इंदौर जिले के नगर देपालपुर के पूर्व लगने वाली पंचायत ग्राम बडोली होज के नजदीक ग्रामीणों के जानकारी देने पर सरपंच प्रतिनिधि वासुदेव परमार द्वारा शिकायत की गई थी कि यहां पर खुले रूप से तेल के आगमन और कई नामी कंपनियों का ब्रांड लगाकर रिफाइनरी तेल सप्लाई किया जाता हैl उक्त शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, तहसीलदार की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां पाया गया कि समृद्धि , कीर्ति और जाएका जेसी नामी कंपनियों की पैकिंग समृद्धि कृति और जाएगा नाम से राठौर फर्म द्वारा माल सप्लाई किया जा रहा था। जांच उपरांत उक्त जगह से संबंधित दस्तावेज और माल के पैकिंग व उसके सप्लाई से संबंधित दस्तावेजों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा ।
You may also like
*मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का खेल तो नहीं यूनियन कार्बाइड का ज़हरीला कचरा ?*
Share यूनियन कार्बाइड का ज़हरीला कचरा आख़िर इंदौर के समीप पीथमपुर पहुँचा ही दिया गया। सरकार के सूत्र बताते हैं कि डॉक्टरों, विशेषज्ञों, सामाजिक संगठनों से लेकर स्थानीय नागरिकों और पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के विरोध...
5 min read
ख़ुडेल तहसीलदार का कमाल नोटिस पर नोटिस!
Share नामांतरण के मामले में इंदौर के पटवारी तहसीलदार की हालत किसी से छुपी नहीं है नामांतरण ,बटांकन के नाम पर लाखो रुपये वसूले जा रहे है ! ख़ुडेल की तहसीलदार का कमाल देखिये रजिस्ट्री के बाद नामांतरण पर आपत्ति आई तो...
1 min read
यूका पर जीओएम की रिपोर्ट में है कि शिवराज ने किया था मना, बोर्ड रिपोर्ट में रामकी हुआ था फेल!
Share इंदौर इंदौर पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे के रामकी संयंत्र में निष्पादन को लेकर बवाल मचा हुआ है। सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार दो दिन चले हंगामे के बाद बैकफुट पर है। लेकिन इस मामले में अधिकारियों ने कम फजीहत नहीं...
4 min read