भोपाल: कमलनाथ कांग्रेस में ही रहेंगे। यह दावा किया है एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने। रविवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी कमलनाथ जी से फोन में बात हुई है वह कांग्रेस में ही रहेंगे और पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की बातें केवल मीडिया का भ्रम है। जीतू पटवारी ने कहा कि यह बातें मैं उनके हवाले से ही कह रहा हूं। हालांकि कमलनाथ ने मीडिया के सामने आकर इस पूरे मामले में कोई सफाई नहीं दी है। बता दें कि शनिवार को कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली गए थे।इसी बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि कमलनाथ ने साफ किया है कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।
कमलनाथ के दिल्ली पहुंचते ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि अब इस पूरे मामले में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। जीतू पटवारी के साथ-साथ कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने भी कहा कि कमलनाथ कांग्रेस में हैं और उसी पार्टी में रहेंगे। सज्जन सिंह वर्मा ने यह बातें कमलनाथ से दिल्ली में मुलाकात के बाद कही हैं।
जीतू पटवारी ने कहा- “अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है, उन्होंने कहा कि जीतू मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं ये भ्रम है। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है। हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे। ये उनकी खुद की भावना है जो उन्होंने मुझसे कहा है।”
जीतू पटवारी ने कहा- “भारतीय जनता पार्टी मीडिया का दुरूपयोग कर किसी भी राजनेता की छवि खराब करने और उसकी अपने दल के प्रति प्रतिबद्धता पर संदेह पैदा करने का षड्यंत्र रचती रही है। मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है, कमलनाथ जी ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में चल रही खबरें निराधार और षड्यंत्र का हिस्सा हैं। कमलनाथ जी ने कहा है कि मैं हमेशा कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगा।”
जीतू पटवारी ने कहा कि- गांधी परिवार के साथ कमलनाथ जी के प्रगाढ़ रिश्ते हैं। ये रिश्ते परिस्थितियों के साथ बदलने वाले नहीं हैं। कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ जिये हैं और जियेंगे ऐसी भावना उन्होंने व्यक्त की है। कमलनाथ के सामने आकर सफाई देने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि जब सही समय आएगा तो वह खुद सामने आकर यह बात कह देंगे।
दरअसल, कमलनाथ के कई करीबी नेताओं ने दावा किया था कि उपेक्षा के कारण कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस के खास नेताओं के साथ बैठक की थी उसके बाद अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द करके वह दिल्ली रवाना हो गए थे। उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी दिल्ली पहुंचे थे।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं वह कांग्रेस में ही रहेंगे। सज्जन सिंह वर्मा रविवार को कमलनाथ के समर्थन के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते में बताया कि कमलनाथ आज भी कांग्रेस में कल भी रहेंगे परसों की नहीं कह सकते हैं।
क्या कहा सज्जन सिंह वर्मा ने
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- “जब मैं कमलनाथ से मिलने गया था वह चार्ट लेकर बैठे हुए थे कि टिकटें मध्य प्रदेश में कैसे बंटेंगी। जातिगत समीकण क्या होंगे। किसको कहां से लोकसभा का टिकट दिया जाये। सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि उनसे कमलनाथ ने कहा, “मेरा ध्यान इस पर है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस को मजबूत कैसे करूं, अभी मेरा इस तरह का कोई विचार ही नहीं है, न मैंने किसी से इस तरह की चर्चा की। ये सब मीडिया वाले चर्चा कर रहे हैं वही जवाब दें। मैंने तो मीडिया को आज तक नहीं कहा कि मैं कहां जा रहा हूं और कहां नहीं जा रहा हूं।”
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर होगा फोकस
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- “राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में आने वाली है। दो जगह सभाएं हैं, दतिया और ग्वालियर में सभा होगी। मुझे इनका इंचार्ज बनाया गया है। वहीं, इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि कमलनाथ जितने वरिष्ठ नेता हैं, इंडिया में शायद उनके बराबर सीनियर कोई नहीं है। वर्षों से नेहरू और गांधी परिवार के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं। अभी उनकी राहुल गांधी से बात भी हुई है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज कमलनाथ कांग्रेस में हैं, कल थे और कल रहेंगे। अब परसों का मुझे नहीं पता।
बीजेपी में शामिल होने की हैं अटकलें
कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कमलनाथ शनिवार को अपने बेटे के साथ दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद यह अटकलें तेज हो गईं थी कि कमलनाथ एक दो दिन में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।