अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ईशा शरवानी का खुलासा,सुपरस्टार ने काम के बदले रखी थी शर्त,’मेरे साथ सोना होगा…

Share

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में अभिनेत्रियां अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहार और फिल्म मेकर्स, प्रोड्यूसर या फिर स्टार्स द्वारा मांगे जाने वाले अनैतिक फेवर पर भी खुलकर बात कर करने लगी हैं। पिछले दिनों कई अभिनेत्रियों ने कास्टिंग काउच पर खुलकर चर्चा की। इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। विवेक ऑबेरॉय की फिल्म ‘किसना’ की अभिनेत्री ईशा शरवानी तो आपको याद ही होंगी। ईशा अब फिल्मी दुनिया से दूर डांसिंग में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह आखिरी बार इरफान खान की ‘करीब-करीब सिंगल’ में नजर आई थीं। इसके बाद अभिनेत्री पिछले कई सालों में किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं। अब ईशा शरवानी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

ईशा शरवानी का शॉकिंग खुलासा

ईशा शरवानी ने बताया कि फिल्म के बदले एक सुपरस्टार ने उन्हें अपने साथ सोने को कहा था, जिसके बाद उन्हें अपनी जान का भी खतरा महसूस हुआ। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में ईशा शरवानी ने बताया कि कैसे एक हीरो ने उनके सामने काम के बदले अपने साथ सोने की अजीब शर्त रखी थी, जिसके बाद वह काफी निराश हो गई थीं। ईशा ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक मेल एक्टर से ऐसी शर्त के बारे में सुनकर वह हैरान रह गई थीं और बेहद डर भी गई थीं।

सुपरस्टार की बात सुन डर गई थीं ईसा शरवानी

सिद्धार्थ कनन ने जब ईशा से पूछा कि उन्होंने इस स्टार की डिमांड पर कैसे रिएक्ट किया तो ईशा कहती हैं- ‘मैं बस वहां से धीरे से उठी और वहां से भाग गई। इसके बाद मैंने उन्हें कॉल किया और मना कर दिया। मैं फिजीकली हर्ट नहीं होना चाहती थी। ऐसा कभी हुआ भी नहीं। मेरे मन में तब बस यही बात चल रही थी कि उठो और भागो।’ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें डायरेक्टली मना करना उनके बस की बात नहीं थी, क्योंकि वह उस समय उन्हें निराश नहीं करना चाहती थीं। क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि अगर वह उन्हें निराश कर देंगी तो कैसी परिस्थितियां आ जाएं।

कैसे मिली किसना?

ईशा शरवानी ने इस दौरान ‘किसना’ फिल्म का भी जिक्र किया और बताया कि ये फिल्म उन्हें कैसे मिली। ईशा ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं सेट पर अपनी मां दीक्षा सेठ के लिए डीवीडी प्ले करने गई थी। तभी सुभाष घई की नजर मुझ पर पड़ी, जो किसना डायरेक्टर कर रहे थे।’ ईशा की डांसिंग स्किल्स से सुभाष घई इंप्रेस हो गए और उन्हें लीड रोल दे दिया। ईशा आज भले ही फिल्मी दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन काम वह लगातार कर रही हैं। ईशा केरल में अपनी मां दीक्षा सेठ डांस एकेडमी में लीड डांसर हैं।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें