अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

लक्ष्य सेन पहले दौर में ही उलटफेर के शिकार

Share

जर्मन खुली स्पर्धा में भारतीय चुनौती पहले दौर में ही समाप्त

*** *धर्मेश यशलहा* 

भारत के टाप और उभरते खिलाड़ियों की मार्च में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाओं में शुरुआत अच्छी नहीं रही हैं, जनवरी में भी विश्व टूर की लगातार चार सुपर टूर स्पर्धाओं से ही भारत के टाप विश्व रैंकिंग खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट आई हैं, लगता है जो प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड के पहले तक तो जारी रहेगी, 

योनेक्स जर्मन खुली सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के चार खिलाड़ी ही पहले दौर में खेले, जर्मनी के मुलहैम में चारों ही खिलाड़ी पहले दौर में हार गए हैं और भारत की चुनौती समाप्त हो गई हैं, 

पिछले उपविजेता लक्ष्य सेन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे और नये राष्ट्रीय विजेता मिठुन मंजुनाथ पहले दौर में ही हार गए, विश्व नंबर 41 फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव ने छठवें क्रम के लक्ष्य सेन को 46मिनट में 21-19,21-16से हराकर उलटफेर किया, क्रिस्टो की विश्व नंबर 12 लक्ष्य पर यह छठवें मुकाबले में दूसरी जीत हैं, पिछले तीनों मुकाबले लक्ष्य ने जीते थे, क्रिस्टो ने लक्ष्य को इससे पहले एक बार 2019 में आइरिश खुली स्पर्धा में हराकर उलटफेर किया था, पिछले विजेता दूसरा क्रम प्राप्त थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न ने भी चीन के लि शि फेंग के विरुद्ध 15-21,4-7 स्कोर पर मैच छोड़ दिया, तीसरे क्रम के जापान के कोदाई नाराओका ने भी हांगकांग के नग का लोंग अंगुस के विरुद्ध पहला गेम कड़े संघर्ष में जीतने बाद 23-21, 14-21,5-11 स्कोर पर  56मिनट में मैच छोड़ दिया, विश्व नंबर छह कोदाई पिछले साल के सर्वाधिक उभरते खिलाड़ी हैं, पूर्व विश्व विजेता जापान के केंतो मोमोता ने आठवें क्रम के चीन के शी युकी को 21-16,21-15 से 44 मिनट में हराकर अच्छी शुरुआत की हैं, केंतो मोमोता ने जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स स्पर्धा में शी से 18-21,7-21 से हुई पराजय का बदला भी लिया, केंतो की शी पर यह दसवें मुकाबले में छठवीं जीत हैं, जापान के कान्ता त्सुनेयामा और केंता निशिमोतो एवं विश्व नंबर एक महिला अकाने यामागुची  ने भी पहले दौर के मैच जीत लिए,

भारत के तीन अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अपने से बहुत बेहतर विश्व रैंकिंग खिलाड़ियों से थे, राष्ट्रीय विजेता बनने के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विश्व नंबर 48 मिठुन मंजुनाथ, विश्व नंबर 8, चौथे क्रम के सिंगापुर के लोह कैन येव से तीन गेमों में 8-21, 21-19,11-21 से 59 मिनट में पराजित हुए , विश्व नंबर 43 मालविका बंसोड़, पांचवें क्रम की चीन की वांग झि यि से 13-21,14-21 से 34 मिनट में हार गई, विश्व नंबर 54 क्वालीफायर तस्नीम मीर, आठवें क्रम की पोर्नपवी चोचुवोंग से 8-21,10-21 से 25 मिनट में हार गई, वांग विश्व नंबर 6और पोर्नपवी विश्व नंबर 11 हैं, थाईलैंड की सुपनिदा कतेथोंग ने सातवें क्रम की चीन की हान युई को 21-16, 18-21 ,21-17 से  हराकर उलटफेर किया, दूसरे क्रम की दक्षिण कोरिया की एन से युंग, ओलंपिक विजेता तीसरे क्रम की चीन की चेन युफेई, चौथे क्रम की चीन की ही बिंग्जिआओ और झांग यि मान भी जीती,

मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, स्काटलैंड के आदम हाल और जुलै मेकफेर्सेन से 10-21, 12-21 से 27 मिनट में ही पहले दौर में हारे,संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन योग्यता चक्र के दूसरे दौर में अज़रबैजान के अदे रेस्की दविकाही से 21-23,19-21से पराजित हुए 

 *अनुपमा उपाध्याय, तान्या, अदिति पहले दौर में हारी: रितुपर्णा दास और ईरा जीती* 

थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में भी भारत की नई राष्ट्रीय विजेता अनुपमा उपाध्याय पहले दौर में ही हार गई, भारत की सात में से दो खिलाड़ी चौथे क्रम की ईरा शर्मा और रितुपर्णा दास ही पहले दौर में जीत सकी, थाईलैंड के नाखोन रत्चसिमा में विश्व नंबर 76 रितुपर्णा दास ने  विश्व नंबर 55,तीसरे क्रम की कनाडा की  रचेल चान को 46 मिनट में 21-14,14-21,21-15 से हराकर उलटफेर किया, विश्व नंबर 59 ईरा शर्मा ने विश्व नंबर 112 ताईपेई की चेन सु यु को16-21,21-18,23-21 से 54 मिनट के कड़े संघर्ष में हराया, छठवें क्रम की तान्या हेमंत, विश्व नंबर 79 थाईलैंड की पित्चमोन ओपात्निपुथ से 16-21,9-21 से और सातवें क्रम की अनुपमा उपाध्याय, विश्व नंबर 169 जापान की मनामि सुइझु से 18-21,17-21 से पहले दौर में हार गई, मानसी सिंह, ताईपेई की तुंग सिओयु तोंग से 12-21, 18-21 से, अदिति भट्ट  आठवें क्रम की इंडोनेशिया की ईस्टर नुरुमि त्रि वारदोयो से 21-14 ,14-21,18-21सेऔर प्रेरणा नीलुरी, विश्व नंबर 102 इंडोनेशिया की बिल्क्विस प्रासिस्ता से 6-21,12-21 से हारी, महिला युगल में तीसरे क्रम की रितुपर्णा और स्वेतपर्णा पंडा बहने, विश्व नंबर 82 इंडोनेशिया की अनिसानाया कमिला और अझ झाहरा दित्या रामधानि से 13-21,21-19,19-21से एक घंटे 12 मिनट में पहले दौर में हार गई, निक्की और निशु राप्रिया बहने पहले दौर में ताईपेई की जोड़ी से 9,9अंक ही बना सकी,

 *सतीशकुमार, मैराबा और सिद्धांत तीसरे दौर में* 

भारत के आठ खिलाड़ी पुरुष एकल के दूसरे दौर में खेले जिनमें से दो सतीश कुमार सहित चार खिलाड़ी ही जीत सके हैं, 16वें क्रम के सतीश कुमार करुणाकरन ने थाईलैंड के पनित्चाफोन तीरारात्सुकुल को 21-8,21-16 से, रित्विक संजीवी सतीशकुमार ने इंडोनेशिया के इकबाल डिआज  स्याहपुत्रा को 21-17, 14-21,21-19 से, चौथे क्रम के मैराबा लुवांग मैस्नाम ने मलेशिया के इवेशगारान वसिगारान को 21-15,21-13 से और सिद्धांत गुप्ता ने  छठवें क्रम के इस्तोनिया के युरैल फ्रांस्सिको कांजुरो अर्तिगा को 24-26 ,24-22, 21-13 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई,दूसरे दौर में सुभांकर डे, पहले क्रम के मलेशिया के सूंग जू वेन से 21-23,11-21 से और तरुण मन्नेपल्ली,13 वें क्रम के हांगकांग के चान यिन चेव से 10-21 ,9-21से पराजित हुए, हेमंत एम गौडा, जापान के तकुमा ओबायाशि से 10-21 ,14-21 से और रवि, मलेशिया के कोक जिंग होंग से 9-21,10-21से आसानी से हार गए ,भारत के अलाप मिश्रा, कार्तिकेय गुलशन कुमार चिराग सेन, अभिषेक येलिगर, प्रणव राव गंधाम और अनिरुद्ध जनार्दन पहले दौर में ही हार गए थे,

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें