अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -भारत में शामिल होना चाहते हैं पीओके के नागरिक,किसानों ने किया आज भारत बंद का आह्वान, सरकार के साथ तीसरे दौर की बैठक रही बेनतीजा,MSP पर अड़े किसान, कैंसर का टीका बनाने के करीब रूस

Share

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया। उधर रांची की विशेष PMLA अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजा। किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा, ‘आज तीन फैसले लिए गए हैं, पहला ये कि हम 16 फरवरी को 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक। 17 फरवरी को हर तहसील में दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर परेड होगी। 18 फरवरी को सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी। उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे।

भारत बंद: बाजार, स्कूल और दुकान… बंदी का किस-किस पर पड़ेगा असर, जानिए उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक का हाल

मएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार यानी कल संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों और संगठनों से ‘ग्रामीण भारत बंद’ का आह्वान किया है। जिसके तहत किसान-मजदूरों से आह्वान किया गया है कि एक दिन के लिए अपना काम बंद रखें। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। 16 फरवरी को सुबह 6 से शाम 4 बजे तक किसान लॉकडाउन है, इसके बाद 17 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के प्रतिनिधियों की बैठक सिसौली में बुलाई गई है। यहीं पर भविष्य के आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।

मजदूरों के हड़ताल पर रहने से निर्माण संबंधी कार्यों में पैदा होगा व्यवधान
राकेश टिकैत ने कहा कि कल यानी 16 फरवरी को किसान खेतों में कार्य न करें। भाकियू जिले में दस प्वाइंट बनाकर धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कल मजदूर भी हड़ताल पर रहेंगे। मजदूरों के हड़ताल पर रहने से निर्माण संबंधी कार्यों में लोगों को व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है। 

दिल्ली के बाजारों और औद्योगिक क्षेत्रों में बंद का असर नहीं
किसानों आंदोलन से दिल्ली के बाजारों पर असर पड़ने का अंदेशा कम है। दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भारत बंद से खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना है कि सभी 700 बाजार और 56 औद्योगिक क्षेत्र खुले रहेंगे। गुरुवार को चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने व्यापारियों और उद्यमियों से बैठक के बाद एलान किया है कि दिल्ली में भारत बंद का कोई असर नहीं होगा। दो दिनों से अलग-अलग बाजारों के संगठनों से इस विषय पर चर्चा की गई है।

दिल्ली में औचंदी बॉर्डर पर कल किसान करेंगे प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में दिल्ली के किसान शुक्रवार को औचंदी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली के किसानों ने ग्रामीण भारत बंद का समर्थन किया है और शुक्रवार को कोई काम नहीं करेगा। शुक्रवार को औचंदी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए। किसान अपना अधिकार ही मांग रहे हैं। 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित
किसान आंदोलन के चलते जारी अलर्ट और सड़कों के बंद होने के कारण 20 फरवरी से शुरू होने वाली सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन (दूरवर्ती शिक्षा) के पाठ्यक्रमों व अन्य कोर्सेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हरियाणा में कल 12 से शाम तीन बजे तक फ्री कराए जाएंगे सभी टोल प्लाजा
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट भी किसान आंदोलन में कूद गया है। भले ही पंजाब सीमा पर डटे किसानों के साथ चढ़ूनी गुट से जुड़े किसान नहीं दिखाई देंगे, लेकिन उनकी मांगों के समर्थन में लगातार सड़कों पर उतरेंगे। कल शुक्रवार को प्रदेश के सभी टोल प्लाजा दोपहर 12 से शाम तीन बजे तक फ्री कराए जाएंगे तो वहीं अगले दिन शनिवार को तहसील स्तर पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। वहीं शनिवार को प्रदेशभर में तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा।

भारत बंद को लेकर पंजाब में पीएसईबी ने जारी की एडवाइजरी
16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान के चलते पीएसईबी ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा है कि परीक्षार्थी एक घंटा पहले पहुंचने की कोशिश करें, जिससे पेपर में कोई दिक्कत न आए। भारत बंद के चलते कोई भी बोर्ड का पेपर मुल्तवी नहीं किया गया।

पंजाब में आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक रहेगा भारत बंद
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की तरफ से 16 फरवरी को घोषित बंद को लेकर वीरवार को दिशानिर्देश जारी किए। मोर्चा ने देशभर के लोगों से अपील की है कि कारपोरेट लूट खत्म करने, खेती को बचाने और भारत को बचाने के लिए किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष को सफल बनाते हुए भारत बंद को समर्थन दें।

पंजाब में गांव, मंडी और दुकानों पर रहेगा बंदी का असर
एककेएम की तरफ से कहा गया है कि 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक गांवों में बंद रखा जाएगा। इस दौरान खेतीबाड़ी की सभी गतिविधियां, मनरेगा कार्य और ग्रामीण कामकाज बंद रहेंगे। कोई भी किसान, खेत मजदूर या ग्रामीण मजदूर काम पर नहीं जाएगा। इस अवधि में सब्जियों व अन्य फसलों की सप्लाई व खरीद भी स्थगित रहेगी। गांवों की सभी दुकानें, अनाज मंडियां, सब्जी मंडियां, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर, ग्रामीण औद्योगिक व सेवा क्षेत्र के संस्थान और निजी क्षेत्र के संस्थान भी बंद रखने की अपील की गई है। बंद के समय के दौरान शहरों में भी दुकानें व संस्थान बंद रहेंगे।

पंजाब में सड़कों पर पब्लिक और प्राइवेटट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा
सड़कों पर आम पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा। केवल एंबुलेंस, मृत्यु, विवाह, मेडिकल दुकानें, अखबारों की सप्लाई, बोर्ड परीक्षाएं, हवाई अड्डों तक यात्रा की इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल चक्का जाम/रास्ता रोको में किसान मजदूर व अन्य वर्ग हिस्सा लेंगे। तहसील व जिला केंद्रों पर विशाल प्रदर्शन, रैलियां और सार्वजनिक बैठकें की जाएंगी, जिनमें किसान, मजदूर और अन्य वर्गों के लोग परिवार सहित हिस्सा लेंगे।

 आइए जानते हैं इस बंदी का कहां-कहां दिखेगा असर और आमजन कितना होंगे प्रभावित।

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चल रही तीसरे दौर की बैठक गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे तक चली। तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। इसमें भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। 

इस बैठक के शुरू होते ही किसानों ने हरियाणा सरकार और पुलिस की ओर से किए गए बल प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई। इस पर केंद्रीय मंत्री उन्हें समझाते नजर आए। इसके बाद एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों पर चर्चा शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री लखीमपुर खीरी कांड समेत अन्य मांगों पर किसानों के साथ सहमत दिखे, लेकिन एमएसपी की कानूनी गारंटी पर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया।

बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने तत्काल एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने पर आने वालीं दिक्कतों के बारे में बताया, लेकिन इससे पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। रात डेढ़ बजे के करीब बैठक खत्म हुई। किसानों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ तीसरी बैठक बेनतीजा रही। इसमें बल प्रयोग पर किसानों ने विरोध जताया। वहीं किसान एमएसपी पर अड़े हुए हैं। अगली वार्ता रविवार को शाम 6 बजे होगी। किसान अगली बातचीत जल्दी चाह रहे थे।

बहुत सकारात्मक चर्चा हुई : अर्जुन मुंडा
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, “आज सरकार और किसान यूनियनों के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. किसान यूनियन द्वारा उठाए गए विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने फैसला किया है कि अगली बैठक रविवार शाम 6 बजे होगी। हम सभी शांतिपूर्वक समाधान निकालेंगे।

मान बोले कानून व्यवस्था और लोगों की परेशनी चिंता की बात 
किसान यूनियनों के साथ बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच लंबी बातचीत हुई। हर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। सकारात्मक चर्चा हुई है। सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इससे परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशानी हो रही है। अगली बैठक रविवार को होगी। कई विषयों पर सहमति बनी है मगर कानून व्यवस्था और पंजाब के लोगों की समस्याएं चिंता का विषय हैं। हमें ईंधन या दूध या बाहर से आने वाली किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए।  इसी के साथ पंजाब ने केंद्र से हरियाणा सरकार को सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने का निर्देश देने का आग्रह किया है। 

किसान नेता बोले- हम पाकिस्तान से नहीं हैं…
केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि विरोध शांतिपूर्वक जारी रहेगा। हम और कुछ नहीं करेंगे। हम किसानों से भी अपील करेंगे कि हम दिल्ली की तरफ बढ़ते जाएं और बैठकें चलती रहें, दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते। सरकार ने बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे… रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिलता तो हम विरोध जारी रखेंगे। वहीं कुछ किसान नेता उन पर की गई हिंसक कार्रवाई या बल प्रयोग को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि हम पाकिस्तान से थोड़े ही हैं। 

एनसीडब्ल्यू की रिपोर्ट…पुलिस और तृणमूल नेता उत्पीड़न में शामिल

NCW report reveals widespread fear, abuse by police officers TMC involvement in Sandeshkhali violence

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अपनी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में दावा किया कि संदेशखाली में भय का माहौल है। महिलाओं का वहां उत्पीड़न हुआ, जिसमें तृणमूल नेताओं के साथ पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे। उनके पास कई महिलाओं की शिकायत पहुंची हैं। महिला आयोग ने कहा कि संदेशखाली में महिलाएं यदि अत्याचार की शिकायत करती हैं तो तृणमूल के नेता या पुलिसवाले उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। वे या तो महिलाओं से उनकी संपत्ति जब्त करने लगते हैं या फिर उनके परिवार के पुरुष सदस्यों को परेशान करते हैं और उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार करते हैं।

एनसीडब्ल्यू ने कहा कि टीम के निष्कर्षों से बंगाल सरकार और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की ओर से लापरवाही और मिलीभगत का एक चिंताजनक पैटर्न सामने आया है। एनसीडब्ल्यू की सदस्य डेलिना खोंगडुप ने संदेशखाली की यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों के रवैये पर गहरी निराशा व्यक्त की। एनसीडब्ल्यू ने दावा किया कि पुलिस महानिदेशक ने टीम के साथ सहयोग करने से इन्कार कर दिया।

विशेषाधिकार समिति ने डीजीपी को तलब किया
भाजपा के लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार के साथ किए गए दुर्व्यवहार, क्रूरता और जानलेवा चोट पहुंचाने की शिकायत के मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार, आईजीपी, एसपी बशीरहाट और अतिरिक्त एसपी बशीरहाट को 19 फरवरी को विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन पर मौखिक साक्ष्य देने के लिए उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है।

सुकांत मजूमदार को किया शिफ्ट
कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को गुरुवार को जनरल केबिन में शिफ्ट किया गया। वे पहले न्यूरो इंसेंटिव केयर यूनिट में थे। सुकांत मजूमदार शारीरिक रूप से फिलहाल काफी स्थिर हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक श्वास सामान्य है और उन्हें हल्का भोजन दिया जा रहा है।

भाजपा का पैनल कोलकाता पहुंचा
संदेशखाली मामले को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हिंसा और यौन उत्पीड़न की कथित घटनाओं के बारे में पता लगाने को लेकर एक पैनल का गठन किया है। इसमें केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के छह सदस्यों को शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को उच्च स्तरीय समिति के संयोजक के रूप में नामित किया गया है। पैनल के अन्य सदस्यों में प्रतिमा भौमिक, भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और बृजलाल शामिल हैं। उन्हें घटना स्थल का दौरा करने, स्थिति का जायजा लेने, पीड़ितों से बात करने और अपनी रिपोर्ट भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपने का निर्देश दिया गया है। पैनल के सदस्य गुरुवार शाम को कोलकाता पहुंचे।

 भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार को, पीएम मोदी के संबोधन के साथ होगा समापन

BJP National Council meeting will conclude with PM Modi address

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक शनिवार को यहां भारत मंडपम में शुरू होगी। इसमें देशभर से करीब 11,500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिनिधियों में देशभर से पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक और निर्वाचित महापौर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बैठक का एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा होगा। प्रसाद ने कहा, कांग्रेस और वामपंथी कई तरह की टिप्पणियां करते हैं, लेकिन भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो लोकतांत्रिक तरीके से अधिकतम संगठनात्मक कार्य करती है।प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी।

प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि परिषद की बैठकें साल 2014 और 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले आयोजित की गई थीं। प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने 2014 में लोकसभा में बहुमत हासिल किया था और पांच साल बाद उससे भी बड़ी जीत हासिल की थी।  

370 सीटें जीतने का लक्ष्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने पिछली दो परिषदों की बैठकों को भी संबोधित किया था। अब उन्होंने पार्टी के लिए 370 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 543 में से 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा, एजेंडे में दो प्रस्ताव पारित होंगे। आगामी चुनावों पर विस्तृत चर्चा होगी।

कैंसर का टीका बनाने के करीब रूस

President Vladimir Putin announced Russia close to make cancer vaccine

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका तैयार करने के बहुत करीब हैं।  सरकारी टीवी पर अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि जल्द ही यह टीका आम कैंसर पीड़ित लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि टीका किसी खास तरह के कैंसर के खिलाफ काम करेगा या सभी।  दुनियाभर में बीते कई दशकों से कैंसर का प्रभावी इलाज खोजा जा रहा है। फिलहाल, जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक, अमेरिका की कंपनी मॉडर्ना और मर्क कैंसर वैक्सीन पर काम कर रही हैं।

फिलहाल, जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक, अमेरिका की कंपनी मॉडर्ना और मर्क कैंसर वैक्सीन पर काम कर रही हैं। हालांकि, ये सभी कैंसर के किसी खास प्रकार तक ही सीमित हैं।

बाइडन रूस के लिए फायदेमंद
पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के बजाय फिर से जो बाइडन को राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहेंगे, क्योंकि रूस के लिहाज से बाइडन का सत्ता में रहना फायदेमंद है। पुतिन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर कहा कि उन्हें हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा कि उन्होंने यह कदम उठाने में बहुत देर कर दी।

 भारत में शामिल होना चाहते हैं पीओके के नागरिक, दिन-ब-दिन जोर पकड़ रही विलय की मांग

पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग बिना  किसी देरी के अब जल्द से जल्द भारत में शामिल होना चाहते हैं। वहां भारत में विलय की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ रही है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से जान के खतरे की वजह से ब्रिटेन में निर्वासन में रह रहे पीओके निवासी अजमद अयूब मिर्जा ने बताया कि रोज पीओके से सैकड़ों लोग पूछते हैं कि आखिर कब तक उन्हें पाकिस्तानी सेना के अत्याचार सहने पड़ेंगे। पीआके के लोगों का कहना है कि वे आधिकारिक रूप से भारत के निवासी हैं और अब हकीकत में भारत में मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।

पाकिस्तानी नागरिक ने बताया कि पाकिस्तानी हुक्मरान पीओके को आजाद कश्मीर कहते हैं, लेकिन यहां के लोगों के हालात गुलामों से भी बदतर हैं। दशकों से आजादी के नाम पर पाकिस्तानी सेना पीओके में दमन कर रही है और कश्मीर में आतंक फैला रही है।

मिर्जा कहते हैं कि पाकिस्तानी हुक्मरान पीओके को आजाद कश्मीर कहते हैं, लेकिन यहां के लोगों के हालात गुलामों से भी बदतर हैं। दशकों से आजादी के नाम पर पाकिस्तानी सेना पीओके में दमन कर रही है और कश्मीर में आतंक फैला रही है। अब लोगों को समझ आने लगा है कि जो मुल्क खुद आर्थिक बर्बादी के मुहाने पर बैठा है, वह उनका क्या भला कर पाएगा। ऐसे में कश्मीर में धर्म के नाम पर जो जहर फैलाया गया था उसका असर भी खत्म होने लगा है। मिर्जा ने बताया, पीओके के तमाम संसाधनों पर पाकिस्तानी सेना और सरकार का कब्जा है। यहां आम लोगों को दो वक्त के खाने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है।

सीएजी रिपोर्ट का दावा, कालेश्वरम है आर्थिक रूप से कमजोर, 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत

Damning CAG report says Kaleshwaram economically unviable

तेलंगाना की कालेश्वरम परियोजना पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने एक निराशाजनक रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया है कि यह शुरू से ही आर्थिक रूप से किसी भी काम की नहीं थी। इसमें भारी लागत वृद्धि, ठेकेदारों को मिलने वाले संभावित अनुचित लाभ और इसमें शामिल खराब योजना का विवरण दिया गया है।नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की एक नई रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि दुनिया की सबसे बड़ी मल्टी-स्टेज लिफ्ट सिंचाई परियोजना के रूप में चर्चित कालेश्वरम परियोजना की लागत अब 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। 

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की एक नई रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि दुनिया की सबसे बड़ी मल्टी-स्टेज लिफ्ट सिंचाई परियोजना के रूप में चर्चित कालेश्वरम परियोजना की लागत अब 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। लेकिन, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने अनुमान लगाया है कि यह 81,911 करोड़ रुपये है। 

पिछली बीआरएस सरकार की प्रमुख परियोजना के प्रदर्शन ऑडिट पर सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई थी। सीएजी ने यह भी पाया कि यह परियोजना शुरू से ही आर्थिक रूप से अलाभकारी थी। खासकर पिछले साल मेदिगड्डा बैराज के कुछ घाटों के डूबने के बाद कालेश्वरम परियोजना विवादों में घिर गई है।

संसद की विशेषाधिकार समिति ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी/आईजीपी, एसपी बशीरहाट और अतिरिक्त एसपी बशीरहाट को 19 फरवरी को “विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन” पर “मौखिक सबूत” देने के लिए उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है। यह राज्य भाजपा प्रमुख और सांसद सुकांत मजूमदार द्वारा “बशीरहाट, उत्तर 24 परगना के पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा उन पर कथित दुर्व्यवहार, क्रूरता और जानलेवा चोटें पहुंचाने” के लिए दिए गए नोटिस के संबंध में आया है।

किसानों का विरोध को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “हमने ‘ग्रामीण भारत बंद’ के बारे में बात की है-कि किसान कल अपने खेतों में न जाएं। यह कल एक बड़ा संदेश देगा… इस आंदोलन की एक नई विचारधारा है, एक नई पद्धति है। हाईवे बंद नहीं होंगे, बैठकें जारी रहेंगी और हम वहीं निर्णय लेंगे… 17 फरवरी को सिसौली में होगी मासिक पंचायत… MSP पर हमारी मांग तो है लेकिन पंजाब और हरियाणा में जो घटनाएं हो रही हैं, उस पर रणनीति बनानी होगी- हमें ऐसी उम्मीद है। हमने कहा है कि इसके लिए भीड़ के रूप में इकट्ठा न हों… जहां तक बंद का सवाल है, हमने लोगों से स्वेच्छा से भाग लेने का आग्रह किया है…”

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हमारे साथ NDA का कोई वास्ता नहीं है, ना ही हम आगे जाकर NDA के साथ आएंगे, इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, जहां तक INDIA गठबंधन को छोड़ने की बात है तो मैं साफ कर दूं कि INDIA गठबंधन के पास पहले से ही तीन सीटें हैं… हमारा मकसद आज भाजपा को रोकना है, कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है… अगर INDIA गठबंधन का मकसद एक-दूसरे को कमज़ोर करना है तो हम इसपर बात कर सकते हैं लेकिन INDIA गठबंधन का मकसद भाजपा को कमज़ोर करना है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमज़ोर करके आपको क्या मिलेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी की कतर यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन प्रमुख और महत्वपूर्ण तत्व थे। प्रधानमंत्री मोदी का अमीरी दीवान में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उनकी अगवानी की… इसके बाद दोनों नेताओं ने विस्तृत चर्चा की… चर्चा के विषयों में व्यापार साझेदारी सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल थे…उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की…प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर शेख को भारत आने का निमंत्रण भी दिया…”

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें