अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ताजा समाचार – हिमाचल में आगे और क्या सियासी घमासान,दिल्ली कूच पर आज फैसला करेंगे किसान,कॅडबरी की चॉकलेट सफेद कीड़ों और जालों से संक्रमित,वित्त वर्ष 2022-23 में भाजपा की लगभग 2,361 करोड़ रुपये आय

Share

दिल्ली के आया नगर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत चला बुलडोजर,श्रीनगर के हवाल में फिरदौस सिनेमा के पास एक घर में आग से हड़कंप,झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने जामताड़ा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर जताया दुखद,झारखंड के जामताड़ा में आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन से कटकर 2 की मौत,हिमाचल सरकार में कैबिनेट त्री विक्रमादित्य सिंह के सुर पड़े नरम,श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: चिनार ओपन शीतकालीन खेल 2024 में भारी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे है।हिमाचल में कांग्रेस को फिलहाल ‘सुख’, पर चैन नहीं… आगे और क्या सियासी घमासान होने वाला है?

98 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी सम्मान, राष्ट्रपति देंगी अवॉर्ड; 80 युवाओं को बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार

Sangeet Natak Akademi Award President Droupadi Murmu to felicitate winners

कला जगत के शीर्ष राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कला जगत की मूर्धन्य हस्तियों को सम्मानित करेंगी। इस साल अभिनेता अशोक सराफ, राजीव वर्मा, गायिका बॉम्बे जयश्री, ख्यात संगीत मनीषी पं. कुमार गंधर्व की बेटी गायिका कलापिनी कोमकली समेत 98 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अकादमी ने वर्ष 2022-2023 के लिए पुरस्कारों का एलान किया। राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी कला के क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों को अकादमी फेलो के रूप में चुनती है।अशोक सराफ, राजीव वर्मा, बॉम्बे जयश्री समेत 98 कलाकारों को इस साल के संगीत नाटक अकादमी सम्मान से नवाजा जाएगा। छह हस्तियों को प्रतिष्ठित अकादमी रत्न पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कला जगत की इन हस्तियों को सम्मानित करेंगी। इसके अलावा 80 युवा कलाकारों को स्मिल्लाह पुरस्कार के लिए चुना गया है।  

छह प्रतिष्ठित हस्तियों को अकादमी फेलो (अकादमी रत्न)
लोक गीतकार व लेखक विनायक खेडेकर, वीणा वादक आर विश्वेश्वरन, कथक नर्तक सुनयना हजारीलाल, कुचिपुड़ी नृत्य युगल राजा एवं राधा रेड्डी, थिएटर निर्देशक दुलाल रॉय और नाटककार डीपी सिन्हा फेलो हैं। एक बयान में कहा गया कि संगीत नाटक अकादमी, संगीत, नृत्य एवं नाटक अकादमी की सामान्य परिषद ने 21 और 22 फरवरी को अपनी बैठक में सर्वसम्मति से कला के क्षेत्र में छह प्रतिष्ठित हस्तियों को अकादमी फेलो (अकादमी रत्न) के रूप में चुना।

फेलो पुरस्कार में 3 लाख की पुरस्कार राशि
अकादमी की फेलोशिप सबसे प्रतिष्ठित और दुर्लभ सम्मान है।  अकादमी फेलो पुरस्कार में 3 लाख की पुरस्कार राशि होती है, जबकि अकादमी पुरस्कार में ताम्रपत्र और अंगवस्त्रम के अलावा 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है। फेलोशिप और पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक विशेष अलंकरण समारोह में प्रदान करेंगी।

80 युवा कलाकारों को बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार
अकादमी ने वर्ष 2022 और 2023 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार के लिए 80 युवा कलाकारों के नामों की घोषणा की। इसमें ‘ताम्रपत्र’ और ‘अंगवस्त्रम’ के अलावा 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है। युवा पुरस्कार एक विशेष समारोह में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रदान करेंगे।

जलवायु आपदाएं बढ़ा रहीं किशोरों की मानसिक परेशानियां, अमेरिका के स्कूली बच्चों पर हुआ रिसर्च

Climate disasters increasing mental problems of teenagers

दुनियाभर में सोशल मीडिया, डार्क वेब और तेजी से बदलती जीवनशैली के कारण पहले से ही तनाव झेल रहे किशोरों को जलवायु परिवर्तन ने अब एक नए संकट में डाल दिया है। एक अध्ययन के अनुसार, यह किशोरों में मानसिक परेशानियों को भी बढ़ा रहा है।

डॉर्नसाइफ स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर एमी औचिनक्लॉस के नेतृत्व में किया गया शोध प्रिवेंटिव मेडिसिन रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है।  इसमें 14 अमेरिकी राज्यों के 10वीं के 38,616 छात्रों पर सर्वे किया गया। अध्ययन के अनुसार, जिन बच्चों ने पांच साल में जलवायु आपदाओं जैसे तूफान, बाढ़, सूखा और आग का अनुभव किया है उनमें साथी बच्चों की अपेक्षा मानसिक परेशानी के 20% लक्षण अधिक देखे गए।

निराशा और कम नींद  की शिकायत ज्यादा
किशोरों ने उदासी, निराशा, नकारात्मक भावनाएं लगातार हावी होने और कम नींद से जुड़ी हुई मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की खुलकर जानकारी दी। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों में बच्चों के बीच मानसिक रोगों का बढ़ता प्रसार, भोजन-पानी की असुरक्षा और वायु की गुणवत्ता में गिरावट शामिल है।

किशोर छात्रों के समूह के अंतर्गत कुछ ऐसे भी कारक मिले जो मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते थे, जैसे कि ज्यादा उम्र वाले बच्चों का कम उम्र वाले बच्चों के साथ पढ़ना, जाति, लिंग, स्कूल सुरक्षा और घरेलू आय के बारे में चिंताएं भी इसमें शामिल थीं। अध्ययन के दौरान विशेष रूप से यह तथ्य भी उभर कर सामने आया  कि निम्न आय वाले समुदायों के किशोर, जो आपदाओं से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, वह अपेक्षाकृत ज्यादा तनाव में हैं।

अध्ययनकर्ताओं के अनुसार युवा मानसिक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए संसाधनों की मांग पूरा करने में पहले से ही कठिनाई हो रही है और आपदाएं बढ़ने के साथ मांग और बढ़ेगी। हालांकि, मनोवैज्ञानिकों, मनोचिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों की ओर से क्लिनिकल मैनुअल में जलवायु चिंता को आधिकारिक तौर पर मानसिक स्वास्थ्य विकार के रूप में मान्यता नहीं दी गई है, लेकिन यह अध्ययन साबित करता है  कि अब मनोवैज्ञानिकों और मनोचिकित्सकों को स्थिति पर पुनर्विचार करना चाहिए।

एक दशक बाद एपल ने रद्द की स्वचालित इलेक्ट्रिक कार परियोजना, जेमिनी पर पिचई ने मांगी माफी

Apple cancels autonomous electric car project after decade Pichai apologizes on Gemini

एपल ने स्वचालित क्षमताओं वाली इलेक्ट्रिक कार बनाने की परियोजना को रद्द कर दिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग एक दशक से काम चल रहा था। कंपनी ने एक आंतरिक बैठक में कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी। कर्मचारियों को एपल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) समेत विभिन्न विभागों में स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि, इसकी अभी आधाकारिक घोषणा नहीं की गई है। बैठक की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि परियोजना से जुड़े एक एग्जीक्यूटिव केविन लिंच अब कंपनी के एआई रणनीति प्रमुख जॉन जियानंद्रिया को रिपोर्ट करेंगे। एपल ने इस मामले में टिप्पणी करने से इन्कार किया है।एपल ने अपनी स्वचालित इलेक्ट्रिक कार की अवधारणा को सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन सड़कों पर सार्वजनिक रूप से परीक्षण के कारण यह उत्पाद कई वर्षों से सिलिकॉन वैली के लिए खुला रहस्य बना हुआ था।

एपल ने अपनी स्वचालित इलेक्ट्रिक कार की अवधारणा को सार्वजनिक नहीं किया था, लेकिन सड़कों पर सार्वजनिक रूप से परीक्षण के कारण यह उत्पाद कई वर्षों से सिलिकॉन वैली के लिए खुला रहस्य बना हुआ था। एपल की तरफ से कार परियोजना को बंद किया जाना एक विरला मामला है, क्योंकि कंपनी हाई-प्रोफाइल परियोजनाएं बंद नहीं करती है।

पिचाई ने मानी गलती, कहा- जेमिनी एप को ठीक करने पर कर रहे काम
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, मैं हाल ही में जेमिनी एप में पाए गए गलत शब्द और तस्वीरों के मुद्दों के बारे में बात करना चाहता हूं। मुझे पता है कि कुछ जवाबों ने हमारे उपभोक्ताओं को नाराज किया। यह अस्वीकार्य है और हम गलत थे। उन्होंने कहा, हमारी टीम हर समय इस समस्या को ठीक करने में लगी है।

 

‘ED-CBI भी शेख को पकड़ सकती हैं’, HC ने राज्य से क्यों कहा- मतलब आपको पता है कहां है शाहजहां

Kolkata HC directs ED CBI may arrest Shahjahan Sheikh Sandeshkhali

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को संदेशखाली मामले में मुख्य आरोपी और फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर अपने आदेश को स्पष्ट किया। कोर्ट ने निर्देश दिया कि शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस के साथ-साथ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गिरफ्तार कर सकते हैं।

बंगाल के अटॉर्नी जनरल की अर्जी पर कोर्ट ने 26 फरवरी को जारी अपने आदेश को स्पष्ट किया। कोर्ट ने पहले ही पुलिस को शेख की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले में शाहजहां मुख्य आरोपी है। राज्य ने बुधवार को पुलिस जांच के निलंबन को संशोधित करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। राज्य ने पूछा, अगर हम शेख शाहजहां को गिरफ्तार करते हैं, तो हमें किस मामले में गिरफ्तारी दिखानी चाहिए’? मुख्य न्यायाधीश पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा, इसका मतलब है कि आप जानते हैं कि वह कहां हैं। इसके बाद ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया कि पुलिस शाहजहां को पिछले 43 मामलों में भी गिरफ्तार कर सकती है। मुख्य न्यायाधीश की अदालत में ईडी ने आशंका जताई, ‘अगर पुलिस को जांच की जिम्मेदारी दी गई तो सबूतों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर सकती है। राज्य पुलिस के गिरफ्तार किए जाने पर मामूली धारा के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को मौके पर जाने की अनुमति
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली से आई एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को संदेशखाली का दौरा करने की अनुमति दी। पिछले रविवार को कमेटी के प्रतिनिधियों ने संदेशखाली जाने की कोशिश की थी। पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया था। कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट के न्यायाधीश कौशिक चंद्र की खंडपीठ ने बुधवार को उन्हें संदेशखाली जाने की इजाजत दे दी।

भाजपा का दो दिवसीय धरना
भाजपा ने कोलकाता में बुधवार से दो दिनों के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया है। उनका यह धरना प्रदर्शन हिंसाग्रस्त क्षेत्र में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओ की ओर से ग्रामीणों पर अत्याचार के खिलाफ है। भाजपा की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

 बड़ा देव कमरूनाग ‘छोटी काशी’ के लिए आज करेंगे कूच

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्स का आगाज करने जनपद के अधिष्ठाता बड़ा देव कमरूनाग 29 फरवरी यानी आज सुबह 9ः00 बजे अपने निवास मरहयार (धंग्यारा) से छोटी काशी मंडी के लिए रवाना होंगे। देव कमरूनाग का सात मार्च को मंडी में दोपहर बाद तीन बजे राजदेवता माधोराय के साथ दिव्य मिलन होगा। वीरवार सुबह देवता लाव लश्कर के साथ मंडी के लिए रवाना होंगे और 60 किलोमीटर पैदल सफर कर मंडी पहुंचेंगे। इस दौरान देवता पुलिस और प्रशासनिक सुरक्षा के बीच मंडी रवाना होंगे।अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्स का आगाज करने जनपद के अधिष्ठाता बड़ा देव कमरूनाग 29 फरवरी यानी आज सुबह 9ः00 बजे अपने निवास मरहयार (धंग्यारा) से छोटी काशी मंडी के लिए रवाना होंगे। 

देवता का पुलघराट के पास जिला प्रशासन माधोराय की छड़ी से बड़ा देव का स्वागत करेगा। इसके बाद राज परिवार के सदस्य और डीसी मंडी कमरूनाग का माधोराय मंदिर में विधिवत स्वागत करेंगे। इसके बाद देवता टारना मंदिर में विराजमान रहेंगे। देवता के गूर देवी सिंह ने बताया कि 29 फरवरी को देवता मंडी के लिए रवाना होंगे। बता दें कि देव कमरूनाग महाशिवरात्रि पर्व के सबसे बड़े देवता है और इनकी हाजिरी के बगैर मंडी शिवरात्रि शुरू नहीं होती है। मरहयार से मंडी पहुंचने तक जगह-जगह देवता अपने भक्तों के घरों में शिरकत करेंगे। उधर, एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि देवता के साथ पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात रहेगा।

छह राजनीतिक दलों ने पिछले वित्त वर्ष में कमाए 3,077 करोड़, भाजपा ने 2361 तो कांग्रेस ने 452 करोड़

ADR Report Six political parties earned Rs 3077 crore in last financial year

भाजपा समेत छह राष्ट्रीय दलों ने वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 3,077 करोड़ रुपये की आमदनी होने की घोषणा की है। इनमें भाजपा की सबसे ज्यादा लगभग 2,361 करोड़ रुपये आय है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।एडीआर के मुताबिक, कांग्रेस ने 452.37 करोड़ की आय घोषित की है, जो कुल आमदनी का 14.70 प्रतिशत है। पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की तुलना में भाजपा की आमदनी 23.15 प्रतिशत यानी 443.72 करोड़ रुपये बढ़कर 1917.12 करोड़ रुपये से 2360.84 करोड़ रुपये हो गई है। 

एडीआर के मुताबिक, कांग्रेस ने 452.37 करोड़ की आय घोषित की है, जो कुल आमदनी का 14.70 प्रतिशत है। पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की तुलना में भाजपा की आमदनी 23.15 प्रतिशत यानी 443.72 करोड़ रुपये बढ़कर 1917.12 करोड़ रुपये से 2360.84 करोड़ रुपये हो गई है। पूर्वोत्तर से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली इकलौती नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की आय में सर्वाधिक 1,502.12 प्रतिशत यानी 7.09 करोड़ की वृद्धि हुई है और 2021-22 के 47.20 लाख से बढ़कर 2022-23 में 7.56 करोड़ रुपये हो गई है। आम आदमी पार्टी की आय 91.23 प्रतिशत (40.63 करोड़) बढ़कर 85.17 करोड़ हो गई है। वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के बीच कांग्रेस, माकपा और बसपा की आय क्रमश: 16.42 प्रतिशत (88.90 करोड़), 12.68 प्रतिशत (20.57 करोड़) और 33.14 प्रतिशत (14.50 करोड़) घटी है।

‘चॉकलेट सैंपल में सफेद कीड़े-जाले’; शिकायत पर तेलंगाना में हुई जांच, कंपनी ने सफाई में कही यह बात

Chocolate Test Telangana State Food Laboratory found white worms and web

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में कॅडबरी की चॉकलेट सफेद कीड़ों और जालों से संक्रमित पाई गई है। चॉकलेट में रेंगता कीड़ा पाए जाने पर ग्राहक रॉबिन विनय कुमार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से शिकायत की थी। निगम ने संबंधित स्टोर से कुछ और चॉकलेट लेकर जांच के लिए तेलंगाना की राज्य प्रयोगशाला में भेजा। जांच में खुलासा हुआ कि नमूनों में सफेद कीड़े और जाले लगे थे। हालांकि, अधिकारियों ने रिपोर्ट को कॅडबरी के सारे चॉकलेट नहीं, बल्कि सिर्फ लिए गए नमूनों तक सीमित बताया है।तेलंगाना की सरकारी लैब में हुई जांच में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। चॉकलेट के नमूनों में सफेद कीड़े और जाले मिलने के बाद इस उत्पाद को खतरनाक बताया गया है। सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े एक्स पोस्ट में वीडियो भी शेयर किया गया है। 

खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता कानून के तहत हुआ फैसला
एक्स पोस्ट में रॉबिन ने प्रयोगशाला की विश्लेषण रिपोर्ट के अंश शेयर किए। इसके मुताबिक, कॅडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट (रोस्ट आलमंड) खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता कानून के तहत खाने योग्य नहीं है। लैब में चॉकलेट के सैंपल की जांच विभिन्न पैमानों- नमी, वसा व चीनी की मात्रा पर हुई। खाद्य सामग्री में इस्तेमाल होने वाले रंग के इस्तेमाल से जुड़े पहलू पर भी जांच की गई।

चॉकलेट की जांच में लैब में क्या परिणाम मिले
विवादित चॉकलेट सैंपल पर तेलंगाना की राजकीय प्रयोगशाला ने बताया कि नमूने में नमी 4.86 फीसदी, वसा 31.71 फीसदी व एसिड इनसॉल्यूबल एश 0.089 फीसदी मिला। नियमानुसार, चॉकलेट में वसा की मात्रा 25 फीसदी से कम, एसिड इनसॉल्यूबल एश 0.2 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। कृमि जैसे बाहरी तत्व अस्वीकार्य हैं। हालांकि, नमूना इन पैमानों पर खरा नहीं उतरा। नाराज उपभोक्ता रॉबिन ने अपनी खरीदारी का सबूत दिखाते हुए चॉकलेट के साथ बिल भी एक्स हैंडल पर शेयर किया। इस मामले के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने अपने अलग-अलग अनुभव साझा किया।


विवाद पर सफाई- वैश्विक मानकों का पालन करती है कंपनी
तेलंगाना में खराब गुणवत्ता की चॉकलेट का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद कॅडबरी चॉकलेट निर्माता मॉन्डेलेज इंडिया ने सफाई दी कि कंपनी गुणवत्ता में अंतरराष्ट्रीय मानक का पालन करती है। खाद्य सुरक्षा की यह सबसे समग्र सुरक्षा प्रणाली है, जो सुनिश्चित करती है कि उत्पाद किसी भी तरह के भौतिक, रासायनिक और माइक्रोबायोलॉजिकल संक्रमण से बचे रहें। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, विवादित बैच के अन्य नमूनों की जांच में पाया कि उत्पादन के स्तर पर कोई खामी नहीं थी।

एसबीआई का अनुमान- तीसरी तिमाही में 6.9 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर

SBI estimates growth rate may be 6.9 percent in third quarter business news in hindi

देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.7 से 6.9 फीसदी रह सकती है। यह दूसरी तिमाही के 7.6 फीसदी के मुकाबले कम है। वृद्धि दर में कमी की वजह कृषि क्षेत्र का खराब प्रदर्शन है। एसबीआई रिसर्च की बुधवार को जारी रिपोर्ट में दूसरी तिमाही में वृद्धि दर में तेजी का प्रमुख कारण सरकार के खर्च और विनिर्माण गतिविधियों में तेजी रही। रिपोर्ट में चौथी तिमाही में वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहने की संभावना जताई गई है। सरकार बृहस्पतिवार को जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी करेगी।  

वाणिज्यिक उधारी सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़ी
वाणिज्यिक उधारी सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 28.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। ट्रांसयूनियन सिबिल के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल मूल्य में 37 फीसदी हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र का है। 28 फीसदी हिस्सा ट्रेड का और पेशेवर सेवाओं एवं अन्य क्षेत्रों का हिस्सा 35 फीसदी है। आर्थिक गतिविधियों में तेजी से वाणिज्यिक क्षेत्रों में कर्ज मांग बढ़ी है। पोर्टफोलियो वृद्धि और बेहतर क्रेडिट प्रदर्शन के जरिये आर्थिक विकास की संभावनाओं के कारण ऋणदाता अब छोटे उद्योगों को ज्यादा उधारी देने पर विचार कर सकते हैं। 

दो साल में 20 फीसदी तक बढ़ गईं मकानों की औसत कीमतें
देश के आठ प्रमुख शहरों में पिछले दो साल में मकानों की औसत कीमतें करीब 20 फीसदी तक बढ़ी हैं। क्रेडाई, कोलियर्स और लियासेस फोरास की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, मकानों की मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में तेजी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बंगलूरू, दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में 2021 की तुलना में 2023 में सबसे ज्यादा करीब 30 फीसदी दाम बढ़े हैं। इसमें आगे कहा गया है कि मकानों की मांग, बिक्री और आपूर्ति के लिहाज से रियल एस्टेट की वर्तमान स्थिति काफी बेहतर है।

दो लाख करोड़ डॉलर का होगा खुदरा क्षेत्र
भारत का खुदरा क्षेत्र अगले दशक में 9-10 फीसदी की दर से बढ़कर दो लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है। स्थिर विकास के साथ खर्च में मजबूती बनी रहेगी। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, संगठित खुदरा विक्रेताओं को प्रदर्शन बनाए रखने और विकास जारी रखने की जरूरत होगी। यह क्षेत्र विकास की गति और आकार को प्रभावित करने वाले बदलावों से गुजर रहा है। 

विदेशी निवेशकों को खुलासा नियमों में राहत
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए ज्यादा खुलासा करने से संबंधित नियमों में ढील देने का प्रस्ताव किया है। नियामक का मानना है कि इससे कारोबार करने में आसानी होगी। सेबी ने बिना प्रवर्तक समूह के इकाइयों में हिस्सा रखने वाले कोषों को भी छूट का प्रस्ताव किया है। इन पर 8 मार्च तक शेयरधारकों से सुझाव मांगे गए हैं।

दिल्ली कूच पर आज फैसला करेंगे किसान,केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा- सरकार बातचीत के लिए तैयार

पंजाब में शंभू व खनौरी सीमा पर किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 16 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की संयुक्त बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि दिल्ली कूच का अंतिम फैसला बृहस्पतिवार को किया जाएगा। 

रात 11 बजे हुआ पोस्टमार्टम
शुभकरण मौत मामले में पंजाब पुलिस ने पटियाला के पातड़ां थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। किसानों व परिजनों के राजी होने के बाद रात 11 बजे शुभकरण के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सुबह शव खनौरी सीमा ले जाया जाएगा। वहां श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। इससे पूर्व किसान हरियाणा पुलिस व गृह मंत्री अनिल विज पर एफआईआर दर्ज नहीं होने तक शुभकरण का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े थे। उधर, किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने पंजाब व राजस्थान में प्रदर्शन किया। पंजाब में कई जगह ट्रैक्टर रैली निकाली गई।  

केंद्र सरकार किसानों से बातचीत को तैयार : मुंडा
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ वार्ता के लिए तैयार है। वह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) सोसाइटी की  सालाना आम बैठक से इतर बोल रहे थे। बता दें कि केंद्र सरकार व किसानों के बीच अब तक चार दौर की बातचीत हो चुकी है, पर कोई समाधान नहीं निकला। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान दिल्ली मार्च पर अड़े हैं।

किसान को मेट्रो में चढ़ने से रोका तो एनएचआरसी ने कर्नाटक सरकार को भेजा नोटिस

NHRC sent notice to Karnataka govt for stopping farmer from bengaluru boarding metro News Update in hindi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कर्नाटक सरकार और बंगलूरू मेट्रो रेल कॉपरेशन को नोटिस भेजा है। दरअसल, पूरा मामला एक किसान को मेट्रो में चढ़ने से रोकने का है, क्योंकि उसके कपड़े गंदे थे। एनएचआरसी ने बयान में कहा कि किसी भी व्यक्ति को कपड़ों की प्रकृति के आधार पर सार्वजनिक परिवहन तक पहुंच से वंचित नहीं किया जा सकता। आयोग में मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत संज्ञान लिया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

आईटी विभाग के शीर्ष अधिकारी को निलंबित कर दिया गया
गोवा सरकार ने नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में आईटी विभाग में पदस्थ एक वरिष्ठ अदिकारी को निलंबित कर दिया। घटना का खुलासा एक ऑडियो टेप वायरल होने से हुआ। आरोपी का नाम सिद्धार्थ बोरकर है, वह डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है। ऑडियो वायरल होने के एक दिन बाद अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। आरोपी ने एक लाख रिश्वत मांगी थी।

जाति प्रमाण पत्र मामले में नवनीत राणा की याचिका पर फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उनके जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने के फैसले को चुनौती वाली अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने स्वतंत्र विधायक की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा। शीर्ष अदालत हाईकोर्ट के आदेश पर पहले ही रोक लगा चुकी है।

मणिपुर : एएसपी के अपहरण के विरोध में पुलिस कमांडो ने हथियार डाल किया विरोध
मणिपुर पुलिस के कमांडो ने अपने हथियार जमीन पर डालकर एएसपी अमित कुमार मोइरंगथेम के अपहरण का विरोध किया। साथ ही पुलिस कमांडो ने हमला होने की स्थिति में उन्हें जवाबी कार्रवाई करने की अनुमति देने की मांग की।

अधिकारियों ने कहा कि घाटी के सभी पांच जिलों के पुलिस कमांडो ने मैतेई कट्टरपंथी समूह अरामबाई तेंगगोल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अपने हथियार डाले। साथ ही मांग की कि बल के संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने पर राजनीतिक हस्तक्षेप भी नहीं किया जाना चाहिए। दरअसल, मंगलवार को मीरा पैबिस (महिला स्वयंसेवी समूह) और मैतेई समूह अरामबाई तेनगोल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी का अपहरण कर लिया था। कुछ ही घंटों में उन्हें छुड़ा लिया गया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। 

हालात तनावपूर्ण, सेना तैनात
मणिपुर में पुलिस अधिकारी के अपहरण के बाद तनाव और बढ़ गया है, जिसके बाद सेना को बुलाया गया है। इतना ही नहीं, इंफाल पूर्वी जिले में असम राइफल की चार टुकड़ियां भी तैनात करनी पड़ी हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दरअसल, एएसपी अमित ने कुछ दिन पहले वाहन चोरी के आरोप में मैतेई संगठन अरामबाई तेंगगोल के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद संगठन ने अपने सदस्यों की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

बंगाल : अधिकारियों के तबादले पर सरकार से आयोग ने मांगी रिपोर्ट  
पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए प्रशासनिक तबादलों पर चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय और राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। उनसे पूछा गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आयोग की ओर से निर्धारित नए मानदंडों के अनुरूप किए गए हैं या नहीं।

सूत्रों के मुताबिक, नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को उसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में या निकटवर्ती जिले में स्थानांतरित न करने के आयोग के अन्य निर्देश का कुछ मामलों में पालन नहीं किया गया है।  

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का तबादला

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर एस चोकलिंगम को तुरंत प्रभाव से यह प्रभार सौंपा गया है। ओडिशा सरकार और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर जारी किए विज्ञापनों में पार्टी के चिह्न ‘शंख’ के कथित उपयोग को लेकर स्पष्टीकरण मांगा भी आयोग ने मांगा है।

तेलंगाना: सांसद बोले-भाजपा को वोट दीजिए  नहीं तो नरक में जाएंगे
तेलंगाना में निजामाबाद के लोकसभा सदस्य डी अरविंद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते सुनाई देते हैं कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी यदि लोग भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे तो नरक में जाएंगे। उनका बयान सामने आने के बाद वे ट्रोलर्स के निशाने में आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक विजय संकल्प यात्रा का है, जिसमें अरविंद एक जनसभा में लोगों से अनुरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो हाथ आपको खिला रहा हो, उसे मत काटिए। इसमें उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि आपको मुफ्त भोजन, मुफ्त गैस मिल रही है, अच्छे स्कूल खोले जा रहे हैं। वह (प्रधानमंत्री) आपके स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं। इन सब बातों के बाद भी यदि आप कांग्रेस या बीआरएस को वोट देते हैं तो ऊपरवाला आपको नरक में ले जाएगा। आप स्वर्ग में नहीं जाएंगे।  

पश्चिम बंगाल में गंगा नदी का पानी स्नान योग्य नहीं : एनजीटी
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गंगा के पूरे हिस्से में मलीय कोलीफॉर्म की मात्रा अधिक है। इससे नदी का पानी स्नान योग्य नहीं है। एनजीटी ने प्रदूषण से निपटने में कोई प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।

एनजीटी ने 21 फरवरी के आदेश में कहा कि 258.67 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) अनुपचारित सीवेज सीधे नदी में बह रहा है। एनजीटी प्रत्येक जिले और राज्य में गंगा के प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही है, जहां नदी या उसकी सहायक नदियां बहती हैं।

वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

आंध्र प्रदेश में ओंगोल लोकसभा सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने बुधवार को आत्मसम्मान का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे दिया। कहा कि मगुंटा परिवार और उसके सदस्यों में अहंकार नहीं, बहुत स्वाभिमान है। अपने आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए यह जरूरी है। कुछ अपरिहार्य कारणों के कारण हमें वाईएसआरसीपी छोड़नी पड़ी। यह एक दुखद घटना है, लेकिन मैं वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे रहा हूं। रेड्डी ने कहा, उनके बेटे एम राघव रेड्डी ओंगोल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।  

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राबड़ी और दो बेटियों को जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती व हेमा यादव को नियमित जमानत दे दी। 9 फरवरी को अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने और ईडी का विरोध नहीं किए जाने पर राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विशाल गोग्ने ने यह फैसला किया।  

अभिनेत्री से मारपीट केस में दिलीप की जमानत रद्द करने से इन्कार
केरल हाईकोर्ट ने बुधवार को 2017 के अभिनेत्री उत्पीड़न मामले में आरोपी मलयालम अभिनेता दिलीप को दी गई जमानत रद्द करने से इन्कार कर दिया। जस्टिस सोफी थॉमस ने 2022 में राज्य अभियोजन पक्ष द्वारा दायर एक याचिका पर फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर दिलीप की जमानत याचिका अब रद्द कर दी जाती है, तो इससे मुकदमे और अधिक बढ़ सकते हैं। मुश्किलें पैदा होने के साथ कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए खिंच सकती है।

जम्मू-कश्मीर के दो संगठनों पर लगा प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शाह ने कहा कि सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ये संगठन राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियां चला रहे थे। इससे पहले, केंद्र सरकार ने मंगलवार को जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ा दिया था। 

हिंद-प्रशांत में संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए भारत-जर्मनी तैयार
भारत और जर्मनी ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से रक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान पर सहयोग का संकल्प लिया है। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पहले, भारत-जर्मनी उच्च रक्षा समिति (एचडीसी) की मंगलवार को बर्लिन में हुई बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा की।

बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि भारत और जर्मनी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास करने के लिए तैयार हैं। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ेगा। बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने किया, जबकि जर्मनी का नेतृत्व उसके रक्षा मंत्रालय के सचिव बेनेडिक्ट जिमर ने किया। एक बयान में यह भी कहा गया कि कहा गया है कि दोनों पक्षों ने करीबी रक्षा साझेदारी की जरूरत और दोनों पक्षों के रक्षा उद्योगों को एकसाथ जोड़ने पर बल दिया। 

बंगाल व असम में कांग्रेस को बड़ा झटका, कौस्तव व राणा ने सौंपा इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल व असम में कांग्रेस को झटका लगा है। बंगाल में कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, असम में कांग्रेस नेता राणा गोस्वामी ने पार्टी प्रमुख को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दोनों ही नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चल रही है। 

कौस्तव बागची ने कहा, मैं कांग्रेस के तृणमूल से हाथ मिलाने के खिलाफ हूं। मैं अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं करना चाहता हूं। भाजपा में शामिल होने का संकेत देते हुए बागची ने कहा, एक या दो दिन के भीतर सब स्पष्ट हो जाएगा। मैं कहना चाहूंगा कि फिलहाल भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ही हैं, जो टीएमसी को हटा सकते हैं।  

कांग्रेस ने चाय वाला कहकर पीएम मोदी का उड़ाया था मजाक अब विकास पथ पर अग्रसर देश
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था तो कांग्रेस ने उन्हें चाय बेचने वाला और पिछड़ा व्यक्ति कहकर अपमानित किया था, लेकिन उसी ईमानदार नेता ने देश को मजबूती से विकास के पथ पर खड़ा किया है।  

राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन को बुधवार को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री का विकसित भारत का संकल्प एक चर्चा का विषय बन गया है, जिस पर सम्मेलनों, सार्वजनिक बैठकों और राजनीतिक रैलियों में बहस हो रही है।  

केंद्रीय मंत्री ने कहा, विकसित भारत एक सपना नहीं बल्कि संकल्प है, जिसे हमें हकीकत में बदलना है। ठाकुर ने कहा कि सिर्फ 10 साल पहले, देश घोटालों, नीतिगत पंगुता, लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्तर पर गिरते ग्राफ के बीच था। नेतृत्व कमजोर दिखाई दिया और रिमोट कंट्रोल पर चला। गठबंधन धर्म का पालन केवल भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए किया गया था। नेहरू जी के समय में दिया गया गरीबी हटाओ के नारे के बावजूद गरीब और गरीब होते जा रहे थे।

समृद्ध और विकसित भारत के लिए काम करें छात्र : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को छात्रों से समृद्ध और विकसित भारत के लिए काम करने का आह्वान किया। वह रांची में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के तीसरे दीक्षांत को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, जहां 55% आबादी 25 साल की उम्र से कम है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है, इसलिए, छात्रों को इसी के अनुसार अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

204 ग्राम हेरोइन के साथ एक नाइजीरियाई समेत 3 गिरफ्तार

मुबारकपुर पुलिस ने 204 ग्राम हेरोइन के साथ एक नाइजीरियाई समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशा तस्करों की पहचान राजन निवासी करतार नगर, खन्ना जिला लुधियाना और सचिन शर्मा निवासी नवागांव, जिला मोहाली के रूप में हुई है। दिल्ली निवासी नाइजीरियाई युवक दोनों नशा तस्करों को हेरोइन सप्लाई करता था। 

24 जवानों के हत्यारे 13 माओवादियों को उम्रकैद
पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में 14 साल पहले ईएफआर कैंप पर हुए माओवादी हमले के 23 दोषियों में से 13 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मेदिनीपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने बुधवार को सजा सुनाई।

न्यायाधीश सलीम शाहीर की अदालत बाकियों की सजा पर बृहस्पतिवार को फैसला करेगी। उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी, 2010 को सीपीआई-माओवादी के गुरिल्ला दस्ते ने शिलदा हेल्थ सेंटर के पास ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स (ईएफआर) कैंप पर हमला कर दिया था। इसमें 24 ईएफआर जवानों की हत्या के अलावा, बड़ी संख्या में हथियार भी लूट लिए गए थे।

इनको उम्रकैद
मानस महतो, राजेश हांसदा, शुकलाल सारेन, कनाई हांसदा, शांतनु सारेन, श्यामचरण हांसदा, कल्पना मैती (अणु), राजेश मुंडा, मंसाराम हेम्ब्रम, ठाकुरमनी हेम्ब्रम (तारा), इंद्रजीत कर्मकार, काजल महतो और मंगल सारेन को अदालत में पेश किया गया था।  

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल प्रदेश पर आया सियासी संकट फिलहाल टल गया है। बीजेपी के अल्पमत के दावे के बावजूद सुक्खू सरकार ध्वनि मत से बजट पास कराने में कामयाब रही। राज्यसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश की राजधानी में सियासी घटनाक्रम का बुधवार को भी जारी रहा। दिल्ली से लेकर शिमला तक राजनीतिक गतिविधियों का दौर जारी रहा। शोर-शराबे और हंगामे के बीच कांग्रेस की सुक्खू सरकार अपना बजट पेश कराने में कामयाब रही। दूसरी ओर कांग्रेस कड़े तेवर दिखाती नजर आई। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जनादेश को बरकरार रखने के लिए सारे विकल्प खुले हुए हैं और जरूरत पड़ने पर वह कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेगी। राज्यसभा चुनाव में हुई अपनी हार के बाद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व क्राइसिस मैजेनमेंट में लग गया। फिलहाल सरकार बच गई है, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कुर्सी कब तक बची रहेगी, यह देखने वाली बात होगी। इस बीच कांग्रेस के बागी विधायकों को हेलिकॉप्टर से कहीं अज्ञात जगह ले जाया गया, लेकिन शाम होते-होते उनकी शिमला में वापसी हो गई।

दूसरी ओर, BJP ने गर्वनर शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात कर सुक्खू सरकार के अल्पमत में होने की बात कही। बुधवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी विधायक दल के सदस्यों ने गर्वनर से मिलकर विधानसभा में अपने निष्कासन की आशंका व राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के विधायकों के अयोग्य घोषित किए जाने की आशंका को लेकर चर्चा की।

दिल्ली से भेजे पर्यवेक्षक

हिमाचल प्रदेश के सियासी संकट को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने बतौर पर्यवेक्षक हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार को शिमला भेजने का फैसला किया। हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला पहले ही शिमला में हैं। मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि वह कांग्रेस विधायकों से बात कर अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपे। पर्यवेक्षक सभी विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनेंगे, उनकी मांगों के बारे में जानकारी लेंगे और यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि यह क्रॉस वोटिंग क्यों व कैसे हुई। इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट देंगे। शाम तक हुड्डा व बघेल शिमला पहुंच चुके थे। शाम को पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका था। सूत्रों के मुताबिक, अगले एक से दो दिन में शिमला भेजे गए पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप देंगे, उसके बाद दिल्ली में फैसला लिया जाएगा कि सुक्खू ही आगे बने रहेंगे या प्रदेश की कमान किसी और को सौंपी जाएगी। चर्चा है कि दिल्ली रिपोर्ट आने के बाद जल्द से जल्द फैसला लेगी।

कांग्रेस के कड़े तेवर

मंगलवार की घटना के बाद कांग्रेस बुधवार को कठोर रुख अपनाने की बात कहते हुए कड़े तेवर दिखाती नजर आई। इस बारे में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने दावा किया कि हम हिमाचल की अपनी सरकार अस्थिर नहीं होने देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस की ओर से क्रॉस वाेट करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्पीकर के यहां अर्जी दिए जाने के बाद स्पीकर कांग्रेस के छहों विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के अल्पमत के दावे के बावजूद कांग्रेस सरकार अपना बजट पास कराने में कामयाब रही। हिमाचल प्रदेश के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के 15 विधायकों को बुधवार को निलंबित कर दिया और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। दरअसल, इन बीजेपी विधायकों को मंगलवार को स्पीकर ऑफिस के बाहर मार्शलों के साथ दुर्व्यवहार करने और सदन में अव्यवस्था पैदा करने के लिए निलंबित किया गया है।

सुक्खू पर लटकती तलवार

फिलहाल तो सीएम सुक्खू सुरक्षित हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके ऊपर लगातार तलवार लटकर रही है। दरअसल, कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक सीएम सुक्खू की कार्यशैली से नाराज हैं और वह सुक्खू की जगह पर किसी ने का दावा किया। उन्होंने मीडिया में कहा कि उन्हें केंद्रीय नेतृत्व सहित कहीं से भी इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। सुक्खू का कहना था कि हिमाचल की जनता हमारे साथ है, विधायक हमारे साथ हैं। बस इतना कह सकता हूं कि हम पांच साल तक हिमाचल की सरकार चलाएंगे। सीएम सुक्खू ने खुद को एक योद्धा बताते हुए कहा कि मैं एक साधारण परिवार से हूं। हम यह लड़ाई जीतेंगे और विधानसभा में बहुमत भी साबित करेंगे।विक्रमादित्य का इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश की इस उठापठक के बीच सुक्खू के विरोधी खेमे के विधायक व उनकी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपमानित व कमजोर करने की कोशिश की गई, इसलिए वह अपना इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वह अपना इस्तीफा राज्यपाल व सीएम को सौंप रहे हैं। दरअसल, विक्रमादित्य के पिता व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और सुक्खू सियासी विरोधी रहे हैं। दोनों के बीच की दुश्मनी वीरभद्र के जाने के बाद भी कायम हैं। विक्रमादित्य ने दावा किया कि वह पिछले दो दिनों की घटनाक्रम से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि कांग्रेस के लिए क्या गलत हुआ। उनका कहना था कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेताओं प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी को घटनाक्रम से अवगत करा दिया है और गेंद अब पार्टी आलाकमान के पाले में है। विक्रमादित्य सिंह का कहना था कि कांग्रेस ने लोगों से वादे किए थे और उन वादों को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों से सलाह मशविरा करने के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। विक्रमादित्य के इस रुख को सामने देख अब सुक्खू उन्हें मनाने व शांत करने में लगे हैं।

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

हिमाचल के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। हिमाचल चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाली पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश की जनता के अधिकारों को कुचलना और प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है। प्रियंका का कहना था कि 25 विधायकों वाली पार्टी अगर 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है। उन्होंने बीजेपी के रवैए को अनैतिक और असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है। जो बीजेपी प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है। वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां हम अपनी गारंटी लागू करने में लगे थे, वहीं मोदी जी अपनी गारंटी पूरी करने में लगे थे। मोदी जी की गारंटी है- कांग्रेस की सरकारों को गिराओ। लेकिन जनता ने कांग्रेस को जो जनादेश दिया है, हम उसके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे। उनका कहना था कि ‘हमें जनादेश जनता ने दिया है और यह जनादेश जनता ही वापस ले सकती है। ऑपरेशन लोटस से जनादेश वापस नहीं लिया जा सकता।

जामताड़ा हादसे पर कोलकाता में पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दिया अहम अपडेट

जामताड़ा हादसे पर कोलकाता में पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि ट्रैक पर चल रहे 2 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। 12254 विद्यासागर कासितार से गुजर रही है। फिलहाल, दो मौतों की पुष्टि हुई है। मरने वाले यात्री नहीं थे, वे ट्रैक पर चल रहे थे। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय JAG कमेटी बनाई गई है।

3600 करोड़ रुपए के VVIP हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी क्रिश्चियन जेम्स मिशेल की रिहाई को लेकर याचिका खारिज

3600 करोड़ रुपए के VVIP हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी क्रिश्चियन जेम्स मिशेल की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने इस आधार पर हिरासत से रिहाई की मांग की थी कि वह हिरासत में अधिकतम अवधि बिता चुका है। दिसंबर 2018 में उसे UAE से प्रत्यर्पित किया गया था। तब से वह हिरासत में है।

दिल्ली के आयानगर में वन विभाग की जमीन पर बने घरों पर चला बुलडोजर, विरोध में महिलाओं ने किया सड़क जाम

झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन हादसा, दो लोगों की मौत

झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन हादसा। विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम 2 किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। मृतक यात्री नहीं थे बल्कि ट्रैक पर चल रहे थे। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया गया है: कौशिक मित्रा, सीपीआरओ, पूर्वी रेलवे

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में रेल, सड़क 7 सिंचाई से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में की शिरकत

क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक बोले- हम बीजेपी के साथ

हिमाचल प्रदेश | कल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों में से एक, रवि ठाकुर शिमला में राज्य विधानसभा पहुंचे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस के साथ हैं या भाजपा के, तो उन्होंने कहा, “भाजपा।”

चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार ने संभाला कार्यभार

डीगढ़ के नवनियुक्त मेयर कुलदीप कुमार ने आज चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, “मुझे न्यायपालिका से उम्मीद थी कि हमें इंसाफ मिलेगा। जैसे ही मेरी अधिकारियों के साथ बैठक होती है, उसी के तहत रोडमैप पर काम करेंगे।”

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें