अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कृष्ण और मूसा आ. (moses)

Share

मोहम्मद इरफान आजम

श्री कृष्ण टीवी सीरियल देखना बचपन की याद ताज़ा कर देता है ! बाद में जब पैग़म्बर हज़रत मूसा आ (Moses) के बारे में पढ़ा तो ऐसा लगा कहीं ऐसा तो नहीं इस्लाम जिसे मूसा अ कहा जाता है , वो भारत में श्रीकृष्ण हो गया ?

क्यूँकि जिस तरह दोनों का बचपन गुज़रा है बहुत समानता है ! आप जब श्रीकृष्ण और मूसा अ की जीवनी देखेंगे तो आपके मन में भी यही ख़्याल आएगा !

इस्लाम में लाखों पैग़म्बर हर सदी में आये , कुछ पैग़म्बरों के नाम किताबों में हैं बाक़ी के नहीं इसलिय इस्लामिक स्कॉलर ये संभावना जतलाते हैं की राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर हो सकते हैं पैग़म्बर रहे हों अपने समय के ! इसलिय उनकी बहुत सी शिक्षा इस्लाम से मिलती जुलती हैं, इसलिए किसी भी धर्म के देवी देवता का अपमान मना किया गया है !

हज़रत मूसा अ जो ईसा अ के पूर्वज हैं, जिनको यहूदी भी प्रोफेट मानते हैं, उनके बचपन मिस्र के राजा फिरऑन (फराओ) मारने की कोशिश की ! राजा को उसके ज्योतिषी ने बताया की फ़लाँ महीने में एक बच्चा पैदा होगा जो बड़ा हो कर तुम्हारा नाश कर देगा ! राजा उस महीने में पैदा होने वाले सभी नवजात बच्चों को क़त्ल करवाना शुरू किया !

जब हज़रत मूसा अ की माँ को ये बात पता चली तो उन्होंने डर से अपने बच्चे को एक सुनहरे संदूक में बंद कर के नील नदी में बहा दिया !

संदूक खुला हुआ था , बहते हुए राजा के महल के पीछे पहुँचा! राजा की बीवी आसिया जो नेक औरत थी उसने खिड़की से संदूक के प्यारे बच्चे को देखा, अपने ग़ुलामों को कह कर बच्चे को अपने पास रख लिया ! राजा की कोई औलाद नहीं थी , राजा भी बीवी की ज़िद के आगे झुक गया!

राजा जो बहुत ज़ालिम था लेकिन उसकी बीवी नेक थी ! बच्चे को भूख लगी तो रोने लगा बहुत कोशिश की लेकिन चुप नहीं हुआ ! अंत में एलान किया गया कोई है जो बच्चे को चुप करा दे इनाम मिलेगा ! 

बहुत सी दाई आयी ,बच्चे की अपनी माँ भी आयी और अपना दूध पिलाया बच्चा चुप हुआ ! इस तरह मूसा अ की माँ को दाई के रूप में रख लिया गया ! ये क़ुदरत का करिश्मा था जिसमे ज़ालिम राजा के महल में ही हज़रत मूसा अ की परवरिश शुरू हुई !

बड़े होने पे पूरे मिस्र को राजा के आतंक से मुक्त किया , राजा की मौत नील नदी में युद्ध के दौरान डूब कर हुई !

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें