट (भाषण), फिनटून्स (फाइनेन्शियल कार्टून), साउण्ड ऑफ साइलेन्स (कोरियोग्राफी), इन्टरप्रिन्योर एक्सप्रेशन्स (भाषण) एवं एड-गुरू (एडवर्टीजमेन्ट) आदि प्रमुख हैं। प्रतियोगिताओं के अलावा प्रबुद्ध हस्तियों के सारगर्भित अभिभाषण भी इस सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण होगा, जिसके माध्यम से देश-विदेश के छात्र मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इन प्रख्यात हस्तियों में सुश्री कविता पाठक, डायरेक्टर, जयपुरिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल, पूर्व वाइस-चांसलर, आगरा यूनिवर्सिटी एवं प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रेसीडेन्ट, सी.एम.एस. एवं चेयर ऑफ एजूकेशन इकोनॉमिक्स एण्ड इण्टरनेशनल डेवलपमेन्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा विभिन्न मैनेजमेन्ट एक्सपर्ट एवं एन.जी.ओ. के प्रमुख भी ऑनलाइन उपस्थिति से सम्मेलन की गरिमा को बढ़ायेंगे एवं छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन विश्व के विभिन्न देशों के छात्रों को अपने विचारों को साझा करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान-विज्ञान के प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध करायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन देश-विदेश के छात्रों को नये विचारों एवं ज्ञान से परिपूर्ण करने के साथ ही उनमें नेतृत्व एवं प्रबन्धन की क्षमता विकसित करने में मददगार साबित होगा।