अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

तिहाड़ से बाहर ,अब केजरीवाल की दहाड़ 

Share

–सुसंस्कृति परिहार 

10 मई को अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना देर किए अपना प्रचार अभियान जारी कर दिया है उनके पास सिर्फ बीस दिन हैं और आमचुनाव भी अपने शबाब पर है। चुनावी फिज़ा जिस तेजी से बदल रही है उसमें मोदी सरकार से बुरी तरह चोट खाए केजरीवाल का रौद्र रूप और दहाड़ ने पूरे देश का ध्यान आकृष्ट किया है। राहुल गांधी के बाद अब केजरीवाल को सुनने की होड़ बढ़ चली है।

आज उन्होंने जिस तरह के तीखे तेवर प्रेस कांफ्रेंस में दिखाए उसने मोदी की रही सही ज़मीन में भूचाल ला दिया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी औऱ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी तानाशाही चला रहे हैं. उन्होने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं लेकिन देश के सबसे बड़े चोर उचक्कों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। उन्होंने ऐसे लोगों के सारे ईडी-सीबीआई के मामले खत्म कर दिए। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो हम से सीखिए। 

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी देश को वेबकूफ ना समझें। केजरीवाल को गिरफ्तार करके पीएम ने मैसेज दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी कर सकता हूं। पीएम मोदी द्वारा एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया गया है। देश को ये समझने की जरूरत है। पीएम मोदी देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। वो वन नेशन, वन लीडर चाहते हैं। उन्होंने अपनी  पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे जैसे जनप्रिय नेताओं को ठिकाने लगा दिया है।अब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने की तैयारी में है। विपक्षी उभरते नेता तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन को भी परेशान किया जा रहा है।एक और महत्वपूर्ण बात केजरीवाल ने कही है कि मोदी यदि जीतते हैं मोदी नहीं अमित शाह पीएम होंगे। मोदीजी जी सितम्बर में 75वर्ष के होजाएंगे और उनके ही नियमानुसार उन्हें रिटायर होना होगा।कुल मिलाकर उनकी मंशा देश को एक आदतन अपराधी तड़ीपार को सौंपने की नज़र आती है।तब मोदी की गारंटी का क्या होगा?

केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं कि इस देश को बचा लो। इस तानाशाही से देश को बचा लो। मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं और इस लड़ाई में मुझे आपका साथ चाहिए। केजरीवाल की इतने अल्प समय के लिए रिहाई ने जनता पर जादू कर दिया है। उन्हें पूरा यकीं है कि मोदी सरकार जा रही है क्योंकि उनके उत्तर भारत के दो गढ़ उत्तर प्रदेश और बिहार पूरी तरह इंडिया गठबंधन के पास जा रहे हैं दक्षिण में भी सफाया हो रहा है। दिल्ली हिल चुकी है। कश्मीर में भाजपा खड़े होने की स्थिति में नहीं है। पूर्व पश्चिम भारत भी हिचकोले ले रहा है।ऐसी स्थिति में केजरीवाल के प्रकट हो जाने से भाजपा धर्मसंकट में फंस चुकी है।

लगता है इस बार शंकराचार्यों के शाप से मोदीजी को रामजी ही हराएंगे।ठीक वैसे जैसे कर्नाटक में रामभक्त हनुमान ने इन्हें पराजित किया था। ज्योतिष के मुताबिक भी भाजपा की बुरी फजीहत होने वाली है संघ और भाजपा के प्रतिरोध में अकेले खड़े राहुल गांधी की ताकत इंडिया गठबंधन ने बहुत बढ़ा दी है जिसमें अब केजरीवाल का आना सोने में सुहागा है इससे वन नेशन और वन पीएम का ख़्वाब चकनाचूर होगा।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें