अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जानिए हनुमान के 10 प्राचीन मंदिरों के बारे में, जहां होती है हर इच्छा पूरी

Share

 हनुमान जयंती इस कल मनाई जानी है। हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास (हिन्दू माह) की पूर्णिमा को मनाई जाती है, हालांकि कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक मास (हिन्दू माह) के कृष्णपक्ष के चौदवें दिन भी मनाई जाती है।  इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा 16 अप्रैल, शनिवार को है।  आइए इसी मौके पर जानते हैं भारत के उन प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बारे में, जहां मान्यता है कि दर्शन करने से हो जाती है हर हर मनोकामना पूरी।

Hanuman Jayanti 2022: जानिए हनुमान के 10 प्राचीन मंदिरों के बारे में, जहां होती है हर इच्छा पूरी

1- अयोध्या में हनुमान मंदिर

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर एक ऊंची पहाड़ी की चोटी पर सरयू नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। यहां स्थापित हनुमान प्रतिमा 6 इंच लंबी है, जो हमेशा मालाओं से सुशोभित रहती है।

2- मेंहदीपुर बालाजी मंदिर, राजस्थान

भगवान हनुमान का यह बहुत प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर में स्थित है। यह मंदिर भूत-प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए प्रसिद्ध है।

3- संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी

संकट मोचन हनुमान मंदिर हिन्दू भगवान हनुमान के पवित्र मंदिरों में से एक हैं। यह वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित है। यह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कॆ नजदीक दुर्गा मंदिर और नए विश्वनाथ मंदिर के रास्ते में स्थित हैं। माना जाता हैं कि इस मंदिर की स्थापना वही हुईं हैं जहां महाकवि तुलसीदास को पहली बार हनुमान का स्वप्न आया था। संकट मोचन मंदिर की स्थापना कवि तुलसीदास ने की थी।

4- राजस्थान में सालासर हनुमान मंदिर

सालासर बालाजी भगवान हनुमान के भक्तों के लिए एक धार्मिक स्थल है। यहां मंदिर में दाढ़ी और मूंछ वाली हनुमान जी की एक मूर्ति है। यह राजस्थान के चुरू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 668 पर स्थित है। वर्ष भर में असंख्य भारतीय भक्त दर्शन के लिए सालासर धाम जाते हैं।

5- जामनगर में श्री हनुमान मंदिर

गुजरात राज्‍य के जामनगर में जामनगर में रणमल झील के दक्षिण पूर्व में हनुमान जी का एक चमत्‍कारी मंदिर है। जिसे बाल हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है।  इस मंदिर की स्‍थापना सन् 1540 में जामनगर की स्थापना के साथ ही हुई थी। यहां 1964 से लगातार राम धुनी गाई जा रही है और इसी वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

6- पटना में महावीर मंदिर

भगवान हनुमान को समर्पित सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक, प्रसिद्ध महावीर मंदिर बिहार के महानगरीय शहर पटना में स्थित है। पूरे उत्तर भारत में दूसरे सबसे अधिक देखे जाने वाले मंदिरों के रूप में माना जाता है। महावीर हनमन मंदिर का प्रशासन श्री महावीर स्थान न्यास समिति द्वारा किया जाता है।


7- हनुमान धारा, चित्रकूट

हनुमान धारा चित्रकूट में स्थित एक प्राचीन और धार्मिक स्थल है। हनुमान धारा पर आपको हनुमान जी का मंदिर देखने के लिए मिलता है, जो ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको सीढ़ियां चढ़ने पड़ती है। बता दें, चित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोस्थली है। पूरी दुनिया में धर्म और आस्था की नगरी चित्रकूट का खास महत्व है।


8- शिमला में जाखू मंदिर

जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में “जाखू” पहाड़ी पर स्थित हनुमान का एक मंदिर है।  इस मंदिर की पौराणिक कहानी रामायण से जुडी हुई है। कहते है की भगवान श्री राम के छोटे भ्राता लक्ष्मण को पुनर्जीवित करने के लिए, जब हनुमान जी संजीवनी बूटी खोजने के लिए पहाड़ो की तरफ जा रहे थे तो इस स्थान पर उन्होंने रुक कर आराम किया था।

9- हनुमान मंदिर, दिल्ली

दिल्ली के कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर दिल्ली में महाभारत के दिनों के पांच मंदिरों में से एक है। मंदिर में भगवान हनुमान की एक स्वयं प्रकट मूर्ति है और श्री हनुमान जी महाराज के रूप में पूजा की जाती है।

10- नमक्कल अंजनेयर मंदिर, तमिलनाडु

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में पहाड़ियों के बीच मौजूद आंजनेयार मंदिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय और प्राचीन  हनुमान मंदिरों में से एक है। करीब 5 शताब्दी के दौरान बनाए गए इस मंदिर में भगवान हनुमान की 18 फीट ऊंची प्रतिमा हाथ जोड़े खड़ी है

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें