इंदौर। पंजाब में किसान नेताओं की गिरफ्तारी और दमन के खिलाफ आज देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठनों ने प्रतिरोध दिवस मनाया । इस अवसर पर इंदौर में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठन किसान संघर्ष समिति, अखिल भारतीय किसान सभा ,अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन और किसान मजदूर सेना ने संयुक्त रूप से संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर पंजाब सरकार और भाजपा सरकार द्वारा पंजाब में किसानों की गिरफ्तारियां और दमन करने पर अपना रोष जाहिर किया ।प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री ,बबलू जाधव, अरुण चौहान ,सोनू शर्मा, चंदन सिंह बड़वाया ,प्रमोद नामदेव आदि ने किया।

संभाग आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से पंजाब सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर किसानों की जायज मांगों के लिए चल रहे संघर्ष के खिलाफ पुलिस के जरिए दमन अभियान चला रही है। पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ में 5 मार्च से किये जाने वाले सात दिवसीय धरने को तारपीडो कर पूरे प्रदेश को खुली जेल में तब्दील कर दिया गया। 19 मार्च को केंद्र सरकार के मंत्रियों से बातचीत कर लौट रहे किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। शंभू और खनौरी में बुलडोजर चलाकर किसानों के धरना स्थलों से जबरन उठा दिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित किसानों के उपकरण तोड़ दिए गए। राज्य में पुलिस राज स्थापित कर जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद लोगों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करना इसके प्रमाण हैं।
ऐसी परिस्थितियों में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठन एवं विभिन्न लोकतांत्रिक न्यायप्रिय जनसंगठन द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है ।
ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस द्वारा किया जा रहा अंधाधुंध बल प्रयोग बंद किया जाए तथा जनता के संघर्ष के लोकतांत्रिक अधिकार को बहाल किया जाए। गिरफ्तार या जेल में बंद सभी किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए। सभी फर्जी मुकदमें रद्द किये जाए। किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित सभी उपकरण वापस किये जाए। क्षतिग्रस्त या चोरी हुए सामान की भरपाई पंजाब सरकार द्वारा की जाए।
एक अन्य ज्ञापन में गत दिनों चौईथराम मंडी में किसान को मारे गए चाकू के बाद संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विरोध स्वरूप आयोजित प्रदर्शन को लेकरभ्रष्ट मंडी अधिकारियों द्वारा राजेंद्र नगर थाने में किसान नेताओं रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव व शैलेंद्र पटेल के खिलाफ दर्ज कराई गई झूठी एफआईआर वापस लिए जाने की मांग की गई ।
Add comment