अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अंजुम और आरफा़ खानम को कुलदीप नैयर स्मृति पुरस्कार की घोषणा

Share

नई दिल्ली ।  चर्चित पत्रकार अजित अंजुम और आरफ़ा खानम को पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए कुलदीप नैयर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम और वरिष्ठ पत्रकार अरफा खानम को ‘कुलदीप नैयर स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जायेगा 12 नवंबर को। यह पुरस्कार गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से दिया जाता है। इसकी घोषणा प्रेस क्लब में प्रख्यात समाजशास्त्री आशीष नंदी ने की। पत्रकार अजित अंजुम और अरफा खानम को यह पुरस्कार क्रमश: साल 2021 और साल 2022 के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा संचालित इस पुरस्कार की घोषणा के लिए बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, संजय पारिख , विजय प्रताप , अशोक कुमार और जयशंकर गुप्त आदि मौजूद थे। 

अजित अंजुम देश के उन पत्रकारों में से एक हैं जो अपनी बात स्पष्ट तौर से रखते हैं। न्यूज-24 और इंडिया टीवी के पूर्व प्रबंध संपादक और टीवी 9 न्यूज चैनल के सलाहकार संपादक रहे अजित अजुम का मानना है कि सफलता का एक हीं मूलमंत्र है कठिन मेहनत।  इस मुकाम तक पहुंचने के लिये इन्होंने जबरदस्त संघंर्ष किया – पहले रिपोर्टर बनने का संघंर्ष, फिर प्रिंट मीडिया से टेलीविजन मीडिया की पत्रकारिता का सफर। वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम का मानना है कि  घड़ी देखकर काम नहीं करनी चाहिये। काम के प्रति एक जुनून होनी चाहिये। मेहनत का कोई जवाब नहीं। मैं  सभी से यही कहता हूं कि – गिरते हैं शहसवार हीं मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले। वे इन दिनों अपने नाम से हीं यू-ट्यूब न्यज चैनल का संचालन कर रहे हैं। इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या 30 लाख से अधिक  है।

प्रख्यात समाजशास्त्री आशीष नंदी ने सोमवार को यहां प्रेस क्लब में इन पुरस्कारों की घोषणा की। श्री अंजुम को वर्ष 2021 के लिए और आरफा़ खानम को 2022 के लिए ये पुरस्कार दिए गए।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें