अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार – दूल्हे से सजाए गए महाकाल; काशी विश्वनाथ में भी धूम,भाजपा ने तय किए 150 और नाम, 10 मार्च को दूसरी सूची संभव,

Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में शमिल होने के लिए बृहस्पतिवार को पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग मोदी का मुखौटा पहनकर और उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को यहां अपने आवास पर मंत्रिमंडल की ‘आपात’ बैठक बुलाई है।भाजपा ने तय किए 150 और नाम, 10 मार्च को दूसरी सूची संभव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो बच्चियों के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि राज्य में जंगल राज है, जहां कानून नाम की चीज नहीं बची है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद अभिजीत गंगोपाध्याय बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक रविवार को होगी। पार्टी दूसरी सूची में कम से कम 150 उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। पिछले दो दिनों के दौरान राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत आठ राज्यों के कोर ग्रुप के साथ चर्चा में ज्यादातर सीटों पर नाम  तय कर लिए गए हैं। सीईसी बैठक से पहले महाराष्ट्र और बिहार के कोर ग्रुप की बैठक होगी।दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश की कुछ और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड और दिल्ली की बची क्रमश: दो-दो, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, हरियाणा की आठ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। 

एक-एक सीट पर चर्चा के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बुधवार से ही राज्यों के कोरग्रुप के साथ बैठक कर रहा है। अब तक राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा के कोर ग्रुप के साथ बैठक हो चुकी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र पर भी प्रारंभिक चर्चा हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों में 150 सीटों पर नाम लगभग तय कर लिए गए हैं।

यूपी के कुछ प्रत्याशियों की भी होगी घोषणा
दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश की कुछ और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड और दिल्ली की बची क्रमश: दो-दो, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, हरियाणा की आठ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि रायबरेली सीट पर बाद में घोषणा की जा सकती है।

बिहार में फंसा पेच
सूत्रों ने बताया कि बिहार में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति न बन पाने के कारण बृहस्पतिवार को प्रस्तावित कोर ग्रुप की बैठक टाल दी गई। असल में भाजपा यहां पर खुद कम से कम 17 सीटों पर लड़ना चाहती है, जबकि जदयू को अधिकतम 13, उपेंद्र कुशवाहा को दो, जीतन राम मांझी को एक सीट देना चाहती है। लोजपा को पार्टी पांच से अधिक सीटें नहीं देना चाहती। मुश्किल यह है कि लोजपा के दोनों धड़े पहले की तरह छह-छह सीटों पर अपने दावे जता रहे हैं। इसके अलावा भाजपा और जदयू में कुछ सीटों की अदला-बदली भी होनी है।

महाराष्ट्र में सीटें चिहि्नत करने का काम शुरू
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे में कमोबेश सहमति बनने के बाद सीटें चिहि्नत करने का सिलसिला शुरू हुआ है। यहां शिवसेना शिंदे गुट को 10 और एनसीपी अजीत गुट को पांच सीटें देने की बात कही जा रही है। 

‘सीएए पत्थर पर खींची लकीर, चुनाव से पहले हर हाल में होगा लागू’, गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस को घेरा

CAA will be implemented under any circumstances before elections says Amit Shah slams Congress

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियिम (सीएए) देश का कानून है और इसे हर हाल में लागू किया जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा, मैं फिर कहता हूं कि सीएए पत्थर पर खींची लकीर है। इसे हर हाल में इस चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। शाह ने कहा, जब देश का विभाजन हुआ तब पाकिस्तान और अब के बांग्लादेश से लाखों-करोड़ों लोग भारत आ रहे थे। उस समय कांग्रेस के लोगों ने ही वादा किया था कि देश आपका स्वागत करेगा, लेकिन कांग्रेस के लोग वोट बैंक के चक्कर में सबकुछ भूल गए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने यूसीसी को किसी धर्म के साथ जोड़ने को गलत बताया। साथ ही कहा कि यह सिर्फ भाजपा नहीं, बल्कि पूरे देश का मुद्दा है। अगर आप पंथनिरपेक्ष देश चाहते हैं तो धर्म के आधार पर कानून नहीं होना चाहिए। इसलिए हर किसी के लिए एक ही कानून होना जरूरी है।

बंगाल सरकार भ्रष्ट, तुष्टीकरण में शामिल
शाह ने बंगाल की ममता सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया और कहा कि वो तुष्टीकरण में लगी है। संदेशखाली की घटना पर उन्होंने कहा कि इसने ममता सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया है। ममता सरकार में जिस तरह धर्म के आधार पर महिलाओं का शोषण हुआ है हम उसके खिलाफ लड़ेंगे और जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने बंगाल में सरकार की शह पर अवैध घुसपैठ कराए जाने का आरोप भी लगाया।

छह साल में 282 प्रतिशत बढ़ी इरफान की संपत्ति, डायरियों में मिले काली कमाई के सुराग, सामने आई ये सच्चाई

ED Raid, Irfan Solankis wealth increased by 282 percent in six years, clues of black money found in diaries

कानपुर में जाजमऊ स्थित प्लॉट में आगजनी के आरोप में महराजगंज जेल में बंद सीसामऊ सीट से तीन बार के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा। अब तक की जांच में करीब 50 करोड़ रुपये की काली कमाई के सुराग मिले हैं। इसके अलावा विधायक, उनके भाई अरशद, साथी और जमीन के कारोबार में साझीदार हाजी वसी, सपा नेत्री नूरी शौकत उसके पिता शौकत अली के घर और मुंबई के एक ठिकाने में हुई कार्रवाई में 26 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है। ईडी की जांच के दौरान पता चला है कि साल 2016 से 2022 तक विधायक इरफान की संपत्ति 282 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि उनकी आय में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। जांच में इरफान की कई बेनामी संपत्तियां भी सामने आई हैं। 

अर्द्धसैनिक बलों के साथ गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे ईडी की टीम जाजमऊ केडीए कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। टीम ने घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन जमा कराकर सीसीटीवी कैमरों को बंद करा दिया। घर में रखी अलमारियों को काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर, प्रिंटिंग मशीन और अन्य उपकरण भी मंगाए गए। शाम करीब पांच बजे कार्रवाई खत्म कर टीम लौट गई। टीम ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं इरफान के खनन के कारोबार से जुड़े साक्ष्यों पर भी ईडी की नजर है। इस मामले में कई और लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं।

282 फीसदी बढ़ी संपत्ति
ईडी की जांच के दौरान पता चला है कि साल 2016 से 2022 तक विधायक इरफान की संपत्ति 282 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि उनकी आय में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। जांच में इरफान की कई बेनामी संपत्तियां भी सामने आई हैं। साथ ही, अवैध तरीके से अर्जित धन को डायवर्ट करने और इसे सफेद करने के लिए तमाम शेल कंपनियों की मदद लेने का भी पता चला है। इरफान के कानपुर में 10 करोड़ के मकान और बांद्रा के पांच करोड़ के फ्लैट की भी जांच की जा रही है।

पिछले माह ईडी ने दर्ज किया था, मनी लांड्रिंग का केस
ईडी ने फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में कानपुर पुलिस द्वारा इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। दरअसल, इरफान और उनके सहयोगियों के खिलाफ जबरन वसूली, निजी और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, अवैध निर्माण और उसकी बिक्री से संबंधित 17 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दी थी। प्रारंभिक जांच के बाद ईडी टीम ने गुरुवार को विधायक इरफान, भाई अरशद, बिल्डर हाजी वसी, शौकत अली और सपा नेत्री नूरी शौकत के ठिकानों को खंगाला। वहीं मुंबई में इरफान के बांद्रा स्थित बेशकीमती फ्लैट पर भी छानबीन की गई।

डायरियों में मिले काली कमाई के सुराग
छापों के दौरान विधायक इरफान के कानपुर के घर से कई डायरियां बरामद हुई, जिसमें करीब 50 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का उल्लेख पाया गया है। ईडी के अधिकारी अपने साथ आर्किटेक्ट भी लेकर गए थे, जिसने इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के 10 हजार वर्ग फिट में बने तीन मंजिला मकान का मूल्यांकन 10 करोड़ रुपये किया है।

गरीबों के फ्लैट साले और पत्नी के नाम
छापे के दौरान इरफान सोलंकी के आवास से मुंबई के दो अन्य फ्लैटों की जानकारी भी मिली, जिसे देखने के बाद अधिकारी भी हैरान रह गए। दरअसल, दोनों फ्लैट इरफान की पत्नी और साले के नाम पर हैं, जिन्हें मुुंबई की स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी ने आवंटित किया है। यह अथॉरिटी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान के तौर पर छोटे फ्लैट बनाकर आवंटित करती है।

महाकाल मंदिर में भस्म आरती, दूल्हे से सजाए गए तीनों लोकों के स्वामी; काशी विश्वनाथ में भी धूम

आज महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के तमाम मंदिरों में देर रात से ही भक्तों का हुजूम टूट पड़ा है। उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर हो या फिर काशी का विश्वनाथ मंदिर भक्त उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं। सुबह-सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती हुई। महाकाल को दूल्हे की भांति ही सजाया गया है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।

 

सुदर्शन पटनायक ने बनाई भगवान शिव की कलाकृति
ओडिशा के सुप्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी में 500 शिवलिंग से भगवान शिव की रेत से कलाकृति बनाई।

बिस्कुट का उपयोग करके केदारनाथ मंदिर की छवि
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेत कलाकारों ने मिलकर बिस्कुट से केदारनाथ मंदिर की छवि बनाई है। 

अलीगढ़ में आधी रात से ही जल चढ़ाना शुरू
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अलीगढ़ जिले के शिवालय बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। मध्यरात्रि से कांवड़ियों ने कांवड़ चढ़ाना शुरू किया, जो 8 मार्च दोपहर तक जारी रहेगा। खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर धाम और मंगलेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में कांवड़ियों की कतार लगी रही। मंदिरों के बाहर मेले जैसा माहौल रहा।

काशी में शिव विवाह के साक्षी बनेंगे शिवभक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्त भगवान शिव और माता गौरा के विवाह के साक्षी बनेंगे। पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी का आवास जनवासा बनेगा तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का गर्भगृह मंडप में तब्दील हो जाएगा। शिवयोग, सर्वार्थ सिद्धि, सिद्धि योग और शुक्र प्रदोष के संयोग में महाशिवरात्रि का महापर्व मनेगा। भगवान शिव और मां गौरा के विवाहोत्सव के आयोजन होंगे।

वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी

कांग्रेस की की केंद्रीय चुनाव की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई नामों पर मुहर लगाई गई है। कुछ न्यूज रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए बताया कि कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस पर कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

एक जमाना था जब यहां देश के कानून नहीं चलते थे: पीएम मोदी

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें