अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार -पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग आज,आज दिल्ली कूच करेंगे किसान,शाकाहारी थाली पांच फीसदी महंगी, मांसाहारी थाली आठ फीसदी सस्ती,सिगरेट बट से हर साल 3,50,000 टन कचरा

Share

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग आज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेराज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।बिहार में एनडीए की सरकार बनाकर नीतीश कुमार ने आज पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तमिलनाडु के 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद समेत कई नेता बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी इस दक्षिणी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

पाकिस्तान आम चुनाव में वोटिंग के लिए तैयार है। मंगलवार रात को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। पाकिस्तानी चुनावी प्रक्रिया पर 100 विदेशी पर्यवेक्षक नजर रख रहे हैं। पाकिस्तान के आम चुनाव में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की उम्मीद है। इमरान खान के जेल में होने के कारण और चुनाव चिन्ह पर विवाद के बीच शरीफ पूरी तरह से फायदे में हैं। पीपीपी के बिलावल भुट्टो का पंजाब में ज्यादा दखल नहीं है। यदि शरीफ जीते तो वह चौथी बार पीएम बनेंगे। पाकिस्तान में कुल 90,675 पोलिंग स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों पर 2,76,402 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।पाकिस्तान में आज संसदीय चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। चुनावी प्रक्रिया पर 100 विदेशी पर्यवेक्षक नजर रख रहे हैं। 90600 से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग होगी। 12.8 करोड़ से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।

ECP ने बताया मतदाताओं से जुड़े आंकड़े; विदेशी पत्रकारों की पैनी नजर
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा, आम चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अशांत बलूचिस्तान में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नेशनल असेंबली और विधानसभाओं के लिए दो-दो ट्रांस-जेंडर प्रत्याशी पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली सीटों के लिए 5121 उम्मीदवारों में से कुल 12,85,85,760 पंजीकृत मतदाता वोट देने के पात्र हैं। इनमें 4,807 पुरुष, 312 महिला और दो ट्रांस-जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांस-जेंडर शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदन सुल्तान रजा ने बताया कि देश में 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक व विदेशी पत्रकार चुनाव कवर करने आए हैं।

सुरक्षा का जिम्मा 6.50 लाख जवानों पर; हाई अलर्ट पर अस्पताल
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतों के चुनाव के लिए 6.50 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। बलूचिस्तान पंजगुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (एसएसपी) अब्दुल्ला जहरी ने कहा, आतंकी चुनाव प्रत्याशियों को इसलिए निशाना बना रहे हैं ताकि लोग मतदान केंद्रों तक न पहुंचें। इसे लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पाकिस्तान के अस्पतालों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 7 से 9 फरवरी तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियमन और समन्वय मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

हिंसक घटनाओं के डर में मतदान कम रहने का अंदेशा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चुनाव को सिर्फ सेना की पसंद के लोगों को चुनने का माध्यम बताया जा रहा है। जनता इसे नाटक बता रही है। वहीं, शहरी इलाकों के ज्यादातर वोटरों का मानना है कि दूर-दराज में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है, क्योंकि चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहा है। पाकिस्तान में तमाम सशस्त्र समूह सक्रिय हैं, जो खासतौर पर खैबर पख्तूनख्वाह और बलोचिस्तान जैसे प्रदेशों में हिंसक घटनाओं के डर में मतदान कम रहने का अंदेशा है।

पाकिस्तान में आम चुनाव की जानकारी के लिए एक पोर्टल लॉन्च
चुनाव आयोग और पाकिस्तान की अंतरिम सरकार के मुताबिक पूरे देश में तमाम चुनौतियों के बीच 26 करोड़ बैलेट पेपरों का वितरण पूरा हो चुका है। चुनावी ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया पूरी कराने का आदेश दिया गया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर वे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अंतरिम सरकार के सूचना मंत्री ने बताया कि चुनाव की जानकारी के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। इससे हर जगह चुनाव की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी।

आम आदमी की शाकाहारी थाली पांच फीसदी महंगी, मांसाहारी थाली आठ फीसदी सस्ती

vegetarian thali price increased by 5 percent in January surge in onion tomato pulses prices business news

चावल, दाल, प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से जनवरी में शाकाहारी थाली पांच फीसदी महंगी हो गई। हालांकि, चिकन की कीमतें घटने से मांसाहारी थालियों की कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट आई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर प्याज के दाम 35 फीसदी बढ़े जबकि टमाटर के भाव 20 फीसदी बढ़े। इससे शाकाहारी थाली की कीमतें बढ़ गईं। शाकाहारी थाली की कीमतों में चावल का योगदान 12 फीसदी और दाल का 9 फीसदी होता है। इनके दाम सालाना आधार पर 14 और 21 फीसदी बढ़ गए।रिपोर्ट के अनुसार, मांसाहारी थाली आठ फीसदी सस्ती हुई है। मांसाहारी थाली में चिकन का योगदान 50 फीसदी के करीब होता है। इसकी कीमतें 8-10 फीसदी तक घट गई हैं।

मासिक आधार पर घटे दाम
रिपोर्ट के अनुसार, अगर दिसंबर, 2023 से तुलना करें तो शाकाहारी थाली की कीमत छह फीसदी कम हुई है। वहीं, मांसाहारी थाली आठ फीसदी सस्ती हुई है। मांसाहारी थाली में चिकन का योगदान 50 फीसदी के करीब होता है। इसकी कीमतें 8-10 फीसदी तक घट गई हैं। थाली की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम भारत में थाली तैयार करने की कीमतों के आधार पर होती है।

बायजू 4.82 करोड़ रुपये चुकाने में विफल
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की बंगलूरू बेंच ने टेलीपरफॉर्मेंस बिजनेस सर्विसेज की ओर से दायर दिवालिया कार्यवाही में बायजू को नोटिस जारी किया है। टेलीपरफॉर्मेंस का आरोप है कि बायजू उसके 4.82 करोड़ रुपये के भुगतान से चूक गई है। इसमें 21 लाख रुपये का ब्याज भी है। यह कंपनी बायजू को बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा देती थी।

एचडीएफसी बैंक का कर्ज 0.10 फीसदी तक महंगा
एचडीएफसी बैंक का कर्ज 0.10 फीसदी तक महंगा हो गया है। बैंक ने बुधवार को बताया कि नई दर 8 फरवरी से लागू होगी। एक रात के कर्ज की दर अब 8.80 से बढ़कर 8.90 फीसदी हो जाएगी। छह महीने की दर बढ़कर 9.30% और एक साल की दर 0.05% बढ़कर 9.30 फीसदी हो जाएगी। तीन साल की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंक के कर्ज की दरें 8.90 से 9.35 फीसदी के बीच हैं।  

 

भाजपा ने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक लाभ के लिए भेजा अयोध्या : सतपाल

BJP sent workers to Ayodhya for political gains: Satpal

हिमाचल कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने ऊना से अयोध्या के लिए चल रही रेल सेवाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को ऊना में पत्रकारों के साथ बातचीत में सतपाल रायजादा ने कहा कि भाजपा ने धर्म को राजनीति में लाकर नई प्रथा शुरू की है। यह आने वाले समय में समाज के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकती है।ऊना में पत्रकारों के साथ बातचीत में सतपाल रायजादा ने कहा कि भाजपा ने धर्म को राजनीति में लाकर नई प्रथा शुरू की है। यह आने वाले समय में समाज के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर तक रेल सेवा पहुंचाने के दावे करने वाले भाजपा नेताओं ने मात्र चुनावी लाभ लेने के लिए केवल अपने कार्यकर्ताओं को अयोध्या के दर्शन करवाने का काम शुरू किया है। यदि भाजपा के नेता इतने ही दयावान हुए हैं, तो वह अपने कार्यकर्ताओं की बजाय आम लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए लेकर जाते। केवल राजनीतिक लाभ के लिए अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर तक रेल चलाने के दावे करते रहे, लेकिन केंद्र सरकार ने हमीरपुर की रेल लाइन के लिए मात्र 1,000 रुपये देकर स्थानीय जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। भाजपा केवल मात्र जनता ही नहीं, अपितु भगवान के साथ भी धोखा कर रही है। भगवान भी इस धोखे का अवश्य हिसाब करेंगे, जबकि जनता इस धोखे के लिए भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार बैठी है।

सिगरेट बट से हर साल 3,50,000 टन कचरा, नदियों, समुद्रों को दूषित कर रहे हैं फेंके गए 40 फीसदी सिगरेट बट

tons waste from cigarette butts every year rivers and seas polluted

हर साल करीब साढ़े चार लाख करोड़ सिगरेट बट्स 3,50,000 टन प्लास्टिक कचरा पैदा कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के लिए घातक है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप) की ओर से जारी नई रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सिगरेट के टुकड़े सबसे ज्यादा खुले में फेंका जाने वाला कचरा है। यह न केवल जमीन बल्कि नदियों, झीलों और समुद्रों तक को दूषित कर रहा है। यह गैर बायोडिग्रेडेबल कूड़े का एक रूप अनुमान है कि वैश्विक स्तर पर फेंके गए करीब 40 फीसदी सिगरेट बट्स नदियों और समुद्रों में मिल रहे हैं। यह मछली, पक्षी और व्हेल सहित कई समुद्री प्रजातियाें को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। यह गैर बायोडिग्रेडेबल कूड़े का एक रूप अनुमान है कि वैश्विक स्तर पर फेंके गए करीब 40 फीसदी सिगरेट बट्स नदियों और समुद्रों में मिल रहे हैं। यह मछली, पक्षी और व्हेल सहित कई समुद्री प्रजातियाें को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है।

एक सिगरेट बट 40 लीटर पानी को भी कर सकता है दूषित
रिपोर्ट के अनुसार एक सिगरेट बट करीब 40 लीटर पानी को दूषित कर सकता है। अनुमान है कि जितनी मात्रा में यह सिगरेट के टुकड़े समुद्रों और नदियों में मिल रहे हैं वे हर साल  72 क्वाड्रिलियन लीटर पानी को दूषित कर सकते हैं।क्वाड्रिलियन यानी 1 के बराबर एक संख्या जिसके बाद 15 शून्य हों। यह एक हजार ट्रिलियन के बराबर होती है।

जलीय जीवों के लिए नुकसानदायक
शोध में सामने आया है कि मछली, पक्षी और व्हेल सहित कई समुद्री प्रजातियां खाने के दौरान अनजाने में इन सिगरेट के टुकड़ों को निगल लेती हैं। इस वजह से इन जीवों के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचता है। यहां तक कि इन जीवों की मृत्यु तक हो सकती है।

हर साल काटे जा रहे 60 करोड़ पेड़
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक तम्बाकू उद्योग हर साल करीब 2 लाख हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करता है। इसके लिए दुनिया भर में 60 करोड़ पेड़ों को काट जाता है। इसके अलावा यह उद्योग हर साल करीब 2,200 करोड़ टन पानी का उपयोग करता है और लगभग 8.4 करोड़ टन सीओ2 उत्सर्जित करता है। यह समस्त हानिकारक प्रभाव मिलकर जलवायु परिवर्तन में भी नकारात्मक योगदान दे रहे हैं।

भाजपा के तरकश में आया एक और तीर…राम मंदिर के साथ अब यूसीसी को बनाएगी चुनाव प्रचार का मुद्दा

UCC Uttarakhand along with Ram Temple UCC will now make it an election campaign issue By Bjp

उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विधेयक लाने के बाद भाजपा के तरकश में एक और तीर आ गया है। अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य मंदिर निर्माण के मुद्दे के साथ भाजपा अब लोकसभा चुनाव में यूसीसी के मुद्दों को भुनाएगी।पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि धार्मिक आस्था और सामाजिक ताने-बाने का कानूनी बंधन राज्य के वोटरों को रिझाने में जादू का काम करेगा।

पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि धार्मिक आस्था और सामाजिक ताने-बाने का कानूनी बंधन राज्य के वोटरों को रिझाने में जादू का काम करेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कहते हैं कि देश में एक समान कानून हो, यह भाजपा का दशकों पुराना एजेंडा है। इस एजेंडे पर हमारी सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है।

जिन मुद्दों को असंभव माना जा रहा था, उन्हें केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार ने एक-एक कर जमीन पर उतारा है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का संकल्प पूरा होने जा रहा है। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और अब राज्य में यूसीसी का कानून बनाने के लिए विधानसभा में बिल लाकर पारित भी करा दिया गया है।
लोकसभा चुनाव में पार्टी इन दोनों मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी साफ कर दिया कि वह राम मंदिर के साथ यूसीसी के मुद्दे पर प्रचार करने से पीछे नहीं रहेगी।

प्रमुख भाजपा नेताओं की दी गई यूसीसी की जानकारी
सदन में यूसीसी बिल पेश होने के बाद इसके बारे में भाजपा के प्रमुख नेताओं को जानकारी दी गई। उन्हें यूसीसी की खूबियों के बारे में बताया गया। अब ये सभी प्रमुख नेता पार्टी के सभी मोर्चों को महिलाओं और बेटियों के बराबरी के अधिकार से लेकर तलाक, विवाह पंजीकरण, लिव इन रिलेशनशिप व वसीयत से संबंधित जानकारियां देंगे। सभी मोर्चे और प्रकोष्ठ के नेता अपने-अपने संगठन के हिसाब से कार्यकर्ताओं तक जानकारी पहुंचाएंगे और फिर इसकी खूबियों को बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे। पार्टी सम्मेलन, गोष्ठी, नुक्कड़ बैठकें कराने के निर्देश भी जारी कर सकती है।

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में भी दिए संकेत
राम मंदिर और यूसीसी के मुद्दे को प्रचारित करने के संकेत सदन के अंदर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने दे भी दिए हैं। यूसीसी बिल पर चर्चा के दौरान तकरीबन सभी मंत्रियों और भाजपा सदस्यों ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया। सदन में विपक्ष के एतराज के बावजूद यूसीसी के साथ राम मंदिर चर्चा में छाया रहा।

PM मोदी की सलाह के बाद से पीएसयू शेयर आसमान पर, 56 कंपनियों की बाजार पूंजी 23.70 लाख करोड़ बढ़ी

PSU shares soaring after PM Modi advice 56 companies market cap increased over Rs 23 lakh crore in six months

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में एलआईसी सहित अन्य सरकारी कंपनियों (पीएसयू) के शेयरों को खरीदने की सलाह देने के बाद से इनके शेयर आसमान छू रहे हैं। पिछले छह माह में 56 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 23.7 लाख करोड़ रुपये की तेजी आई है। बीएसई पीएसयू इंडेक्स का कुल बाजार मूल्य इस दौरान 66 फीसदी बढ़कर 59.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, इन छह महीनों में किसी भी कंपनी के शेयर ने घाटा नहीं दिया है। सबसे खराब प्रदर्शन कर रहा एसबीआई का शेयर भी 12 फीसदी बढ़ गया है। एनबीसीसी सबसे अधिक 249 फीसदी बढ़ा है। जिन निवेशकों ने छह माह पहले मोदी के भाषण के आधार पर शेयर खरीदे होंगे, वे मालामाल हो गए हैं। 10 अगस्त को मोदी के भाषण के बाद से निवेशकों ने सरकारी कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदी की है।

बीएसई पीएसयू इंडेक्स का कुल बाजार मूल्य इस दौरान 66 फीसदी बढ़कर 59.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, इन छह महीनों में किसी भी कंपनी के शेयर ने घाटा नहीं दिया है। सबसे खराब प्रदर्शन कर रहा एसबीआई का शेयर भी 12 फीसदी बढ़ गया है।  

35 शेयरों में दोगुना से अधिक रिटर्न
जिन अन्य शेयरों ने छह माह में निवेशकों की रकम दोगुना की है, उनमें इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक भी हैं। एक साल में 35 कंपनियां ऐसी रही हैं जिन्होंने दोगुना से ज्यादा मुनाफा दिया है।

22 शेयरों में 100 फीसदी से ज्यादा लाभ
मोदी के भाषण के बाद से 22 शेयर ऐसे रहे हैं जो 100% से ज्यादा बढ़े हैं। भारी गिरावट में रहने वाला एलआईसी दो साल में पहली बार 1,000 रुपये और आईपीओ के भाव के ऊपर पहुंच गया। 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वालों में बीएचईएल, हुडको, एनएमडीसी, आईटीआई, एसजेवीएन, पीएफसी, कोचीन शिपयार्ड, एमएमटीसी, आरईसी, मैंगलोर रिफाइनरी, आरवीएनएल, एनएलसी इंडिया, इरकॉन, न्यू इंडिया एश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन हैं।

मोदी ने दिया था निवेश का गुरुमंत्र
शेयर बाजार में रुचि रखने वाले को यह गुरु मंत्र है कि जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग (विपक्ष) गाली दें ना, आप उस पर दांव लगा दीजिए। सब अच्छा ही होने वाला है। यह शायद पहली बार था कि किसी प्रधानमंत्री ने निवेशकों को पीएसयू शेयरों पर भविष्य के दृष्टिकोण को सुनिश्चित किया था और वह भी संसद में। अगले दिन बैंक शेयरों के साथ अन्य सरकारी शेयरों में खरीदारी की नई लहर शुरू हो गई। मोदी ने अपने भाषण में एलआईसी और तेजस का जिक्र किया था।

 

एआई मानदंडों पर भारत-अमेरिका के बीच सहयोग जरूरी, मुंबई में कार्यक्रम के दौरान बोले सत्य नडेला

Satya Nadella Cooperation between India and America on AI standards is necessary Satya Nadella Mumbai

माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष व सीईओ सत्य नडेला ने बुधवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संबंधित नियमों और मानदंडों पर भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने की पैरवी करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के लिए यह जरूरी है कि वे इस पर सहयोग बढ़ाएं और वैश्विक स्तर पर मानदंड व नियमों को तय करें।मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नडेला ने कहा कि एआई एक शक्तिशाली तकनीक है, जिसे दुनिया के हर कोने में तेजी से प्रसारित किए जाने की जरूरत है। 

भारत में पले-बढ़े नडेला ने कहा कि एआई पर भारत और अमेरिका के बीच व्यापक साझेदारी से आर्थिक वृद्धि के समान वितरण में भी मदद मिल सकती है। मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नडेला ने कहा कि एआई एक शक्तिशाली तकनीक है, जिसे दुनिया के हर कोने में तेजी से प्रसारित किए जाने की जरूरत है।

हालांकि, साथ ही इसके जिम्मेदारी व जवाबदेहीपूर्ण विकास व नियंत्रण की भी जरूरत है। इसके साथ ही नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 2025 तक भारत में 20 लाख लोगों को एआई में दक्ष बनने के लिए अवसर व प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने भारत को उच्च वृद्धि दर वाले बाजारों में से एक बताते हुए कहा कि एआई की मदद से देश में जीडीपी वृद्धि की गति को बढ़ाने में और मदद मिल सकती है।

किसान संगठनों ने संसद मार्च के लिए भरी हुंकार, आज दिल्ली कूच करेंगे; ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद

Farmer organizations roar for Parliament march, will march to Delhi today

मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे किसान बृहस्पतिवार को दिल्ली कूच करेंगे। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने सेक्टर-छह उद्योग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप प्रतिबंधित कर दी है। किसानों के कूच के बाद ही मार्ग पर आवागमन की अनुमति दी जाएगी।इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने सेक्टर-छह उद्योग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप प्रतिबंधित कर दी है। किसानों के कूच के बाद ही मार्ग पर आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

उद्योग मार्ग के अलावा रजनीगंधा से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, चिल्ला से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, न्यू अशोक नगर, उद्योग मार्ग समेत अन्य मार्गों पर कुछ देर के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-6 पुलिस चौकी, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 

 इसके अलावा गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सेक्ट- 6 पुलिस चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।

महापंचायत में किसान बोले – अब बहकावे में नहीं आएंगे
आबादी के मामले का निस्तारण करने, 10 फीसदी भूखंड देने, लीजबैक करने और अतिरिक्त मुआवजा समेत अन्य कई मांगों को लेकर बुधवार को किसान संगठनों और राजनीतिक दलों ने प्राधिकरण पर चल रहे धरने पर महापंचायत की। इसमें किसानों ने प्राधिकरण और शासन पर समस्याएं दूर नहीं करने का आरोप लगाया। इसमें निर्णय लिया कि बृहस्पतिवार को हजारों किसान संसद मार्च के लिए कूच करेंगे। 

महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा, हमें हर हाल में 10 फीसदी के मुद्दे को चुनाव से पहले हल कराना है। इसके लिए हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। अब किसान अधिकारियों के बहकावे में नहीं आएंगे। किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हन्नान मौला ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। किसानों को पक्का मोर्चा लगाकर ही सफलता मिलेगी। 

वहीं, किसान सभा के हापुड़ के प्रभारी टीकम नागर ने कहा कि मार्च में हापुड़ और गाजियाबाद के किसान हिस्सा लेंगे। सिस्टम सुधार संगठन के आगरा से आए अंशुमान ठाकुर ने कहा कि हम पूरी तरह नोएडा-ग्रेनो के किसानों के साथ हैं। 

जय जवान जय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून को लागू नहीं करना किसानों के साथ धोखा है। प्राधिकरण से प्रस्ताव पास होकर शासन को गया है। हर हाल में लागू कर करके छोड़ेंगे। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या हल करने के बजाय पुलिस गांवों में जाकर किसानों को धरने में आने से रोक रही है। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र भाटी, ओमपाल भाटी, राजकुमार सिंह, डॉक्टर फकीरचंद, भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्रता के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा, भारतीय वीर दल के विजय कसाना, डॉ. बबली, किसान सभा के सह संयोजक, गीता देवी, रीना देवी, मीनू देवी, राजेश देवी, रईसा बेगम, आशा यादव, रेखा चौहान और कमलेश देवी समेत किसानों ने हिस्सा लिया।

छह सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन
छह सूत्री मांगों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को मोजर बेयर गोल चक्कर से जिला मुख्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया और तीनों प्राधिकरण, बिजली और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर मांगें रखीं। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।  

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने कहा कि क्षेत्र के किसान शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार, बिजली कंपनियों की तानाशाही के खिलाफ एकत्रित हुए हैं। अगर समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। दोपहर तीन बजे के बाद नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, मेडिकल अफसर आरके सिंह, एनपीसीएल से प्रबंधक अजयभान शर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह और एसीपी सौम्या सिंह किसानों से वार्ता की।

सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने सभी मांगों पर डीएम की मौजूदगी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास भाटी बाल किशन प्रधान, गजब सिंह प्रधान, प्रताप नागर, नासिर प्रधान व विनोद मलिक मौजूद रहे। 

वहीं धरने में आ रहे जुनपत गांव निवासी किसान राजवीर सिंह के अचानक उनके सीने में दर्द उठा। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजवीर किसान सभा के उपाध्यक्ष अजब सिंह भाटी के चाचा थे। किसानों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उधर, प्रदर्शन की वजह से बुधवार को कासना-सूरजपुर मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम रहा। 

ऐच्छर गांव में धरना जारी
ऐच्छर गांव के किसान तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। धरनारत किसानों ने कहा कि जल्द ही यहां महापंचायत होगी, जिसमें सभी किसान संगठनों को बुलाया जाएगा। अतिरिक्त मुआवजा और 10 फीसदी भूखंड देने की मांग करते हुए किसानों ने बिल्डर का काम बंद करा दिया है। इस मौके पर श्रीपाल बाल्मीकि, सुखवीर प्रजापति, रामपाल, रवि नागर और श्याम राम सिंह मौजूद रहे। 

दिल्ली हाई कोर्ट से संजय सिंह को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी(आप) नेता संजय सिंह की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने सिंह को दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

बिहार में एनडीए की सरकार बनाकर नीतीश कुमार ने आज पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में एनडीए की सरकार बनाने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी के बाद वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और बिहार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सभी से मुलाकात के बाद वो 8 फरवरी को पटना लौट आएंगे।

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे भाग में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद राज्यसभा में अंतरिम बजट 2024-25 और जम्मू-कश्मीर पर अंतरिम बजट 2024-25 पर सामान्य चर्चा शुरू होगी।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें