अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 ताजा समाचार -निवेशकों के 8.91 लाख करोड़ डूबे,निलंबित सांसद आज जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन,आज संसद से लेकर सड़क तक राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

Share

संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को संवैधानिक पद और जाट समुदाय का अपमान बताते हुए बीजेपी ने विपक्ष को घेर लिया है। संसद से लेकर सड़क तक राहुल गांधी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी का किसान मोर्चा गुरुवार को भी देश के सभी जिलों में राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत पर भारत की नजरें, मुंबई में गुरुवार से शुरू हो रहा मैच,कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक गुरुवार को, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा,राजस्थान विधानसभा का सत्र: बाकी विधायक शपथ लेंगे, आज चुना जाएगा नया अध्यक्ष वहीं, गुरुवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और CWC के विभिन्न सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में I.N.D.I.A. के घटक दलों के साथ आगे कैसे बढ़ा जाए, इसपर भी बात हो सकती है। उधर, संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में गिरफ्तार छह में से चार आरोपियों- सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम और अमोल शिंदे की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त होगी। अब भी कई पहलुओं की जांच बाकी है इसलिए पुलिस कुछ और दिनों के लिए चारों की हिरासत का अनुरोध कर सकती है।

दिल्ली मंडल में इस वर्ष बिना टिकट ढाई लाख यात्री पकड़े गए, पानीपत-गाजियाबाद रेल रूट पर सबसे अधिक मामले

This year 2.5 lakh passengers were caught without tickets in Delhi division.

इस साल दिल्ली मंडल में 31 अक्तूबर तक 2.59 लाख यात्रियों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा गया।बिना टिकट ट्रेन में सफर करना दंडनीय अपराध है, लेकिन यह अपराध दिल्ली से पानीपत और गाजियाबाद रूट पर सफर करने वाले यात्री सबसे ज्यादा कर रहे हैं। इस साल दिल्ली मंडल में 31 अक्तूबर तक 2.59 लाख यात्रियों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा गया। इनसे 14.14 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसमें दिल्ली से पानीपत और गाजियाबाद रूट पर सबसे अधिक यात्री बिना टिकट के सफर करते हुए पकड़े गए हैं। 

उपराष्ट्रपति की नकल से संवैधानिक पद की गरिमा कम होती है, बोले पूर्व कानून मंत्री

Vice President Mimicry reduces dignity of Constitutional post but MP suspension is unfair

अगर उपराष्ट्रपति इस नकल से आहत हैं तो यह उनका अपना अनुभव है, लेकिन मुख्य मुद्दा ये नहीं है, मुद्दा ये है कि क्या हम इसके लिए संसद सदस्यों को निलंबित कर सकते हैं, मेरा मानना है कि यह अनुचित है।’पूर्व कानून और न्याय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि उपराष्ट्रपति की नकल संवैधानिक पद की गरिमा को कम करता है। उन्होंने कहा कि संसद से सांसदों का निलंबन अनुचित है। बता दें कि संसद के मकर द्वार पर अन्य निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति की नकल करते देखा गया था, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने फोन का उपयोग करके तृणमूल सांसद का वीडियो बनाते देखा गया था।

क्या संसद सदस्यों को किया जा सकता है निलंबित
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री पर बोलते हुए अश्विनी कुमार ने कहा, ‘मिमिक्री कभी एक कला का रूप ले लेती है तो कभी दूसरा रूप ले लेती है। अगर उपराष्ट्रपति इस नकल से आहत हैं तो यह उनका अपना अनुभव है, लेकिन मुख्य मुद्दा ये नहीं है, मुद्दा ये है कि क्या हम इसके लिए संसद सदस्यों को निलंबित कर सकते हैं, मेरा मानना है कि यह अनुचित है।’

अश्विनी कुमार ने कहा, ‘मेरा मानना है कि उपराष्ट्रपति को लेकर जिस तरह की मिमिक्री की गई है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इससे उपराष्ट्रपति पद की प्रतिष्ठा कम होती है और अगर किसी संवैधानिक पद की प्रतिष्ठा कम होती है तो आप मान सकते हैं कि हमारे संविधान का लोकतंत्र प्रभावित होता है।’

लोकतंत्र के साथ है खिलवाड़
पूर्व कानून मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं यह भी कहूंगा कि अगर ऐसा कुछ हुआ भी है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप संसद के सदस्यों को निलंबित कर दें। यह एक बड़ा कदम है और किसी भी सांसद को संसद में अपनी बात रखने का अधिकार है।’ अगर आप ऐसे सांसदों को बाहर निकालने लगेंगे तो ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है और ऐसा नहीं होना चाहिए, ये बिल्कुल भी सही प्रक्रिया नहीं है।

अश्वनी कुमार ने आगे कहा जब कोई दूसरी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह भी ऐसा ही करेगी। जब संसद पूरी तरह खत्म हो जाएगी तो देश में लोकतंत्र की बात करना नामुमकिन है। पूर्व कानून मंत्री ने आगे कहा, मेरा मानना है कि सांसदों का निष्कासन बिल्कुल भी उचित नहीं है। दोनों सदनों में हंगामा करने और कार्यवाही बाधित करने के लिए अब तक कुल 143 सांसदों – लोकसभा से 97 और राज्यसभा से 46 – को निलंबित कर दिया गया है। 

पिछले 20 वर्षों में अपने विपक्षी नेताओं के अपमान पर जवाब दें पीएम मोदी
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने बुधवार को पिछले 20 वर्षों में अपने राजनीतिक विरोधियों का अपमान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिक्रिया मांगी। उन्होंने कहा कि और कहा कि बीजेपी नेता असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मिमिक्री विवाद को हवा दे रहे हैं।

इस संबंध में जयराम रमेश ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह पिछले बीस साल से अपमान सह रहे हैं, लेकिन पिछले 20 वर्षों में जिस तरह से उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों का अपमान किया है और उनके खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उसके बारे में वह क्या कहेंगे? असल मुद्दे से ध्यान भटकाने का यह उनका घिसा-पिटा तरीका है।

  निलंबित सांसद आज जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन, संसद भवन से विजय चौक तक निकालेंगे जुलूस

Suspended MPs protest at Jantar Mantar Opposition march from Parliament House to Vijay Chowk over Suspension

सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष संसद भवन से विजय चौक तक जुलूस भी निकालेगा।विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता 140 से अधिक सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और संसद का मंचन करेंगे। संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। विपक्ष संसद भवन से विजय चौक तक जुलूस भी निकालेगा।

एसएस अहलूवालिया ने किया पलटवार
भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने सांसदों के निलंबन के मामले में विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या पर रिपोर्ट पेश करने की लगातार मांग करने पर 1989 में लोकसभा से 63 सांसदों के निलंबन का हवाला दिया। अहलूवालिया ने कहा कि विपक्ष ने सरकार को निशाना बनाने के लिए संसद की सुरक्षा में सेंध को राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर मुद्दा बताया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा देश में एक ही दल का शासन लाना चाहते हैं। मिमिक्री के मुद्दे को धनखड़ की तरफ से किसान व जाट का अपमान बताने पर खरगे ने कहा, जाति को हर मुद्दे में नहीं घसीटना चाहिए। उन्होंने कहा, क्या उन्हें हर बार राज्यसभा में बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर यह कहना चाहिए कि दलित होने के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने सदन के बाहर कहा, जाति का इस्तेमाल कर लोगों की भावनाओं को नहीं भड़काना चाहिए।

सड़क-परिवहन मंत्रालय का बजट नौ साल में नौ गुना बढ़ा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि 2014 में सड़क परिवहन मंत्रालय का बजट 25,872 करोड़ रुपए था, जो 2023 में बढ़कर 2,70,435 करोड़ रुपए हो गया है। इस तरह से इसमें 940 फीसदी का इजाफा हुआ है। आदिवासी छात्राओं के नामांकन में 80 फीसदी वृद्धि: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में आदिवासी छात्राओं के नामांकन में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

मंडी में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 255 युवाओं ने दिखाया दमखम

। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पड्डल मैदान में बुधवार से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई। दौड़ के प्रथम बैच को उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने झंडी दिखाकर किया रवाना किया। कड़़ाके की ठंड के बीच युवाओं ने पूरे दम-खम के साथ दौड़ में भाग लिया। पहले दिन बुधवार को फिजिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए कुल्लूू जिला से 250 और लाहौल-स्पीति से पांच अभ्यर्थी पड्डल पहुंचे। इन दोनों जिलों से लिखित परीक्षा में 315 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि यह रैली 24 दिसंबर तक चलेगी। जबकि 25 और 26 दिसंबर दो दिन रिजर्व रखे गए हैं। रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए कुल 2,310 अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इस बार अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 50 और 60 युवाओं के बैच बनाकर दौड़ करवाई जा रही है।
युवाओं को दौड़ के दौरान समय की जानकारी के लिए बड़ी घड़ी भी लगाई गई है। इसके साथ ही ठंड के मौसम के कारण दौड़ को धूप आने के बाद शुरू किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उनके मैदान में पहुंचने का समय भी सुबह 6:00 बजे निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रैली के आयोजन में जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि 21 को मंडी जिला की तहसील औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, बदरोटा, चचयोट, छतरी, डेहर, डलवान और धर्मपुर के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे। 22 को जोगिंद्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरेरी और मंडप के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 23 को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुंदरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन तहसीलों अभ्यर्थी भाग लेंगे। 24 दिसंबर को मंडी सदर तहसील के 186 अभ्यर्थी और अग्निवीर क्लर्क के 182, टेक्निकल के 82 और ट्रेडमैन के 25 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

कारोबारी का पुराना कर्मी ही निकला 90 लाख की डकैती का मास्टरमाइंड, रावण गैंग के सात दबोचे

Delhi: Businessman's old employee turns out to be the mastermind of robbery worth Rs 90 lakh.

पुलिस ने इस संबंध में कारोबारी के दो पुराने कर्मचारियों समेत रावण गैंग के कुल सात आरोपियों को दबोचकर 74 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में 90 लाख रुपये की डकैती मामले की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने इस संबंध में कारोबारी के दो पुराने कर्मचारियों समेत रावण गैंग के कुल सात आरोपियों को दबोचकर 74 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

मांगों को लेकर एमआर हड़ताल पर, रैली निकालकर की नारेबाजी

फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को मंडी में दवा प्रतिनिधि (एमआर) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।

मंडी इकाई के प्रधान एसपी राणा ने कहा कि मांगों को आने वाले समय में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सरकार से पुराने श्रम कानूनों को भी बहाल करने की मांग की। एचपीएमआरए के प्रदेश महासचिव जगदीश ठाकुर और सह महासचिव प्रकाश ठाकुर ने भी सदस्यों को एकजुटता से मांगें उठाने का आह्वान किया।
संगठन ने केंद्र सरकार से मांग है कि सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाई जाए। सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में दवा प्रतिनिधियों के काम करने का अधिकार सुनिश्चित किया जाए। दवा की कीमतें कम करना व आवश्यक दवाओं पर शून्य जीएसटी सुनिश्चित किया जाए।
एसोसिएशन ने नियोक्ताओं से भी मांग की कि सेल्स के नाम पर उत्पीड़न बंद किया जाए। कार्यस्थलों (अस्पतालों और संस्थानों) में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करें। इसी के साथ एचपीएमआरए ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये घोषित करें। जिलेवार आठ घंटे का कार्य दिवस घोषित करें। दवा प्रतिनिधियों का सरकारी अस्पतालों व संस्थानों में प्रवेश सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त महासचिव प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को लेकर उदासीन रहती है तो फिर आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर जिला इकाई के सदस्य भी मौजूद रहे। 

शबाना आजमी बोलीं- मां ने कराई साड़ी से पहली मुलाकात, आज भी संजोकर रखा है उनका कलेक्शन

World Saree Day: Shabana Azmi said- Mother made me meet her for the first time with saree

इस खास दिन पर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने खास राज खोला है। आजमगढ़ आईं शबाना ने कहा कि साड़ी से पहली मुलाकात मां शौकत कैफी ने कराई थी।आज विश्व साड़ी दिवस है। इस खास दिन पर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने खास राज खोला है। आजमगढ़ आईं शबाना ने कहा कि साड़ी से पहली मुलाकात मां शौकत कैफी ने कराई थी। उन्होंने अतीत के आईने में झांकते हुए कहा कि मेरा साड़ी से परिचय अपनी मां के जरिये हुआ था। मां शौकत कैफी साड़ियों की शौकीन थीं। मां के पास भारत के अलग-अलग शहरों की साड़ियों का अच्छा कलेक्शन था, जिसे आज भी संजोकर रखा है। उस जमाने में जिस तरह का सिल्क बनता था, अब वैसा नहीं मिलता है।

शबाना ने अपने साड़ी प्रेम की जानकारी दी। वह कहती हैं कि हर भारतीय महिला की पहचान साड़ी है। हमारे पास बंगाली, गुजराती, महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय साड़ियों का विशाल कलेक्शन है। किसी भी खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हूं। साड़ियों के कारण अलग पर्सनालिटी डेवलप होती है। मनीष मल्होत्रा ने साड़ियों को डिजाइन किया है। खास स्टाइल की साड़ियां हैं। आलिया भट्ट पर शिफॉन साड़ी का लुक इतना पॉपुलर हो गया कि नई पीढ़ी भी दीवानी हो गई। साड़ी के प्रति महिला व युवतियों का क्रेज बढ़ा है। संवाद

साड़ी बाजार पर चीन के थ्रेड का असर
शबाना कहती हैं कि अफसोस की बात यह कि साड़ी का बाजार चीन के थ्रेड से प्रभावित हुआ है। सस्ती साड़ी के चक्कर में चायना निर्मित कुछ सामग्री का इस्तेमाल किया जाना लगा। इसका सबसे ज्यादा नुकसान होता है। साड़ी की खूबसूरती कम हो जाती है।

खूबसूरती बढ़ाती है साड़ी
फिल्म अभिनेत्री कहती हैं कि साड़ी ऐसा परिधान है, जिसे आप कहीं भी पहनकर जा सकती हैं। त्योहार, शादी, घर, पार्टी। यहां तक कि ऑफिस में भी पहन करती हैं। साड़ी में महिलाएं बेहद खूबसूरत दिखती हैं। अब तो बालीवुड की दुनिया में भी अभिनेत्रियां साड़ी ही पहन रही हैं। इसकी बानगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में देखने को मिल रही है।

साड़ी एक, पहनने के तरीके अलग-अलग
शबाना ने कहा कि साड़ी तो हर प्रांत की एक ही होती है। लेकिन, इसे पहनने का तरीका अलग-अलग होता है। इसे देख ऐसा लगता है, जैसे एक गुलदस्ते में इन्हें सजाया गया हो। धीरे-धीरे लोगों का रुझान फिर से इसकी ओर हो रहा है।

पावरलूम की जगह हैंडलूम को दिया जाए बढ़ावा
फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि मुबारकपुर के कलाकार काफी मेहनती हैं। उनके हाथों में हुनर है। उनकी बुनी हुईं साड़ियां बनारस जाती हैं। वहां से उसे वाराणसी साड़ी के नाम से जाना जाता है। पावरलूम की जगह हैंडलूम को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कारण कि जो डिजाइन हैंडलूम से साड़ी पर उकेरी जा सकती है, वह पावरलूम से नहीं हो सकती। हैंडलूम को बढ़ावा देने की जरूरत है। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि गांव-गांव में मुबारकपुर की साड़ी और निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी के प्रचार के लिए कैंप लगाने चाहिए।

संजीव और नीलम को साहित्य अकादमी पुरस्कार, जानें 24 भारतीय भाषाओं में विजेताओं के नाम

Sahitya Akademi Awards 2023 announced English author Neelum Saran Gaur, Hindi writer Sanjeev among recipients

हिंदी के लिए संजीव का उपन्यास ’मुझे पहचानो’ तो अंग्रेजी के लिए नीलम शरण गौर का उपन्यास ‘’रेक्युम इन रागा जानकी’’ चयनित हुआ है। वहीं, पंजाबी के लिए स्वर्णजीत सवी का कविता संग्रह ‘’मन दी चिप’’ और उर्दू के लिए सादिका नवाब सहर का उपन्यास ‘’राजदेव की अमराई’’ पुरस्कृत किए गए हैं। साहित्य अकादमी ने बुधवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार-2023 की घोषणा की। हिंदी के लिए संजीव का उपन्यास ’मुझे पहचानो’ तो अंग्रेजी के लिए नीलम शरण गौर का उपन्यास ‘’रेक्युम इन रागा जानकी’’ चयनित हुआ है। वहीं, पंजाबी के लिए स्वर्णजीत सवी का कविता संग्रह ‘’मन दी चिप’’ और उर्दू के लिए सादिका नवाब सहर का उपन्यास ‘’राजदेव की अमराई’’ पुरस्कृत किए गए हैं। यह पुरस्कार साहित्य अकादमी पुरस्कार-2022 से पिछले पांच वर्षों में पहली बार प्रकाशित पुस्तकों पर दिए गए हैं। इन्हें सभी संबंधित भाषाओं के त्रि-सदस्यीय निर्णायक मंडल ने चुना हैै।

पुरस्कार की घोषणा करते हुए अकादमी के सचिव डॉ. के श्रीनिवास राव ने बताया कि यह पुरस्कार मान्यता प्राप्त सभी 24 भारतीय भाषाओं में दिया जाएगा। इसमें नौ कविता संग्रह, छह उपन्यास, पांच कहानी संग्रह, तीन निबंध और एक आलोचना की पुस्तक शामिल है। साथ ही, उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार 12 मार्च, 2024 को साहित्य अकादमी के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर दिए जाएंगे।

कविता के लिए पुरस्कृत लेखक
विजय वर्मा (डोगरी), विनोद जोशी (गुजराती), मंशूर बनिहाली (कश्मीरी), सोरोख्खैबम गंभिनी (मणिपुरी), आशुतोष परिडा (ओड़िया), स्वर्णजीत सवी (पंजाबी), गजेसिंह राजपुरोहित (राजस्थानी), अरुण रंजन मिश्र (संस्कृत), विनोद आसुदानी (सिंधी)।

उपन्यास के लिए पुरस्कृत लेखक
स्वपनमय चक्रबर्ती (बाङ्ला), कृष्णात खोत (मराठी), राजशेखरन (देवीभारती)।

इसी क्रम में पुरस्कृत कहानी-संग्रह के लेखक
प्रणव ज्योति डेका (असमिया), नंदेश्वर दैमारि (बोडो), प्रकाश एस पर्येंकार (कोंकणी), तारासीन बासकी (तुरिया चंद बासकी) (संताली), टी पतंजलि शास्त्री (तेलुगु)।

निबंध के लिए पुरस्कृत लेखक
लक्ष्मीशा तोल्पडि (कन्नड़), बासुकीनाथ झा (मैथिली), युद्धवीर राणा (नेपाली)। आलोचना के लिए मलयालम लेखक ईवी रामकृष्णन पुरुस्कृत होंगे।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों के 8.91 लाख करोड़ डूबे, 29 कंपनियों के शेयर नुकसान में हुए बंद

बाजारों में चौतरफा गिरावट का आलम यह रहा कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 29 के शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा स्टील में सबसे अधिक 4.21 फीसदी गिरावट में बंद हुआ। सिर्फ एचडीएफसी बैंक का शेयर ही 0.19 फीसदी बढ़त में बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स व निफ्टी चौतरफा मुनाफावसूली के कारण 1.30 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए। सेंसेक्स 71,000 के नीचे पहुंच गया। बाजारों में कारोबार की शुरुआत तेजी में हुई। सेंसेक्स जल्द ही 475.88 अंक तक उछलकर 71,913.07 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। बाद में चौतरफा बिकवाली से एक समय यह 1,610.47 अंक तक टूटकर 70,302.60 के निचले स्तर तक गिर गया। अंत में 930.88 अंक या 1.30 फीसदी लुढ़ककर 70,506.31 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 302.95 अंक या 1.41 फीसदी गिरकर 21,150.15 पर बंद हुआ। दिन में यह 139.9 अंक चढ़कर 21,593 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बाजार में गिरावट से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 8.91 लाख करोड़ रुपये घटकर 350.19 लाख करोड़ रुपये रह गई।

29 कंपनियों के शेयर नुकसान में हुए बंद
बाजारों में चौतरफा गिरावट का आलम यह रहा कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 29 के शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा स्टील में सबसे अधिक 4.21 फीसदी गिरावट में बंद हुआ। सिर्फ एचडीएफसी बैंक का शेयर ही 0.19 फीसदी बढ़त में बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप में 3.42 फीसदी और मिडकैप में 3.12 फीसदी गिरावट रही।

निफ्टी में 9 महीने की बड़ी गिरावट
निफ्टी में फीसदी के लिहाज से 9 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 1.41 फीसदी टूटकर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें सात फीसदी या 1,400 अंकों से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी। n निफ्टी के 50 में 46 शेयर गिरकर और चार बढ़त में बंद हुए।

एचएनआई बाजार से पैसे निकाल आईपीओ में लगा रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। ऐसे में निवेशकों को सावधानी से मौके का इंतजार करना चाहिए। -पार्थ न्याति, संस्थापक, ट्रेडिंगो

सर्वाधिक टूटने वाले पांच शेयर
टाटा स्टील – 4.21%
एनटीपीसी – 3.79%
टाटा मोटर्स – 3.33%
एचसीएल टेक – 3.24%
महिंद्रा एंड महिद्रा – 3.04%

चांदी 800 रुपये चमकी
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी से दिल्ली सराफा बाजार में सोना 63,000 के पार पहुंच गया। बुधवार को यह 300 रुपये महंगा होकर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 800 रुपये महंगी होकर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, सोने में तेजी का दौर जारी है। व्यापारियों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले साल से ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर देगा। वैश्विक बाजारों में सोना 2,040 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 24.07 डॉलर प्रति औंस रही

भाजपा सांसद के सवाल पर वैष्णव बोले- पटरियों की सुरक्षा के लिए बाड़ें लगा रही है सरकार

Ashwini Vaishnaw said Railways plans for fencing of tracks for high-speed Vande Bharat trains

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोधी ने सदन में पूछा था कि वंदे भारत ट्रेनों की उच्च गति के कारण रेलवे पटरियों की सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित की जा रही है। वैष्णव ने आगे बताया कि रेलवे के पास ट्रैक के निरीक्षण, रखरखाव और मरम्मत के लिए निर्धारित प्रणाली है। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि भारतीय रेलवे सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटे से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा रही है। रेलवे सभी पटरियों पर सुरक्षा बाड़े लगाएगा। बता दें, रेलवे मंत्री ने भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।

रखरखाव और मरम्मत के लिए निर्धारित प्रणाली
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोधी ने सदन में पूछा था कि वंदे भारत ट्रेनों की उच्च गति के कारण रेलवे पटरियों की सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित की जा रही है। वैष्णव ने आगे बताया कि रेलवे के पास ट्रैक के निरीक्षण, रखरखाव और मरम्मत के लिए निर्धारित प्रणाली है। आधुनिक ट्रैक संरचना, रेलवे ट्रैक की गश्त और खामियों का पता लगाने के लिए पटरियों के अल्ट्रासोनिक दोष का पता लगाने के लिए व्यवस्थाएं हैं। वैष्णव ने परीक्षण और ट्रैक रखरखाव के मशीनीकरण जैसे कदमों की एक सूची प्रदान की। 

असामाजिक तत्व कर रहे नुकसान
लोधी ने पूछा कि क्या जिन रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं, उन्हें कथित तौर पर असामाजिक तत्वों द्वारा बाधित किया जा रहा है। इस पर वैष्णव ने कहा कि इस साल नवंबर 2023 तक वंदे भारत ट्रेनों के मार्ग पर असामाजिक और विदेशी ताकतों द्वारा बाधाएं उतपन्न करने की चार घटनाएं सामने आईं हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

अभी इन रूटों पर भी चल रही हैं
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली। यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गई। वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली। तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गई। पांचवीं वंदे भारत को चेन्नई से मैसूर के बीच चलाया गया। छठीं वंदे भारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली। इसी तरह सातवीं वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, आठवीं वंदे भारत सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच, नौंवी मुंबई से सोलापुर के बीच शुरू हुई। जबकि 10 वीं मुंबई से शिरडी, 11वीं रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, 12वीं, 13वीं सिकंदराबाद से तिरुपति व चेन्नई से कोयंबतूर, 14वीं दिल्ली से अजमेर, 15वीं तिरुवनंतपुरम से कासरगोड, 16वीं भुवनेश्वर से हावड़ा, 17वीं ट्रेन दिल्ली से देहरादून, 18वीं न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी से शुरू हुई है।

बढ़ती ठंड के बीच बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं। वीडियो AIIMS के नाइट शेल्टर से है।

ED ने लालू और तेजस्वी को तलब किया

ED ने ‘रेलवे में नौकरी के बदले जमीन’ मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि तेजस्वी को 22 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं लालू यादव को PMLA के तहत बयान दर्ज कराने के लिए 27 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। बता दें कि कथित घोटाला उस समय का है, जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप ‘डी’ पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था। इसके बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी ए.के. इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को दी थी।

PM के अयोध्या दौरे की तैयारियां तेज, 30 दिसंबर को आ सकते हैं नरेंद्र मोदी

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या के नवनिर्मित अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के साथ करीब 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आ सकते हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गुरुवार को पीएम के दौरे की सारी तैयारियों और विकास योजनाओं की समीक्षा करने अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्‍ता साफ तौर पर कहते हैं कि अयोध्या एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को आ रही है। उसी दिन पीएम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन सहित कई करोड़ रुपये की परियोजनाओ का लोकार्पण कर यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सात्विक-चिराग की जोड़ी को खेल रत्न

भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को वर्ष 2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार दिया जाएगा। फास्ट बोलर मोहम्मद शमी, एथलीट पारुल चौधरी और पैरा एशियन गेम्स की चैंपियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रपति भवन में नौ जनवरी को आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ये पुरस्कार प्रदान करेंगी। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली समिति ने इनके नामों की अनुशंसा की थी।

सहारा: फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सहारा समूह के तीन करोड़ निवेशकों ने कंपनी की सहकारी समितियों में फंसे 80,000 करोड़ रुपये वापस लेने की मांग की है। इसलिए सहारा से अधिक धनराशि पाने के लिए वह फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली में तैयारी तेज

देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। इस बार कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट पर है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्थाओं पर फोकस बढ़ा दिया गया है, जिससे कोरोना के मामले बढ़ने पर हालात पर तेजी से काबू पाया जा सके। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट जेएन.1 संक्रामक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं और राष्ट्रीय राजधानी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। उधर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार जीनोम सीक्वेंसिंग की निगरानी बढ़ाएगी।

हैदराबाद: सिकंदराबाद में एमएनआर एजुकेशनल ट्रस्ट के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “मैं शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को विशेष महत्व देती हूं,शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में आगे बढ़ने के द्वारा खुलते हैं और अच्छे स्वास्थ्य के बल पर ही कोई भी व्यक्ति सक्रिय रह सकता है। आपके इस संस्थान ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान दिया है इसके लिए मैं आप सभी को बहुत बधाई देती हूं।…”

AICC मुख्यालय में बैठक के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “रणनीति तो हमारे आलाकमान तय करेगी। हमारे तरफ से क्या राय है, क्या मत वो हमसे लिया गया है।”

दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ओमिक्रोन वायरस का एक वैरिएंट पुरी दुनिया के अंदर बढ़ रहा है और भारत में केरल, कर्नाटक में इसका मामला सामने आया है। कुछ राज्यों की पॉजिटिविटी रेशियो करीब 20% है…इस वैरिएंट से ज्यादा चिंता की बात नहीं है, मगर ये कोविड है इसलिए हमें सावधानी बरतनी है। हमने 2 हफ्ते पहले इस पर बैठक किया था और सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ सहित अन्य को कहा था कि हमारे यहां जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाई जाई। अगर दिल्ली में ये वैरिएंट देखा जाए तो सभी अलर्ट रहें। कोविड न फैले इसलिए सरकार इस पर हर तरीके से काम कर रही है।…”

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें