अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इस शेयर से निवेशक हुए मालामाल, सालभर में 1 लाख बन गए 20.53 लाख

Share

नई दिल्ली. शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बाजार का शानदार प्रदर्शन है. पिछले एक साल के दौरान कई छोटे और मध्यम कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. स्माॅल कैप (Small Cap) और मिड कैप शेयरों ने निवेशकों को कम समय में बेहतर रिटर्न दिया है.

आज हम आपको ऐसे स्टाॅक के बारे में बता रहे हैं जिसने सिर्फ 12 महीने यानी कि सालभर में ही निवेशकों के 1 लाख की रकम को 20.53 लाख रुपये में बदल दिया. हम बात कर रहे हैं- माइक्रोकैप शेयर आदिनाथ टेक्सटाइल्स लिमिटेड की. जी हां..आदिनाथ टेक्सटाइल्स के स्टॉक ने एक साल में शेयरधारकों को 1,953% रिटर्न दिया है.

आदिनाथ टेक्सटाइल्स शेयर प्राइस हिस्ट्री
Adinath Textiles की शेयर प्राइस पिछले साल 25 अगस्त, 2020 को 1.55 रुपये था. वहीं, इस साल 25 अगस्त 2021 को BSE पर इस शेयर की कीमत बढ़कर 31.83 रुपये के आॅल टाइम हाई पर पहुंच गया. यानी कि 12 महीने पहले आदिनाथ टेक्सटाइल्स स्टॉक में निवेश की गई एक लाख रुपये की राशि आज 20.53 लाख रुपये हो जाती है. इस दौरान सेंसेक्स पर यह स्टाॅक 44.38 फीसदी चढ़ा है.

शेयर 5% बढ़कर 33.42 रुपये पर बंद हुआ
शेयर ने 25 अगस्त को 31.83 रुपये के नए उच्च स्तर को छुआ, जो पिछले 30.32 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 4.98% बढ़ गया. 26 अगस्त को BSE पर यह शेयर 5% बढ़कर 33.42 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 21 दिनों में शेयर में 176.54% की तेजी आई है. शेयर आज 4.98% की बढ़त के साथ खुला. आदिनाथ टेक्सटाइल्स का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक है. इस साल की शुरुआत से स्टॉक में 1,761% की तेजी आई है.

जानिए कंपनी की वित्तीय स्थिति
जून तिमाही में लाभ 0.23 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 0.05 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 360% की वृद्धि है. मजबूत तिमाही आय के बावजूद, निवेशकों को फर्म के स्टॉक पर विचार करते समय बहुत सतर्क रहना चाहिए, जिसने पिछले एक साल में अभी तक बिक्री नहीं की है. मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में फर्म का शुद्ध लाभ 557.14% बढ़कर 0.32 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 0.07 करोड़ रुपये था.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें