अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -आदिवासी संगठन ने केंद्र को दी चेतावनी,मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास,भारत 12 साल बाद फाइनल में,

Share

 भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। तीनों ने मिलकर भारत को लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं हारने दिया।जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा बस हादसा हुआ है। अब तक 36 यात्रियों के शव बरामद हुए हैं। 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के खूंटी जिले में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातू गांव पहुंचे। यहां से पीएम ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई। उन्‍होंने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) के के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की योजना भी शुरू की। पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के तहत 18,000 करोड़ रुपये भी जारी किए गए।

 वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई।भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए। शमी ने इस दौरान विश्व कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। वह टूर्नामेंट के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा शमी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, आशीष नेहरा, जहीर खान और स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड भी तोड़ा

सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। उन्होंने छठे और आठवें ओवर क्रमश: डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को आउट किया। इसके बाद केन विलियम्सन और टॉम लाथम को 33वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। उन्होंने विलियम्सन को विश्व कप में अपना 50वां शिकार बनाया। शमी ने फिर डेरिल मिचेल, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट किया। भारत ने न्यूजीलैंड को 48.5 ओवर में 327 रन पर समेट दिया और मैच को 70 रन अपने नाम कर लिया।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई और मैच 70 रन से हार गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने नाबाद 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन का योगदान दिया। दोनों कीवी ओपनर कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। पहले रोहित ने तेज गति से रन बनाए फिर गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। रोहित ने विश्व कप में अपने 50 छक्के पूरे किए और टीम का स्कोर पावरप्ले के अंदर 50 रन के पार पहुंच गया। रोहित शर्मा साउदी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में 47 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, पावरप्ले में टीम इंडिया एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाने में सफल रही। गिल और कोहली ने भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान गिल ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 65 गेंद में 79 रन बनाने के बाद गिल वानखेड़े की गर्मी से परेशान हो गए। उन्हें क्रैम्प आ रहे थे और वह मैदान के बाहर चले गए। 

विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सचिन के 673 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। विराट और श्रेयस ने शतकीय साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया। 

विराट ने वनडे में अपना 50वां शतक लगाया और भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। वह 117 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और भी आक्रामक हो गए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद श्रेयस ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 70 गेंद में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। 49वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार एक रन बनाकर आउट हो गए। अंत में लोकेश राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी खत्म की। राहुल ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 397 रन तक पहुंचा दिया। वह 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शुभमन गिल 80 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में क्या हुआ?
398 रन का पीछा करते हुए कीवी टीम ने चौके के साथ शुरुआत की। हालांकि, शमी ने लगातार दो ओवरों में विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट में ढकेल दिया। कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर आउट हुए। 39 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कीवी टीम मुश्किल में थी। ऐसे में केन विलियम्सन ने डेरिल मिचेल के साथ शानदार साझेदारी कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की। इस दौरान भारतीय टीम ने कुछ गलतियां भी कीं। शमी ने विलियम्सन का आसान कैच छोड़ा, लेकिन उन्होंने ही विलियम्सन को 69 रन के स्कोर पर आउट कर भारत की वापसी कराई। इसी ओवर में उन्होंने टॉम लाथम को आउट कर दिया। लाथम अपना खाता तक नहीं खोल सके। 

ग्लेन फिलिप्स ने मिचेल के साथ साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मैच में बनाए रखा। दोनों के बीच 75 रन की साझेदारी हुई। फिलिप्स 41 रन के स्कोर पर आउट हुए और मैच में टीम इंडिया वापस आ गई। इसके बाद चैपमैन भी दो रन बनाकर आउट हो गए। रन गति का दबाव बना तो मिचेल भी 134 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। यहीं से भारत की जीत पक्की हो गई। सैंटनर और साउदी नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। फर्ग्यूसन छह रन बनाकर आउट हुए। बोल्ट दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए शमी ने सात विकेट लिए। बुमराह, सिराज और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।

मनाली के क्लाथ में होटल में भड़की आग

Fire breaks out in Manali's Cloth Hotel

नेशनल हाईवे कुल्लू-मनाली पर क्लाथ स्थित एक होटल में मंगलवार रात को अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।नेशनल हाईवे कुल्लू-मनाली पर क्लाथ स्थित एक होटल में मंगलवार रात को अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। 

आदिवासी संगठन ने केंद्र को दी चेतावनी, कहा- मान्यता दो या न दो, वो अपना शासन खुद स्थापित करेंगे

संगठन ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में छह महीने से अधिक समय से चले आ रहे जातीय संघर्ष के बाद भी केंद्र सरकार ने अभी तक अलग प्रशासन की उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है।मणिपुर में कुकी-जो जनजातियों के अग्रणी संगठन, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने बुधवार को ‘स्व-शासित अलग प्रशासन’ स्थापित करने की धमकी दी। संगठन ने बुधवार को उन क्षेत्रों में ‘पृथक स्व-शासित प्रशासन’ स्थापित करने की धमकी दी, जहां ये आदिवासी बहुमत में हैं।

आईटीएलएफ के महासचिव मुआन टोम्बिंग ने कहा ‘मणिपुर में जातीय संघर्ष शुरू हुए छह महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अलग प्रशासन की हमारी मांग के संबंध में कुछ नहीं किया गया है। अगर कुछ हफ्तों के भीतर हमारी मांग नहीं सुनी गई, तो हम अपनी स्वशासन की स्थापना करेंगे, चाहे कुछ भी करना पड़े।’ फिर चाहे केंद्र इसे मान्यता दे है या नहीं दे। 

केंद्र भी अत्याचारों पर है मौन
उनकी टिप्पणी उस दिन आई है जब संगठन ने चुराचांदपुर में आदिवासियों की हत्या की सीबीआई या एनआईए जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था।  आईटीएलएफ के प्रवक्ता गिन्ज़ा वुअलज़ोंग ने कहा, ‘जातीय संघर्ष के दौरान कई कुकी-जो आदिवासी मारे गए हैं, लेकिन किसी भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसे जांच के लिए नहीं लिया है। यह रैली कुकी-जो लोगों के खिलाफ किए गए अत्याचारों के विरोध में है।’ 

समुदाय के एक सदस्य ने कहा, रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आदिवासियों के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए और आदिवासियों की हत्या की त्वरित जांच शुरू करने में राज्य सरकार और अन्य जांच एजेंसियों की विफलता की निंदा की। 

राज्य की राजधानी इंफाल में, स्थानीय लोगों ने राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में मणिपुर सरकार की कथित असमर्थता के विरोध में प्रदर्शन किया। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। 

अवैध अप्रवासियों की आमद पर लगे नारे
उन्होंने गांवों में बंदूकधारियों द्वारा हमले करने की छिटपुट घटनाओं का भी विरोध किया, जिससे हजारों लोग अपने घरों को लौट नहीं पा रहे हैं। इम्फाल पश्चिम जिले के कीसंपत, उरीपोक और सिंगजामेई इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने म्यांमार से बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासियों की आमद को रोकने के लिए नारे लगाए और राज्य से उनके निर्वासन की मांग की।

निंगोल चाकोउबा उत्सव के अवसर पर इंफाल घाटी के पांच जिलों में प्रमुख बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। मई में पहली बार जातीय संघर्ष भड़कने के बाद से मणिपुर बार-बार होने वाली हिंसा की चपेट में है। तब से अब तक 180 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

3422 बेटियों का आईआईटी में दाखिला, 11 को ओपन मेरिट, ऑल इंडिया रैंक की मेरिट से छात्राओं ने बनाई जगह

3422 daughters admitted in IIT, 11 through open merit, IIT Guwahati released JEE Advanced 2023 annual report

आईआईटी गुवाहाटी ने बुधवार को जेईई एडवांस्ड 2023 की वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, 23 आईआईटी में सत्र 2023-24 के लिए 17385 सीट (लड़कियों की सुपर न्यूमेरी सीट यानी अतिरिक्त सीट ) उपलब्ध थी। इसमें से 17,340 सीट अलॉट की गई हैं। केंद्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेटियों का परचम लहराने के लिए आईआईटी में उनकी संख्या बढ़ाने की मुहिम रंग लाई है। जेईई एडवांस्ड-2023 के मेरिट स्कोर के आधार पर सभी 23 आईआईटी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 3422 सीटों पर (करीब 19.7 फीसदी) बेटियों ने दाखिला लिया है।

इसमें से 11 बेटियों ने ओपन मेरिट से सीट हासिल की है। इन छात्राओं ने ऑल इंडिया रैंक की मेरिट में जगह बनाई है। खास बात यह है कि दिव्यांग वर्ग में कुल 857 सीट में से सिर्फ 261 ही आवंटित हो सकी हैं।

आईआईटी गुवाहाटी ने बुधवार को जेईई एडवांस्ड 2023 की वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, 23 आईआईटी में सत्र 2023-24 के लिए 17385 सीट (लड़कियों की सुपर न्यूमेरी सीट यानी अतिरिक्त सीट ) उपलब्ध थी। इसमें से 17,340 सीट अलॉट की गई हैं।

इसमें 75 ओसीआई ओर चार विदेशी मूल के छात्रों को भी सीट अलॉट हुई है। रिपोर्ट में सबसे अच्छा पहलु यह है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेटियों का रुझान बढ़ रहा है। कुल 43,596 छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए पंजीकरण किया था। इसमें से 7509 छात्राओं ने दुनिया की सबसे कठिन मानी जाने वाली जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा क्वालिफाई की थी।

आईआईटी हैदराबाद जोन की नायकंती नागा भाव्या श्री ने महिला टॉपर के साथ ऑल इंडिया 56वीं रैंक हासिल की थी। इस प्रकार 3422 बेटियों ने मेरिट के आधार पर आईआईटी में सीट हासिल की थी। इसमें से 3411 बेटियों को गर्ल्स सुपर न्यूमेरी सीट मिली और 11 छात्राओं ने ओपन मेरिट से सीट हासिल की थी।

हालांकि, वर्ष 2022 में 20.6 फीसदी बेटियों को आईआईटी में दाखिला मिला था। वहीं, इस वर्ष विभिन्न कारणों से जेईई एडवांस्ड और दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट व अन्य अदालतों में 59 केस लंबित हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 42 का था।

टॉपर संस्थान पहली पसंद
हर वर्ष की भांति इस बार भी इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) और अंतरराष्ट्रीय क्यूएस रैंकिंग में भारत में टॉपर संस्थान हैं। जेईई एडवांस्ड 2023 के टॉप 100 स्कोर वाले छात्रों के करीब 65 से अधिक छात्रों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है। जबकि आईआईटी दिल्ली में 20 से अधिक और अन्य ने आईआईटी मद्रास को चुना है। हालांकि, पिछले सालों के मुकाबले दाखिले के रुझानों में अंतर आया है। अब टॉपर्स आईआईटी बॉम्बे के बाद आईआईटी दिल्ली को प्राथमिकता के साथ चुन रहे हैं।

40 फीसदी से अधिक लिखने में दिक्कत के दो छात्रों को दाखिला 
केंद्र सरकार के नियमों के तहत कुल सीटों में से पांच फीसदी सीट दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित रहती हैं। इसके तहत कुल 857 सीटों में से 2023 सत्र में 261 सीट अलॉट हुई हैं। इसमें से सामान्य वर्ग में 350 में से 100, ओबीसी की 234 में से 95, ईडब्ल्यूएस की 79 में से 44, एससी की 136 में से 12 और एसटी की 58 में से 10 सीट पर छात्रों ने दाखिला लिया है। करीब 69.5 फीसदी सीट दिव्यांग वर्ग की इस बार खाली रह गई हैं। इसके अलावा लिखने में 40  फीसदी से अधिक दिक्कत वाले 29 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि छह ने क्वालिफाई किया और सिर्फ दो छात्रों को ही सीट मिल सकी है।

बेटियों की पहली पसंद हैदराबाद तो दूसरा दिल्ली जोन
इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी हैदराबाद जोन में सबसे अधिक बेटियों को सीट अलॉट हुई है। यहां पर विभिन्न आईआईटी में 1140 सीट अलॉट हुई हैं। जबकि आईआईटी दिल्ली जोन दूसरे नंबर के साथ 661 छात्राओं ने अपना भरोसा जताया है। वहीं, आईआईटी बॉम्बे जोन तीसरे नंबर के साथ 582 सीट, चौथे स्थान पर आईआईटी खड़गपुर जोन में 363 छात्राओं और पांचवें स्थान पर आईआईटी कानपुर जोन में 302 छात्राओं को सीट मिली है। इसके अलावा आईआईटी रुड़की जोन में 269 छात्रों को जगह मिली है। सबसे कम संख्या आईआईटी गुवाहाटी जोन की है। यहां पर सिर्फ 105 छात्राओं ने दाखिला लिया है।

सामान्य वर्ग की 75 सीटें अप्रवासी भारतीयों को मिलीं
आईआईटी में इस बार 75 सीट अप्रवासी भारतीय (ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया) को अलॉट हुई है। सभी 75 सीटें सामान्य वर्ग के छात्रों की थी। इस कारण सामान्य वर्ग के छात्रों को इन सीटों का नुकसान हुआ है। पहली बार अदालत के निर्देश पर आईआईटी में अप्रवासी भारतीयों को सामान्य वर्ग की सीट अलॉट की गई हैं। आईआईटी बॉम्बे जोन में सबसे अधिक 39 और आईआईटी हैदराबाद जोन में 23 ओसीआई को सीट मिली है।

भाजपा की कट्टर आलोचक रही शेहला के बदले सुर, मोदी-शाह की जमकर तारीफ, 370 की विदाई को बताया सही फैसला

Delhi: Change in tone for Shehla, who was a staunch critic of BJP

रशीद ने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति का माहौल है। यह फैसला सही था। उन्होंने कश्मीर में हुए बदलाव का श्रेय पीएम मोदी और शाह को दिया है।जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और कभी भाजपा और केंद्र सरकार की कट्टर आलोचक रही शेहला रशीद ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है। रशीद ने कहा, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति का माहौल है। यह फैसला सही था। उन्होंने कश्मीर में हुए बदलाव का श्रेय पीएम मोदी और शाह को दिया है।

रशीद ने एक साक्षात्कार में कहा कि आज जब कश्मीर को देखती हूं, तो खुशी होती है। कश्मीर में हिंसा रोकने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत थी। शेहला ने कहा, कश्मीर गाजा नहीं है। यहां लोग केवल विरोध प्रदर्शन में ही शामिल थे। कोई खून खराबा नहीं हुआ। रशीद ने कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाने की भी बात की। कहा, जब नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा में दोस्ती हो जाएगी, उसी 
दिन कश्मीर को राज्य का दर्जा मिल जाएगा।

शेहला ने कहा, वामपंथी और उनके ईकोसिस्टम ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाने के लिए सरकार की आलोचना की थी। केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करने के कारण सरकार के आलोचक वामपंथियों ने उनकी आलोचना की थी। बातचीत के दौरान शेहला ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की आलोचक से वह अब उनकी बड़ी प्रशंसक बन गई हैं। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के दौरान ही 2020 में उन्होंने सरकार के फैसले का समर्थन करना शुरू किया था। 


विश्व कप में इतिहास रच शमी ने फिर दिखाई अपनी ताकत, निजी जीवन ने कई बार करियर पर लगाया ‘ग्रहण’

mohammed shami cricket career and struggle in personal life from fixing Allegations To Suicidal Thoughts

साल 2020 में शमी ने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव के बारे में बात की थी। शमी ने कहा था कि उन्हें तीन मौकों पर आत्महत्या पर विचार आया था, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें संभाल लिया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। शमी ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सात विकेट चटकाए और विश्व कप फाइनल में भारत की जगह पक्की करने में अहम योगदान दिया। 33 वर्षीय गेंदबाज ने विश्व कप में केवल 17 मैचों में 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी अपने नाम किया।

मैच के बाद शमी ने कहा कि वह ओवर फेंकने के दौरान गेंद की गति कम करने की कोशिश कर रहे थे, ताकि बल्लेबाज शॉट लगाने को मजबूर हों। उन्होंने कहा, हम विविधताओं के बारे में बहुत बात करते हैं, लेकिन मैं अभी भी इसे बढ़ाने और नई गेंद से विकेट लेने में विश्वास करता हूं। मैंने गेंद की गति को कम करने की कोशिश पर ध्यान दिया ताकि बल्लेबाज इसे हवा में मारने को मजबूर हों। जिससे उन्हें विकेट लेने में कामयाबी मिली।

हालांकि, शमी ने इस बात को स्वीकारा कि शाम को ओस के कारण भारतीय खेमा थोड़ा परेशान था। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को प्लेइंग-11 में जगह मिली। इस पर तेज गेंदबाज ने कहा कि वह प्लेइंग-11 टीम में मौका पाने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने ज्यादा सफेद गेंद के साथ क्रिकेट नहीं खेला। मेरी वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ (धर्मशाला में) शुरू हुई। 

क्रिकेट करियर 
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 03 सितंबर 1990 को जन्मे मोहम्मद शमी ने 06 जनवरी, 2013 में दिल्ली के अरुण जेटल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 100 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैच खेल चुके हैं और 99 पारियों में 194 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी तरह 64 टेस्ट मैचों में उन्होंने 229 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो शमी 23 मैचों में 24 विकेट चटकाएं हैं।

पत्नी से विवाद और घरेलू हिंसा के आरोप
मोहम्मद शमी ने 2014 में मॉडल और चीयरलीडर हसीन जहां से शादी की थी। दोनों की एक बेटी है। फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं। दरअसल, 2018 में शमी और हसीन जहां के बीच पारिवारिक विवाद सामने आया था। हसीन ने शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसमें शमी के बड़े भाई के खिलाफ भी दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी समेत कई आरोप लगाए थे।

हालांकि, शमी ने सभी आरोपों से इनकार किया था और उन्हें क्रिकेट से विचलित करने की साजिश करार दिया था। दो सितंबर 2019 में कोलकाता की एक अदालत ने घरेलू हिंसा के मामले में शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। नौ सितंबर को जिला अदालत ने वारंट पर रोक लगा दी थी। फिलहाल हसीन जहां और शमी का तलाक केस अदालत में लंबित है। हसीन के मुताबिक, शमी गुजारा भत्ते के रूप में उन्हें हर महीने 1.30 लाख रुपये देते हैं। 

मैच फिक्सिंग के आरोप
हसीन जहां ने यह भी दावा किया था कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल थे। इन आरोपों के बाद बीसीसीआई ने शमी को अपनी राष्ट्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया था। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने इन आरोपों की जांच की और शमी को भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया गया। साथ ही बीसीसीआई ने उनका राष्ट्रीय अनुबंध बहाल कर दिया।

आत्महत्या पर विचार 
साल 2020 में शमी ने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर पड़े विपरीत प्रभाव के बारे में बात की थी। शमी ने कहा था कि उन्हें तीन मौकों पर आत्महत्या पर विचार आया था, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें संभाल लिया। इस तरह निजी जीवन में विवाद और चोटों के कारण शमी को क्रिकेट में दोबारा वापसी के लिए संघर्ष करना पड़ा। 

जयशंकर बोले- भारत को जांच से परेशानी नहीं, आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करे कनाडा

Jaishankar asks Canada to provide evidence in support of its allegations

जयशंकर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘यदि आपके पास ऐसा आरोप लगाने का कोई कारण है तो कृपया सबूत साझा करें क्योंकि हम जांच से इनकार नहीं कर रहे हैं।’  विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को लेकर कहा कि भारत किसी जांच से इनकार नहीं कर रहा है, लेकिन उन्होंने कनाडा से उस देश में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता के बारे में अपने आरोपों के समर्थन में सबूत देने को कहा है।

जयशंकर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘यदि आपके पास ऐसा आरोप लगाने का कोई कारण है तो कृपया सबूत साझा करें क्योंकि हम जांच से इनकार नहीं कर रहे हैं।’ 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा ने अपने आरोप के समर्थन में भारत के साथ कोई सबूत साझा नहीं किया है। ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी।

ऐसे हुए थे संबंध खराब
इस वारदात में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के सितंबर में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध गंभीर तनाव में आ गए। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया है। 
खालिस्तानी समर्थक गतिविधियों का भी किया जिक्र
जयशंकर ने कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाषण की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक निश्चित जिम्मेदारी के साथ आती है और उन स्वतंत्रताओं का दुरुपयोग और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उस दुरुपयोग को बर्दाश्त करना बहुत गलत होगा। 

उन्होंने कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हमले, या उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास पर हमलों को याद किया और कहा कि भारतीय राजनयिकों को सार्वजनिक रूप से डराया गया था, कनाडाई अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

चीन से रिश्तों का किया जिक्र
वहीं, चीन पर जयशंकर ने कहा कि 2020 में हुई घातक झड़प ने दोनों देशों के रिश्ते को खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर सैनिकों को इकट्ठा नहीं करने के समझौते का पालन नहीं किया, क्योंकि उन्होंने जोर देकर कहा कि समझौते का पालन नहीं करने के ऐसे कृत्यों का विश्वसनीयता के संदर्भ में परिणाम होता है।

इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा एक्स्प्रेस में लगी आग, एक बोगी जलकर हुई खाक

नई दिल्ली-दरभंगा एक्स्प्रेस में यूपी के इटावा में आग लग गई। आग लगने से एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग लगते ही बोगी से कूदकर नीचे उतर गए। ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा जा रही है। त्योहारों के मौके पर ट्रेन में क्षमता से अधिक भीड़ थी। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आग एस-1 कोच में लगी थी। उन्होंने बताया कि सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन पास कराते समय स्टेशन मास्टर ने इसे देखा। ओएचई बंद कर ट्रेन रोकी गई। इसके बाद कोच खाली करा लिया गया। यात्रियों को तुरंत उतार लिया गया। आग बुझा दी गई है। कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन रवाना होने वाली है।

उत्तरकाशी सुरंग हादसा: दिल्ली से नई मशीन मंगाई गई

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: NHIDCL (राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड) के निदेशक अंशू मनीष खलखो ने कहा, ‘यहां की चट्टान की प्रकृति बहुत नाजुक है… हमने दिल्ली से नवीनतम मशीन को एयरलिफ्ट किया है, जो कुछ देर में पहुंच जाएगी… भारतीय वायु सेना हमारी मदद कर रही है… अगले 3-4 घंटों में, हम मशीन स्थापित करने में सक्षम होंगे, और बचाव कार्य फिर से शुरू होगा।’

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरू में 5 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया।

एमपी चुनाव: एक्टिंग में बच्‍चन के कान काट लेते हैं शिवराज, प्रियंका का तंज

दतिया, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘विश्व प्रसिद्ध महान अभिनेता श्री शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामा जी, एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन के कान काट लें, लेकिन जब काम की बात होती है तो फट से असरानी का रोल पकड़ लेते हैं।’

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें