अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया होगी सख्त,मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित 90 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले,विशेष अदालत में होगी गौरी लंकेश और कलबुर्गी हत्याकांड की सुनवाई  

Share

तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर 1.04 बजे होगा। वहीं, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक आज होगी। तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जा सकता है। इधर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत संगठनों ने गुरुवार को मध्य प्रदेश ‘बंद’ का आह्वान किया है। एमपी के अलावा राजस्थान के कई शहरों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया होगी सख्त, राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले सीबीआईसी बोर्ड के विशेष सचिव शशांक प्रिय

GST registration process strict, CBIC Board Special Secretary Shashank Priya said in national conference

एसोचैम की ओर से बुधवार को आयोजित जीएसटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीबीआईसी के विशेष सचिव और सदस्य शशांक प्रिय ने ये बातें कहीं। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया को सख्त करने पर विचार कर रहा। फर्जी पंजीकरण को रोकने, जीएसटी भरने की प्रक्रिया को आसान करने और करदाताओं के बीच ई-चालान को लोकप्रिय बनाने की दिशा में भी तेजी से काम शुरू किया है।

एसोचैम की ओर से बुधवार को आयोजित जीएसटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीबीआईसी के विशेष सचिव और सदस्य शशांक प्रिय ने ये बातें कहीं। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शशांक प्रिय ने कहा कि जीएसटी पंजीकरण और इसके अनुपालन में सुधार के लिए विभाग तेजी से काम कर रहा। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि सीबीआईसी ने 1.66 लाख करोड़ रुपये का औसत मासिक जीएसटी संग्रह किया है। ये एक अच्छा संकेत है, अभी इससे भी आगे बढ़ा जा सकता है। इसमें सुधार के पूरे अवसर हैं।

जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण जल्द चालू होने की उम्मीद
उन्होंने कहा, ई-चालान को अधिक लोकप्रिय बनाने और करदाताओं को भी ऑनलाइन मोड में जाकर कर भुगतान करने के लिए प्रेरित करने पर काम हो रहा। अभी ये प्रक्रिया धीमी है। लेकिन ई-चालान के लिए बिजनेस टू कस्टमर सेगमेंट के विस्तार के बाद बिजनेस टू बिजनेस सेगमेंट में प्रवेश किया जाएगा। वर्तमान में ई-चालान सीमा पांच करोड़ रुपये निर्धारित है। उम्मीद है जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण चार से पांच महीने में चालू हो जाएगा।

शशांक प्रिय ने कहा कि अबतक जीएसटी भरने के लिए विभिन्न कंपनियों को करीब 33 हजार नोटिस भेजे गए हैं। इसके लिए विभाग एक स्वचालित जांच मॉडल विकसित कर रहा है। दिसंबर के आखिर तक राज्य और केंद्र इकाइयों के जीएसटी अधिकारियों के बीच राष्ट्रीय समन्वय समिति की एक बैठक भी होने की उम्मीद है।

कुछ महीनों में बेहतर रहा जीएसटी संग्रह: प्रतीक
एसोचैम के राष्ट्रीय अप्रत्यक्ष कर परिषद के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा, पिछले कुछ महीनों में जीएसटी संग्रह अच्छा रहा है। वित्त वर्ष 2024 में जीएसटी संग्रह लक्ष्य को पार करने की संभावना है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जीएसटी ने सभी राज्यों में एक कानून और समान कर दरों के साथ संरचनात्मक सरलता ला दी है। उद्योग जगत का मानना है कि सरकार को अब व्यापार करने में आसानी के एजेंडे पर जोर देने की जरूरत है। एसोचैम के सह अध्यक्ष रितेश कनोडिया ने कहा कि अभी जीएसटी को लेकर कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन सरकार इसे सरल बनाने के लिए सकारात्मक पहल कर रही है।

घाटी की पहली महिला ई-रिक्शा चालक, रूढ़ियों को तोड़ इसलिए किया यह काम

Bhaderwah: Valley's first female e-rickshaw driver breaking stereotypes

39 साल की मीनाक्षी कहती हैं कि इस काम को छोड़ने के लिए कई आटो चालकों ने उन्हें हतोत्साहित किया।

महिला को घर पर रहना चाहिए। पर्दे में रहना चाहिए, मर्दों के काम शोभा नहीं देते जैसी रूढ़ीवादी सोच को तोड़कर और तमाम बाधाओं को पार कर दो बच्चों की मां घाटी की पहली ई-रिक्शा चालक बन गई। 39 साल की मीनाक्षी कहती हैं कि इस काम को छोड़ने के लिए कई आटो चालकों ने उन्हें हतोत्साहित किया। जब वह पहली बार रिक्शा स्टैंड पर गईं तो उन्होंने कहा कि घर लौट जाओ, तुम्हारे बस का काम नहीं है। बकौल मीनाक्षी, लोगों के तानों ने उसमें और आत्मविश्वास भरा और उसने घर को चलाने के लिए यही काम करने की जिद पाल ली। ई-रिक्शा के बूते आज वह अपने परिवार को पाल रही है।

मीनाक्षी देवी के जीवन में यह बड़ा परिवर्तन एक साल पहले तब आया जब डॉक्टरों ने उसके पति के दोनों गुर्दे फेल बता दिए। अचानक उसके कंधों पर परिवार का भार आ गया और उसने ई-रिक्शा चलाने की ठानी। मीनाक्षी की जिंदगी आसान नहीं दी। पति का व्यवसाय बंद हो गया। कर्ज चुकाने के लिए कार बेचनी पड़ी लेकिन इस सब से घबराने के बजाय, उसने चालक बनने जैसा कठिन रास्ता चुना। आज वह अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने की इच्छा रखने वाली क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपये कमा रहीं, महिलाएं सबसे ज्यादा ग्राहक
मीनाक्षी ने कहा, मुझे चार महीने पहले का वह दिन याद है जब मैं पहली बार अपने ई-रिक्शा के साथ भद्रवाह के सेरी बाजार में ऑटो स्टैंड में दाखिल हुई थीं। न केवल राहगीर, बल्कि मेरे पुरुष समकक्षों ने भी मुझे ऐसे देखा जैसे मैं उनके बीच एक एलियन हूं। कुछ रिक्शा चालकों ने उन्हें घर लौटने का सुझाव दिया। नकारात्मकता से विचलित हुए बिना, मैं अपने संकल्प पर दृढ़ रही और धीरे-धीरे आत्मविश्वास हासिल किया। अब मैं प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपये कमाती हूं। 

मैं महिलाओं को लाने-ले जाने में व्यस्त रहती हूं, क्योंकि पुरुष ड्राइवरों के बजाय महिलाएं उनके साथ सफर करना पसंद करती हैं। मीनाक्षी ने बताया कि पति के बढ़ते मेडिकल बिलों के कारण हम कर्ज के बोझ में फंस गए। जब उन्हें पता चला कि ई-रिक्शा रियायती दरों पर मिलता है, तो उन्होंने इसे जीविकोपार्जन का साधन बनाया। कुछ समय पहले ईएमआई पर तिपहिया वाहन खरीदा और पति पम्मी शर्मा ने उन्हें वाहन चलाना सिखाया। इससे पति के मेडिकल बिलों का भुगतान करने और नाबालिग बेटों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिली है। एक बेटे को हाल ही में निजी स्कूल में दाखिला करवाया है।

यकीन नहीं था पर पत्नी की कामयाबी से अब है सुकून
पति ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि मीनाक्षी भद्रवाह शहर के व्यस्त बाजार में ई-रिक्शा चला पाएगी लेकिन हमारे पास कोई चारा भी नहीं था। आज मैं न केवल संतुष्ट हूं बल्कि उस पर गर्व भी है। बीमारी के चलते मैं अवसाद में चला गया था। पत्नी की कामयाबी से अब मैं शांति महसूस कर रहा हूं।

मीनाक्षी सब महिलाओं के लिए प्रेरणा, आज वह शहर की सबसे व्यस्त चालक हैं
ऑटो-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिसिन गनई ने कहा कि मीनाक्षी अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। हम उनके साहस को सलाम करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं। सबसे पहले, हमें शहर में ऑटो-रिक्शा चलाने वाले 236 पुरुषों की श्रेणी में एक महिला के शामिल होने का विचार मंजूर नहीं था। हम उसके ड्राइविंग कौशल के बारे में आशंकित थे। कुछ ही समय में, उसने अपनी क्षमता साबित कर दी और आज वह शहर की सबसे व्यस्त ऑटो चालक हैं।

कार्बेट पार्क की तर्ज पर अमानगढ़ के जंगल में तैयार हो रहा है ग्रासलैंड, उत्तराखंड से मंगाई गई है घास

Bijnor: Grassland is being prepared in the forest of Amangarh on the lines of Corbett Park.

जल्द ही कार्बेट की तर्ज पर यहां तैयार हो रहा ग्रासलैंड भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। करीब पांच हेक्टेयर में यह ग्रासलैंड तैयार हो रहा है। यहां पर वन्य जीवों के दीदार आसान हो जाएंगे।अमानगढ़ इस समय अपने घने जंगल और बाघों के लिए जाना जा रहा है। वहीं, जल्द ही कार्बेट की तर्ज पर यहां तैयार हो रहा ग्रासलैंड भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। करीब पांच हेक्टेयर में यह ग्रासलैंड तैयार हो रहा है। यहां पर वन्य जीवों के दीदार आसान हो जाएंगे।

अमानगढ़ कार्बेट पार्क का ही हिस्सा था, लेकिन राज्य बंटवारे में यह बिजनौर के पास रह गया। पहले यह कार्बेट पार्क का बफर जोन था। करीब 10 साल पहले इसे टाइगर रिजर्व का दर्जा भी मिल गया। आंकड़ों पर नजर डालें तो यह रेंज 9500 हेक्टेयर में फैली है और अब यहां पर करीब 32 बाघ हैं।

अभी तक यहां पर जंगल सफारी होती तो है, लेकिन उस इन रास्तों के दोनों ओर घना जंगल है। ऐसे में यहां पर वन्य जीव तभी नजर आते हैं, जब वह सड़क पर आ जाए या फिर खाली जगहों में हो। जबकि कार्बेट पार्क में मौजूद बड़े बड़े ग्रासलैंड में आसानी से वन्य जीवों का दीदार हो जाता है।

अब अमानगढ़ में भी वन विभाग ग्रासलैंड तैयार करा रहा है। अमानगढ़ में खाली पड़ी करीब पांच हेक्टयर जमीन में उत्तराखंड से मंगाई गई वेटीवर नाम की घास लगवाई जा रही है। यह घास हाथियों को बहुत पसंद है।

इन दिनों खूब दिख रहे गिद्ध और जंगली मुर्गे
अमागढ़ में पर्यटकों को बाघों के दीदार तो हो ही रहे हैं, इसके साथ ही जंगली मुर्गे और गिद्ध भी पर्यटकों को दिख रहे हैं। वन अफसरों की माने तो अमानगढ़ में जंगली मुर्गो की बड़ी संख्या है। इनका रंग बहुत ही चटक होता है। यह पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।

ग्रासलैंड पर काम चल रहा है…
अमानगढ़ वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि ग्रासलैंड में घास लगवाई जा रही है। यह काफी हद तक तैयार हो चुका है। बरसात में यह घास काफी बड़ी हो जाएगी। इस पर लगातार काम चल रहा है।

  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी से अयोध्या तक शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, हेलिपैड तैयार

Varanasi: Before the consecration of Ram Lalla, helicopter service will start from Kashi to Ayodhya.

17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नमो घाट और यहां बनकर तैयार तीन हेलिपोर्ट के लोकार्पण के बाद उड़ान सेवा को भी हरी झंडी मिल जाएगी। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही काशी से अयोध्या के बीच हवाई सफर की शुरुआत हो जाएगी। 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नमो घाट और यहां बनकर तैयार तीन हेलिपोर्ट के लोकार्पण के बाद उड़ान सेवा को भी हरी झंडी मिल जाएगी। इसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर काशी दर्शन के साथ अयोध्या और प्रयागराज हवाई मार्ग से भी जुड़ जाएंगे। हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत होने के साथ काशी से अयोध्या की 220 किलोमीटर की दूरी महज 40 मिनट में पूरी होगी।

देवाधिदेव महादेव के दर्शन के बाद अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन की राह भी जनवरी से सुगम हो जाएगी। देश में केदारनाथ, चार धाम समेत तमाम धार्मिक स्थलों की तर्ज वाराणसी में भी हेली सेवा की तैयारियां चल रही हैं। निजी एविएशन कंपनियों के साथ हेली सेवा का अनुबंध कर उन्हें अवसर दिया जाएगा। 

इसके लिए बॉन्ड के अनुसार किराया भी तय किया जाएगा। निजी हेली कंपनियां सैलानियों को बनारस की सैर कराएंगी तो पर्यटकों को काशी से अयोध्या ले जाएंगी। इसके लिए नमो घाट पर तीन हेलिपैड बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें दो पक्के और एक कच्चा इमरजेंसी हेलिपैड तैयार किया गया है। यहां एक साथ तीन हेलिकॉप्टर उतर सकेंगे।

इसके अलावा बाबतपुर एयरपोर्ट से भी अयोध्या के लिए नई हेली सर्विस शुरू की जाएगी। वाराणसी के एक छोर पर नमो घाट पर निर्माण और फिनिशिंग का काम तेजी से जारी है। घाट पर कार्य अवधि भी 30 दिसंबर को पूरी हो रही है। इससे पहले 17 दिसंबर को घाट स्मार्ट सिटी को सौंपने की तैयारी चल रही है। घाट पर बनाए गए दो पक्के और एक कच्चा हेलिपैड बनाकर उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा पूरे क्षेत्र को फाइनल टच देने के साथ सैलानियों के आकर्षण के तमाम इंतजाम किए गए हैं।

नमो घाट के फेज-2 में तीन हेलीपोर्ट बनाए गए हैं और यहां से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है। शासन स्तर पर इसके प्रस्ताव की मंजूरी के बाद सभी निर्णय किए जाएंगे।
– कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त

दूसरे पति से करोड़ों हड़पने की साजिश, महिला ने पहले पति के बेटे को बनाया हथियार

Womans conspiracy to grab crores from second husband in Kanpur, made first husbands son a weapon

कानपुर में महिला ने अपने दूसरे पति की संपत्ति हथियाने के लिए सारी ऐसा स्वांग रचा कि जिसने भी सुना हैरान हो गया। पति की करोड़ों रुपये की संपत्ति ऐंठने के लिए महिला ने पहले पति से हुए बेटे का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाया।

 थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच कराई जा रही है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नगर निगम में किस कर्मचारी ने यह जन्म प्रमाण पत्र बनाया था। 

इसके आधार पर कोर्ट में बेटे को दूसरे पति का पुत्र बताते एक लाख रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण का दावा ठोंक दिया। जांच में प्रमाणपत्र फर्जी निकलने पर कोर्ट ने महिला का भरण-पोषण का केस निरस्त कर दिया है। अब पुलिस ने भी नगर निगम से जारी प्रमाणपत्र की जांच शुरू कर दी है।

नजीराबाद के रंजीतनगर निवासी केमिकल कारोबारी रिहा गुप्ता का पहले पति से तलाक हो चुका है, जिससे एक बेटा है। इसके बाद 2014 में वैवाहिक वेबसाइट के जरिये रिहा की मुलाकात मूलरूप से गोरखपुर निवासी धागा कारोबारी अमित अंजनी पोद्दार से हुई।

ढाई करोड़ रुपये कैश लेकर मायके आ गई
अमित का 2013 में पत्नी वर्षा से तलाक हो चुका है। इनके भी एक 19 साल का बेटा है। रिहा और अमित की मुलाकात परवान चढ़ी, तो दोनों ने मार्च 2014 में शादी कर ली। फरवरी 2021 तक तो सब कुछ ठीक रहा पर मार्च में रिहा तमिलनाडु के ईरोड स्ट्रीट टीचर्स कॉलोनी निवासी पति को बिना बताए ढाई करोड़ रुपये कैश लेकर मायके आ गई।

करोड़ों के ही जेवर भी बहाने से मंगवा लिए
इसके बाद पति से 80 फीट रोड स्थित प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपये और मंगा लिए। साथ ही करोड़ों के ही जेवर भी बहाने से पति से मंगवा लिए। इसके बाद भी वह तमिलनाडु नहीं आई तो उसे डराने के लिए पति ने कोर्ट से नोटिस भेज दिया।

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
डरने के बजाय रिहा ने उल्टा पति व सास के खिलाफ नजीराबाद थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस की जांच में आरोप गलत साबित होने पर विवेचक ने जनवरी 2023 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी। इसके बाद भी चार बार रिहा ने आपत्ति लगाई, लेकिन हर बार जांच का परिणाम वही निकला।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बनवाया
इसके बाद रिहा ने अपने पहले पति से हुए बच्चे का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया और कोर्ट में भरण-पोषण के लिए याचिका दाखिल की। कोर्ट की नोटिस पर अमित ने अपने स्तर पर जन्म प्रमाण पत्र की स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई तो वह फर्जी निकल गया। इस पर उसने कोर्ट ने जांच रिपोर्ट दायर कर दी।

मामले की जांच कराई जा रही है
इस पर कोर्ट ने रिहा का यह केस भी खारिज कर दिया। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को फर्जी प्रमाणपत्र की जांच के आदेश दे दिए। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नगर निगम में किस कर्मचारी ने यह जन्म प्रमाण पत्र बनाया था। थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच कराई जा रही है।

खुलासा: मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित 90 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले, 230 में से 205 करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 90 में से 34 के खिलाफ गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में केस दर्ज हैं। 90 दागी विधायकों में से 51 भाजपा के हैं, 38 कांग्रेस और एक भारतीय आदिवासी पार्टी से है। वर्ष 2018 की तुलना में इस बार दागियों की संख्या थोड़ी कम हुई है। 2018 में 94 दागी विधायक चुने गए थे।

मध्य प्रदेश में जीतने वाले 230 विधायकों में से 90 यानी 39 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एसोसिएशन (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक 90 में से 34 के खिलाफ गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में केस दर्ज हैं। 90 दागी विधायकों में से 51 भाजपा के हैं, 38 कांग्रेस और एक भारतीय आदिवासी पार्टी से है। वर्ष 2018 की तुलना में इस बार दागियों की संख्या थोड़ी कम हुई है। 2018 में 94 दागी विधायक चुने गए थे।

राज्य में 12 फीसदी महिला विधायक
दिलचस्प बात यह है कि लाडली बहना योजना के नाम पर महिलाओं के वोट से चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिली और कांग्रेस ने भी महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं के वादे किए। लेकिन, 230 में से केवल 27 यानी 12 फीसदी विधायक ही महिला चुनी गई हैं। इस बार चुने गए 230 में से 205 यानी 89 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। इनमें से 144 भाजपा से और 61 कांग्रेस से जुड़े हैं। 2018 में 187 विधायक करोड़पति थे। रतलाम से भाजपा के विधायक चेतन्य कश्यप सबसे अमीर विधायक हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 296 करोड़ रुपये है। इसी तरह विजयराघवगढ़ के विधायक सत्येंद्र पाठक 242 करेाड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, कांग्रेस में कमलनाथ 134 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायक हैं।

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधायकों में 17 दागी
इधर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीतने वाले 90 विधायकों में से 17 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें छह के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में 24 यानी 27 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। इस तरह पिछले बार की तुलना में इस बार दागी विधायकों की संख्या में कमी आई है। इन 17 विधायकों में से 12 भारतीय जनता पार्टी के हैं, जबकि 5 कांग्रेस के हैं। इसी तरह से गंभीर आपराधिक मामलों का सामना करने वालों में भाजपा के चार और कांग्रेस के 2 विधायक शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव और अटल श्रीवास्तव कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं, जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

72 विधायक करोड़पति
छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित 90 में से 72 विधायक करोड़पति हैं। पिछली विधानसभा की तुलना में इस सूची में चार विधायक अधिक हैं। राज्य में करोड़पति विधायकों में भाजपा शीर्ष पर हैं। हाल ही में हुए चुनावों में भारी जीत हासिल करने वाली भाजपा के 43 विधायक करोड़पति हैं। कांग्रेस 29 करोड़पति विधायकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हाल ही में हुए चुनाव में 90 सीटों में से भाजपा ने 54 और कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत हासिल की है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच की ओर से किए गए विश्लेषण के अनुसार, भाजपा के 80 प्रतिशत और कांग्रेस के 83 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। इस बार के राज्य विधानसभा चुनावों में जीतने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 5.25 करोड़ रुपये है, जबकि 2018 के विधानसभा चुनावों में यह 11.63 करोड़ रुपये थी। 33.86 करोड़ की संपत्ति के साथ भाजपा के पहली बार चुने गए विधायक भवन बोहरा (पंडरिया सीट) करोड़पति विधायकों में शीर्ष पर हैं, इसके बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (पाटन निर्वाचन क्षेत्र) 33.38 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

विशेष अदालत में होगी गौरी लंकेश और कलबुर्गी हत्याकांड की सुनवाई; असम का पत्रकार उल्फा-आई में शामिल

Big News Gauri Lankesh and Kalburgi murder case will be heard in special court Journalist from Assam joins ULF

वामपंथी विचारधारा वाले पत्रकार लंकेश की सितंबर, 2017 में कथित तौर पर उसी गिरोह द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसने प्रसिद्ध साहित्यकार की गोली मारकर हत्या की थी। कलबुर्गी 2 साल पहले धारवाड़ स्थित अपने आवास पर थे। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने के उपाय शुरू करें।

वामपंथी विचारधारा वाले पत्रकार लंकेश की सितंबर, 2017 में कथित तौर पर उसी गिरोह द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसने प्रसिद्ध साहित्यकार की गोली मारकर हत्या की थी। कलबुर्गी 2 साल पहले धारवाड़ स्थित अपने आवास पर थे। एक प्रशासनिक नोट में, सिद्धारमैया ने कहा कि गौरी की बहन कविता लंकेश और कलबुर्गी की पत्नी उमादेवी ने उन्हें अपने मामले की सुनवाई में देरी के बारे में बताया।

उनकी मांग थी कि मामले की सुनवाई के लिए पूर्णकालिक न्यायाधीश वाली एक विशेष अदालत का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंतरिक प्रशासन से जुड़े अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस पर गौर कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। 

चूंकि उन्होंने मांग की कि मामले की सुनवाई के लिए पूर्णकालिक न्यायाधीश के साथ एक विशेष अदालत स्थापित की जाए, मुख्यमंत्री ने आंतरिक प्रशासन से जुड़े अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई के लिए इस पर गौर करने को कहा। 

महिला जूनियर कलाकार की आत्महत्या मामले में तेलुगु अभिनेता गिरफ्तार
तेलंगाना पुलिस ने जूनियर महिला कलाकार को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में तेलुगु अभिनेता जगदीश प्रताप बंदारी को गिरफ्तार किया है। 34 वर्षीय महिला कलाकार की 29 नवंबर को मौत हो गई थी। पुलिस ने पहले इसमें आत्महत्या का मामला दर्ज किया था।

बाद में जांच में तथ्य पाए जाने पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा लगा दी थी। पुलिस ने बताया कि बंदारी पर जूनियर कलाकार को एक आदमी के साथ उसकी फोटो लेने के बाद धमकी देने और ब्लैकमेल करने का आरोप है। बंदारी ने पुष्पा फिल्म में काम किया था। महिला कलाकार के पिता ने पंजागुट्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रतिबंधित संगठन उल्फा-आई में शामिल हुआ असम का पत्रकार
असम का एक पत्रकार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा-आई में शामिल हो गया। पत्रकार ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी पुष्टि की है। परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उल्फा-आई में शामिल होने वाला पत्रकार बिद्युत महंत है। महंत असम के डिब्रूगढ़ जिले के नाहरकटिया का रहने वाला है। वह स्थानीय असमिया अखबार में काम करता था। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में असम से उल्फा-आई में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है। 

सऊदी ने भारतीय हज यात्रियों के लिए की कई घोषणाएं
सऊदी अरब ने हज और उमरा के लिए मक्का जाने वाले भारतीय यात्रियों के वास्ते बुधवार को शीघ्र वीजा देने सहित कई घोषणाएं की हैं। सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से भारतीय हज यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए यह पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे विशेष रूप से उन महिला यात्रियों को लाभ होगा, जो अकेले इस तीर्थयात्रा पर जाना चाहती हैं।

पीएम कल देहरादून में करेंगे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का उद्घाटन करेंगे। पीएम इस अवसर पर मौजूद जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान में सम्मेलन का सुबह करीब 10:30 बजे शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन 8 और 9 दिसंबर तक चलेगा। इसका मुख्य विषय ‘शांति से समृद्धि’ है। पीएमओ ने कहा कि उत्तराखंड को निवेश के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में ‘उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023’ एक अहम कदम है। 

केरल सरकार से सलाह लेने को तैयार लेकिन दबाव स्वीकार नहीं : राज्यपाल
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि वह राज्य सरकार से सलाह लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके दबाव के लिए नहीं। खान का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने स्वीकार किया है कि कन्नूर विवि के कुलपति के रूप में गोपीनाथ रवींद्रन की पुनर्नियुक्ति के संबंध में वह राज्य सरकार के दबाव में आ गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने गोपीनाथ की पुनर्नियुक्ति रद्द कर दी थी। राज्यपाल ने कहा, वह सिर्फ इसलिए झुके कि पुनर्नियुक्ति के संबंध में राज्य के शीर्ष विधि अधिकारी, महाधिवक्ता (एजी) की कानूनी राय ली गई थी। 

दूसरों की जिंदगी बचाने का अभियान शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को सीपीआर का प्रशिक्षण लेना चाहिए। सीपीआर के जरिए हम अपने आसपास जब भी किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो उसकी जिंदगी बचा सकते हैं। सीपीआर के जरिए हम मरीज को तब तक जीवित रख सकते हैं जब तक चिकित्सा सहायता नहीं पहुंचती है।

केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित शिविर में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण लेने के बाद यह बात कही। उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक 10 लाख से अधिक लोग सीपीआर का प्रशिक्षण ले चुके हैं।  

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में समय समय पर इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र और राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रिशक्षण में केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और भारती प्रवीण पवार ने भी हिस्सा लिया। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलस (वीसी) राजेंद्र प्रसाद की 64.53 लाख रुपये की चल-अलच संपत्तियों को कुर्क किया है। ईडी ने यह कार्रवाई धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। प्रसाद के खिलाफ एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगाए हैं। ईडी ने बताया कि अचल संपत्तियों में से कई परिवार के सदस्यों और परिवार के स्वामित्व वाले ट्रस्ट के नाम पर हैं।

ईडी ने यह कार्रवाई बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की तरफ से भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्रसाद के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की है। एसवीयू ने राजेंद्र प्रसाद पर मगध विवि के वीसी के तौर पर आपराधिक साजिशें रचकर और भ्रष्टाचार के जरिये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए हैं। ईडी के मुताबिक, प्रसाद ने अपराध और भ्रष्टाचार की कमाई से पांच अचल संपत्तियां खरीदीं।

मगध विवि के पूर्व वीसी की 64.53 लाख की संपत्तियां कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलस (वीसी) राजेंद्र प्रसाद की 64.53 लाख रुपये की चल-अलच संपत्तियों को कुर्क किया है। ईडी ने यह कार्रवाई धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। प्रसाद के खिलाफ एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगाए हैं। ईडी ने बताया कि अचल संपत्तियों में से कई परिवार के सदस्यों और परिवार के स्वामित्व वाले ट्रस्ट के नाम पर हैं।

ईडी ने यह कार्रवाई बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की तरफ से भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्रसाद के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की है। एसवीयू ने राजेंद्र प्रसाद पर मगध विवि के वीसी के तौर पर आपराधिक साजिशें रचकर और भ्रष्टाचार के जरिये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए हैं। ईडी के मुताबिक, प्रसाद ने अपराध और भ्रष्टाचार की कमाई से पांच अचल संपत्तियां खरीदीं। 

असम में पुलिस की गिरफ्त से भाग रहा बदमाश गोली लगने से घायल
असम के नौगांव में बुधवार को पुलिस की गिरफ्त से भागने के कोशिश करते समय डकैती और लूट का आरोपी उमर फारुक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस हथियार बरामदगी के लिए कालियाबोर ले गई थी, जहां आरोपी ने बरामद हथियारों से ही पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई।

12 समुदायों को आदिवासी दर्जा देने की मांग पर शाह से मिले तमांग
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की। एक अधिकारी ने बताया कि सीएम तमांग ने गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 12 समुदायों के लिए आदिवासी दर्जा और सिक्किम विधानसभा में लिंबू-तमांगों के लिए सीट आरक्षित करने की मांग की गई। गुरुंग, मंगर, राय, सुनवर, जोगी, थामी, याखा, बाहुन, छेत्री, नेवार और माझी अनुसूचित जनजाति का दर्जा मांग रहे हैं। 

ढोल नगाड़ों के साथ धर्मशाला जाएंगे 1,000 कांग्रेस कार्यकर्ता

कुल्लू। प्रदेश सरकार का 11 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। धर्मशाला में प्रदेश सरकार द्वारा एक साल पूरा होने पर जश्न मनाया जाएगा। इसमें कुल्लू जिला से कांग्रेस के 1,000 कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ धर्मशाला जाएंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए बुधवार को मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने बैठकें कर इसकी रूपरेखा तैयार की।

प्रदेश सरकार का 11 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। धर्मशाला में प्रदेश सरकार द्वारा एक साल पूरा होने पर जश्न मनाया जाएगा। इसमें कुल्लू जिला से कांग्रेस के 1,000 कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ धर्मशाला जाएंगे। 

दिल्ली: विंटर वेकेशन इस बार 1 से 6 जनवरी तक

दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन 1 से 6 जनवरी के बीच रहेगा। स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे। बुधवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए यह सर्कुलर जारी किया। इस बार विंटर वेकेशन कम होने की वजह नवंबर में प्रदूषण की बेहद खराब स्थिति के कारण 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों का बंद होना है।

रेल लाइन से जुड़ेगा नोएडा का एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को रेलवे लाइन से जोड़ने की भी योजना है। इसके लिए 47 किलोमीटर लंबा रेल ट्रैक बनाया जाएगा। रेल मंत्रालय से मंजूर प्रस्ताव के तहत 20 किमी. लंबी रेलवे लाइन चोला रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक बिछेगी। इसी के साथ 27 किमी. लंबा ट्रैक पलवल से एयरपोर्ट तक बिछेगा।

महादेव ऐप: आरोपी के पिता की मौत

महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में आरोपी एक शख्स के पिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी असीम दास के पिता 62 साल के सुशील दास दो दिनों से लापता थे। उनकी बॉडी मंगलवार दोपहर अछोटी गांव के एक कुएं में मिला। दुर्ग के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस राम गोपाल गर्ग ने कहा कि मौत के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि सुशील दास एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड थे और रविवार से लापता थे। मामले की जांच की जा रही है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने असीम दास को एक और आरोपी के साथ तीन नवंबर को गिरफ्तार किया था।

3 राज्यों में सीएम पर सस्पेंस के बीच बीजेपी कल करेगी संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

तीन राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन पर सस्पेंस के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कल संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में संसदीय दल की बैठक करेगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहेंगे।

जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, “…कल भी राजस्थान बंद रखना है। मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका(अपराधियों) निशाना बने हैं, कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है।”

1 जनवरी से सेना में अधिकारियों के लिए नई प्रमोशन पॉलिसी, जानें इसके बारे में सबकुछ

भारतीय सेना ने प्रमोशन के लिए नई पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी को 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा। ये पॉलिसी कर्नल से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक सभी रैंक के प्रमोशन के लिए लागू होगी। सूत्रों के मुताबिक पॉलिसी में कहा गया है कि हर साल कम से कम एक बैच को प्रमोशन के लिए कंसीडर किया जाएगा। एक साल में जितने लोग सेना में कमीशन होते हैं उन्हें एक बैच माना जाता है। अभी कई बार किसी साल सेना की किसी आर्म या सर्विस में प्रमोशन पर विचार नहीं भी किया जाता है। लेकिन अब यह हर साल होगा।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “जवाहरलाल नेहरू को गाली देना और गलत तथ्य रखना भाजपा की आदत बन गई है… आप आज कुछ भी कह सकते हैं क्योंकि जवाहरलाल नेहरू जवाब देने के लिए यहां नहीं हैं। यदि जवाहरलाल नेहरू ने अपनी बुद्धि का प्रयोग न किया होता, प्रयास न किया होता तो श्रीनगर हमारे पास नहीं होता।”

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के बैठक की अध्यक्षता की।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें