अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भारत रत्न से सम्मानित होंगे लालकृष्ण आडवाणी,

Share

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ के लिए चुना गया है। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह दी थी। इस खास सम्मान के लिए नवाजे जाने के बाद भाजपा के कद्दावर नेता आडवाणी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। आडवाणी ने कहा कि यह न केवल उनका, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है।

भारत रत्न के लिए चुने जाने पर क्या बोले आडवाणी
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) में शामिल होने के बाद से जीवन में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे निभाते हुए अपने प्रिय देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा करने में ही मुझे खुशी मिली। मुझे भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। आडवाणी ने कहा इदं न मम, यह जीवन मेरा नहीं। मेरा जीवन मेरे राष्ट्र के लिए समर्पित है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू का आभार प्रकट करते हुए एलके आडवाणी ने कहा कि आज मैं उन दो व्यक्तियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता हूं जिनके साथ मुझे निकटता से काम करने का सम्मान मिला-पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी।

भारत रत्न मिलने पर आडवाणी ने क्या कहा

 देश के 7 वें उप-प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी की ट्वीट करते हुए लिखा कि लालकृष्ण आडवाणी का देश के विकास में अहम योगदान रहा है। पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद देश के कई दिग्गज नेताओं ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है।

आडवाणी ने आगे कहा कि मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों के प्रति मेरा हार्दिक आभार, जिनके साथ मुझे सार्वजनिक जीवन में अपनी पूरी यात्रा के दौरान काम करने का सौभाग्य मिला। मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों, विशेष रूप से मेरी प्यारी दिवंगत पत्नी कमला के लिए भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वे मेरे जीवन में शक्ति और निर्वाह का सबसे बड़ा स्रोत रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मेरा हार्दिक धन्यवाद। मुझे यह सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद। हमारा महान देश महानता और गौरव के शिखर पर पहुंचे। जय हिंद!

पीएम मोदी ने खुद किया था ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में शामिल आडवाणी का भारत के विकास में महान योगदान है। उन्होंने अपने जीवन में जमीनी स्तर पर काम करने से शुरुआत कर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए एक बहुत ही भावुक क्षण है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने अपने सार्वजनिक जीवन में दशकों तक सेवा करते हुए पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता जताई और राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया। उन्होंने राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।’

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

केंद्रीय राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। आडवाणी जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है।

योगी आदित्यनाथ ने भी दी शुभकामनाएं

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है। राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं। आदरणीय आडवाणी जी को हार्दिक बधाई!

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की सरकार की घोषणा के बाद नीतीश ने आडवाणी से दूरभाष पर बात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने आगे लिखा कि वाजपेयी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला। आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है।राज्यस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, भाजपा परिवार के दृढ़ स्तंभ, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, पूर्व उप प्रधानमंत्री आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने पर अनंत आत्मीय शुभकामनाएं।

लालकृष्ण आडवाणी के योगदान को भूलना नामुमकिन

अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में 8 नवंबर 1927 को जन्मे लालकृष्ण आडवाणी भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद भारत आ गए थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा लाहौर में हुई थी। गवर्नमेंट कॉलेज, मुंबई से उन्हों कानून की डिग्री ली। आज उनकी गनती भारत के कुछ चुनिंदा और जीवित पुराने जनसंघ के नेताओं के आधार स्तंभ के रूप में होती है। महात्मा गांधी के बाद वे दूसरे ऐसे लोक सेवक हैं, जिनको लोग श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। आज की भाजपा के संस्थापकों में वे अग्रणी पंक्ति के नेता रहे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें