अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

आपकी व्यूहरचना के कौशल की जय हो

Share

अंततः जीत गये आप
युद्ध भूमि में
अंत के बाद तक
आप ही थे
तब भी जब सारे योद्धा जा चुके थे
यह सोचकर कि युद्ध ख़त्म हुआ

आप घायल थे तो क्या
शेयर बाज़ार में आप गिर चुके थे तो क्या
रहे तो आप ही
वहां युद्ध के मैदान में
सब के जाने के बाद भी अंत तक
मर जाने का स्वांग रचते हुए

आपका जीतना तय था
वे झांसे में आ चुके थे
वे रोक नहीं सकते थे आपको जीतने से
उनके गोला बारूद सब खत्म हो चुके थे
एक रिपोर्ट तैयार करने में
एक फैसला लिखने में
और वे आपको मृत समझकर
लौट चुके थे
लेकिन यह आप ही थे
जो जानते थे कि ख़ुद को
विजयी मान कर लौट जाने से
युद्ध ख़त्म नहीं हो जाता
वहाँ अंत तक डटे रहना होता है
औंधे मुंह गिरे रहकर भी

हूक और चीत्कार के बीच
मानवता के इतिहास को कुचलते हुए
आप जिस तरह उठे
और सरके धीरे-धीरे
मंच की ओर
ऐसा कारनामा
कोई कुटिल योद्धा ही कर सकता था
और जबतक वे कुछ समझते
आपने लोकतंत्र की बखिया उधेड़ कर रख दी
अपनी रणनीति से

आपकी जय हो
आपकी व्यूहरचना के कौशल की
जय हो
वे आपसे लड़ते रहे
और लड़ते लड़ते सिमट गये
आपके छप्पन इंची सीने के इर्दगिर्द
जबकि इधर आपने पूरे देश को
प्रयोगशाला बना दिया
लाशें बिछा दी पूरे देश में
आग के हवाले कर दिया मणिपुर को
मेवात को
देखते देखते मुसलमानों के घर
चिन्हित कर लिये आप
बलात्कार से कोई गली अछूती नहीं रही
तब भी क्या कर पाए वो
न तो उनसे बुलडोजर रुक रहा है
और न वे
आपकी ट्रॉल आर्मी
की मक्कारी का सामना ही कर पा रहे हैं

लेकिन
एक खतरा है महोदय
आपकी परछाईं विकराल है
यह परछाईं आपको खा जाएगी एक दिन

  • विनोद शंकर

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें