एस पी मित्तल ,अजमेर
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के चुनाव में अजमेर के मूल निवासी अर्पित काबरा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। मात्र 33 वर्ष के अर्पित काबरा अगले वर्ष काउंसिल के अध्यक्ष भी बन जाएंगे। काउंसिल के सदस्यों के चुनाव तीन वर्ष में एक बार होते हैं। गत बार भी काउंसिल में अर्पित सचिव बने और इस बार अध्यक्ष बनेंगे। वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल में 1 लाख 25 हजार चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्य है। चुनाव में अर्पित को सबसे ज्यादा मत प्राप्त हुए। किसी भी चुनाव में जातिगत मतों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चूंकि काउंसिल की कार्यकारिणी के चुनाव में माहेश्वरी समाज के चार उम्मीदवार मैदान में थे, इसलिए माहेश्वरी वोटों में विभाजन की आशंका थी, लेकिन अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज से जुड़े और अर्पित के चाचा सुभाष काबरा ने अर्पित के समर्थन में माहेश्वरी समाज के मतों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अर्पित के पिता जगदीश काबरा अपने पुत्र की सफलता पर गदगद हैं। जगदीश काबरा भी मुंबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट की बड़ी फर्म का संचालन करते हैं। काबरा ने बताया कि इस ऐतिहासिक जीत को काबरा परिवार श्याम बाबा को समर्पित करने के लिए मुंबई से अजमेर आया है। इसके लिए अजमेर के बीके कौल नगर स्थित महेश वाटिका में 13 फरवरी की श्याम को श्याम भजन संध्या रखी गई है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार अजमेर जिले के श्रीनगर का मूल निवासी है। परिवार की सफलता में बहन गीता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सुभाष काबरा ने बताया कि उनका परिवार बहुत गरीब रहा। श्रीनगर से अजमेर शहर में साइकिल पर पापड़ बेचने का काम भी उनके परिवार के सदस्यों ने किया है। लेकिन अब उनका परिवार न केवल समृद्ध है बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मोबाइल नंबर 9322337842 तथा 9829071696 पर जगदीश काबरा और सुभाष काबरा को बधाई दी जा सकती है।