अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ है एटली की ‘थेरी’का रीमेक?

Share

वरुण धवन की फिल्‍म ‘बेबी जॉन’ चर्चा में है। इस फिल्‍म को साल 2024 का सबसे बड़ा एक्‍शन एंटरटेनर बताया जा रहा है। सोमवार को फिल्‍म के टाइटल और रिलीज डेट की घोषणा की गई। इसके साथ ही फिल्‍म में वरुण धवन के खूंखार अवतार की झलक भी देखने को मिली। इस फिल्‍म को पहले VD18 यानी वरुण की 18वीं फिल्‍म के नाम से प्रमोट किया जा रहा था। फिल्‍म की चर्चा की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि इसे ‘जवान’ के डायरेक्‍टर एटली प्रोड्यूस और प्रजेंटकर रहे हैं। जाहिर तौर पर ऐसे में फिल्‍म से उम्‍मीदें बढ़ जाती हैं। लेकिन इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘बेबी जॉन’ यानी कि VD18 असल में एटली की ही साल 2016 में रिलीज सुपरहिट फिल्‍म ‘थेरी’ का रीमेक है, जो खुद मण‍िरत्‍नम की ‘क्षत्रिय’ से प्रेरित थी।

‘थेरी’ एटली की दूसरी फिल्‍म थी। इससे पहले उन्‍होंने 2013 में ‘राजा रानी’ से बतौर राइटर-डायरेक्‍टर डेब्‍यू किया था। ‘थेरी’ में थलपति व‍िजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्‍सन लीड रोल में हैं। एटली की बाकी फिल्‍मों की तरह ही इस फिल्‍म की कहानी में भी कई परतें हैं। कहानी एक पिता की है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्‍म में थलपति विजय के तीन अलग-अलग अवतार नजर आते हैं।

‘थेरी’ की तरह ‘बेबी जॉन’ में भी एक हीरो और दो हीरोइन

जहां तक ‘बेबी जॉन’ की बात है, तो इस फिल्‍म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्‍बी हैं। बिल्‍कुल ‘थेरी’ की तरह एक हीरो और दो हीरोइन। इस फिल्‍म को जहां एटली अपनी पत्‍नी प्रिया एटली के साथ प्रजेंट और प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं इसके डायरेक्‍टर ए. कालीस्वरन हैं। यह फिल्‍म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगी। फिल्‍म के टाइटल की घोषणा करते हुए जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ वरुण धवन हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वह इसमें सिंघासन पर एक परिंदे को हाथ में पकड़े बैठे हुए हैं और खूंखार लग रहे हैं, जबकि अगले ही पल गोलियां चला रहे हैं। आगे पढ़‍िए, एटली की फिल्‍म ‘थेरी’ की कहानी-

एटली की फिल्‍म ‘थेरी’ की कहानी

‘थेरी’ की कहानी में जोसेफ कुरुविला है, जिसे हिंसा पसंद नहीं है। वह केरल में एक बेकरी चलाता है और अपनी पांच साल की बेटी निवेदिता ‘निवी’ के साथ शांति और सुकनू की जिंदगी जी रहा है। जोसेफ की दोस्‍ती जल्द ही निवी की टीजर एनी से होती है। एनी को जोसेफ पर क्रश है। इस बीच कुछ गुंडे निवी को मारने की कोश‍िश करते हैं। जोसेफ की उनसे हाथापाई हो जाती है। एनी को पता चला कि जोसेफ असल में डीसीपी विजय कुमार है। इसके बाद जोसेफ अपनी बीती जिंदगी के बारे में एनी को बताता है।

बीता हुआ कल: कहानी चेन्नई पहुंचती है, जहां DCP विजय की मुलाकात एक बूढ़े व्यक्ति से होती है। वह अपनी लापता बेटी राजी को ढूंढने के लिए शिकायत लेकर आता है। विजय को पता चला कि उस लड़की का रेप हुआ है और उसकी हत्‍या कर दी गई है। यह जांच विजय को मंत्री वनमामलाई के बेटे अश्विन तक ले जाती है। विजय, अश्विन को गिरफ्तार करने के लिए वनमामलाई के घर जाता है, लेकिन वनमामलाई और पुलिस कमिश्‍नर सिबी चक्रवर्ती उसे बताते हैं कि अश्विन तीन दिनों से लापता है। विजय को अश्विन को ढूंढने का काम सौंपा जाता है। विजय ना सिर्फ अश्विन को ढूंढता है, बल्‍क‍ि उसे मार देता है। अब वनमामलाई को विजय से बदला लेना है

इस बीच, विजय की मुलाकात मिथरा नाम की एक मेडिकल स्‍टूडेंट से होती है। दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगते हैं। जब विजय शादी करने के विचार से मिथरा के परिवार से मिलता है, तभी वनमामलाई का भाई रत्नम कुछ गुंडों को भेजता है। इस घटना से मिथरा को चोट पहुंचती है और वह विजय से पुलिस की नौकरी छोड़ने के लिए कहती है। विजय किसी तरह मिथरा को समझाता है और दोनों शादी कर लेते हैं। दोनों की बेटी निवी है, जिसके साथ परिवार खुशहाल जीवन जीता है। लेकिन दीपावली की रात, वनमामलाई, रत्नम और उनके गुर्गे इंस्पेक्टर करिकालन प्‍लान बनाकर विजय के घर में घुस जाते हैं। वह विजय की मां और मिथरा को मार देते हैं। निवी को डुबोकर मारने की कोश‍िश करते हैं। लेकिन किसी तरह मिथरा बेटी को बचा लेती है। वह मरते-मरते विजय से कसम लेती है कि वह पुलिस की नौकरी छोड़ देगा।

व‍िजय का आज: फिल्‍म की कहानी फिर से वर्तमान में लौटती है। निवी स्कूल ट्रिप पर जा रही है। वनमामलाई को पता चल जाता है कि विजय और निवी जिंदा हैं। वह स्कूल बस की दुर्घटना की साजिश रचता है। हालांकि, एनी और कुछ लोकल लोग बच्‍चों की जान बचा लेते हैं। लेकिन जैसे ही विजय को पता चलता है कि इसके पीछे वनमामलाई का हाथ है, वह बदले की आग में झुलसने लगता है। विजय चेन्नई लौटता है और करिकालन को मार देता है। गणेशन नाम का एक कांस्टेबल यह देख लेता है और यह बात फैला देता है कि विजय फिर से भूत बनकर आ गया है।

इसके बाद कहानी में क्‍या होता है, इसके लिए आपको यह फिल्‍म देखनी होगी। वैसे, इसमें कोई दोराय नहीं है कि एटली की लिखी इस कहानी में एक्‍शन, इमोशन और सस्‍पेंस का तगड़ा डोज है। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि यदि वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ इसी फिल्‍म का रीमेक है तो वह बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍या धमाल मचाते हैं। वैसे, जानकारी के लिए बात दें कि 2016 में रिलीज ‘थेरी’ का बजट 75 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्‍स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अध‍िक का नेट कलेक्‍शन किया था।

Rudransh Mantri

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें