‘खलनायक’, ‘परदेस’, ‘ताल’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’ जैसी तमाम शानदार फिल्में बना चुके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सुभाष घई का एक इंटरव्यू सामने आया है। इसमें वह साल 1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे उन्होंने ही बनाया था और इसमें जैकी श्रॉफ को कास्ट किया था। डायरेक्टर ने बताया कि इसमें उन्होंने एक्टर को लॉन्च किया था। वह उनकी डेब्यू मूवी थी। हालांकि उन्होंने ये रिस्क क्यों लिया, किसी नामी चेहरे को कास्ट क्यों नहीं किया, इसका खुलासा किया है।
सुभाष घई ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में सुभाष घई ने बताया कि उन्हें उनके दोस्त अशोक खन्ना ने जैकी श्रॉफ से मिलवाया था। ‘वो मेरे घर में लेकर आया। कहा कि मॉडल टाइप का लड़का है। मिल लो। मैंने कहा ठीक है। मैंने जैकी को पूछा कि डांस आता है? तो उसने कहा नहीं। मैंने कहा गाना आता है? तो उसने कहा नहीं। एक्टिंग आती है? नहीं। सीधे बोला उसने। मुझे एक ये चीज पसंद आ गई। दूसरी ये कि मुझे उसके चेहरे पर वो इंटेंसिटी नजर आई, एक इंटेंसिटी होती है ना जिंदगी की.. थपेड़े खाए हुए जो लोग होते हैं, उनकी आखों में एक अलग दर्द होता है। वो फेस चाहिए था मुझको।
‘सुभाष घई ने रिकॉर्ड किया वीडियो
सुभाष घई ने आगे बताया, ‘मैंने एक छोटा सा वीडियो कैमरा लिया और उसे एक डायलॉग दिया। मैंने उनसे डायलॉग सीखने और घर पर ही बोलने को कहा। लेकिन उन्होंने कहा, मैं ये डायलॉग नहीं बोल पाऊंगा। मैंने कहा, यह डायलॉग मत बोलो, चलो बातें करते हैं। मैंने उससे बात करनी शुरू की और पूछा- तुम कहाँ रहते हो.. तुम्हारे पापा, मम्मी और भाई क्या करते हैं? उसने मुझे अपनी कहानी बताई कि कैसे उसका भाई किसी को बचाते समय समुद्र में डूब गया था। ये बताते ही वह सीरियस हो गया और उसकी आंखों में आंसू आ गए थे।
‘जैकी श्रॉफ को बनाया ‘हीरो’
सुभाष घई ने इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मैंने सब कुछ रिकॉर्ड किया और रात में अपने राइटर्स को 20 मिनट की रिकॉर्डिंग दिखाई। सभी ने उसको पसंद किया। दूसरे दिन मैंने उसको बुलाया। वो आया और मैंने कहा कि ये कहानी है और तुम मेरे हीरो हो पिक्चर के। तो वो शॉक्ड हो गया। बोला कि सर मेरे को एक्टिंग… मैंने कहा मुझे मालुम है कि नहीं आती है। पर तुम कर लोगे। ये उसका कॉन्फिडेंस था क्योंकि वो एक ईमानदार इंसान था।’
मिनाक्षी के साथ बनी जैकी श्रॉफ की जोड़ी
सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने अभिनय किया था और मुख्य भूमिका में जैकी की पहली फिल्म थी। डायरेक्टर ने बताया कि ‘विधाता और कर्ज के बाद मैंने नए चेहरों के साथ एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा। मैंने हीरो के लिए एक कहानी लिखी और एक नए लड़के और लड़की की तलाश शुरू कर दी थी। और फिर जैकी से मुलाकात हुई और उनको साइन कर लिया।’