अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

नए नेशनल हिन्दी न्यूज चैनल भारत-24 की लॉन्चिंग 15 अगस्त को

Share

फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल वाले जगदीश चन्द्रा ही होंगे भारत-24 के सीईओ

विजन ऑफ न्यू इंडिया की सोच से प्रसारित होगा चैनल। अजय कुमार नेशनल और सुधांशु माथुर रोमिंग एडिटर होंगे।

सुधीर चौधरी तो न्यूज चैनलों के अमिताभ बच्चन है-जगदीश चंद्रा।

एस पी मित्तल,अजमेर

हिन्दी न्यूज चैनलों की सफलता को देखते हुए आगामी 15 अगस्त से भारत-24 नाम का नेशनल हिन्दी न्यूज चैनल प्रसारित होने जा रहा है। इस चैनल की सफलता की उम्मीद इसलिए भी जताई जा रही है कि नए चैनल के सीईओ भी फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के जगदीश चंद्रा ही होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत-24 का प्रसारण देश के एक प्रमुख कॉरपोरेट घराने के सहयोग से हो रहा है। नए चैनल का स्टूडियो यूपी के नोएडा में बनकर तैयार हो गया है। देशभर में पत्रकारों की नियुक्ति का काम अंतिम चरण में है। इंडिया न्यूज के एडिटर अजय कुमार ने भारत-24 में नेशनल एडिटर का पद संभाल लिया है। जबकि फर्स्ट इंडिया के सीनियर एडिटर सुधांशु माथुर भारत-24 के रोमिंग एडिटर होंगे। जी न्यूज के एडिटर रहे सुधीर चौधरी के भी भारत-24 में जाने की चर्चा पत्रकारिता जगत में थी। चौधरी ने जब से जी न्यूज मीडिया को छोड़ा है, तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे भारत-24 ज्वाइन करेंगे। सुधीर चौधरी की जॉइनिंग के बारे में जब भारत-24 के सीईओ जगदीश चंद्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सुधीर चौधरी टीवी न्यूज़ चैनलों के अमिताभ बच्चन है। चूंकि वे देश के बड़े न्यूज एंकरों में शामिल हैं, इसलिए उनके पास अवसरों की कोई नहीं है। चौधरी जिस न्यूज चैनल से जुड़ेंगे उस चैनल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। चौधरी बड़ी जिम्मेदारी निभाने की तैयारी में है। जी न्यूज में रहते हुए चौधरी ने अपनी अलग ही पहचान बनाई। अलबत्ता भारत-24 चैनल का ध्येय वाक्य विजन ऑफ न्यू इंडिया होगा। न्यू इंडिया के विजन को सामने रखते हुए प्रोग्राम तैयार किए जाएंगे। चैनल का उद्देश्य ताजातरीन खबरों के प्रसारण के साथ साथ देश की जनता और केंद्र सरकार के बीच कड़ी बनना भी होगा। देश के पाठक ज्यादा से ज्यादा खबरें लाइव देख सके इसके लिए मजबूत टेक्नोलॉजी काम में लाई जा रही है। भारत-24 चैनल न्यू इंडिया की आवाज होगा। भीड़ से हट कर खबरों के प्रसारण के लिए पत्रकारों की एक मजबूत टीम तैयार कर ली गई है। चैनल का अपना कोई एजेंडा नहीं होगा। पाठक जो एजेंडा बनाएंगे उसी के अनुरूप खबरों का प्रसारण होगा। जहां तक फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल का सवाल है तो इस चैनल पर पहले की तरह राजस्थान की खबरें प्रमुखता के साथ प्रकाशित होती रहेंगी। भारत-24 के नेटवर्क का फायदा फर्स्ट इंडिया चैनल को भी मिलेगा। अब फर्स्ट इंडिया पर राष्ट्रीय खबरें भी त्वरित गति से पाठकों को मिल सकेंगी। भारत-24 चैनल के सभी राज्यों में संवाददाताओं की नियुक्ति कर दी गई है। मौजूदा समय में न्यूज चैनलों में टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी भारत-24 में लाई गई है, इसका फायदा चैनल के पाठकों को मिलेगा। चैनल को लेकर देश भर खासकर हिन्दी भाषी राज्यों में भारी उत्साह है। यहां यह उल्लेखनीय है कि जगदीश चंद्रा पहले ईटीवी और फिर जी टीवी के प्रादेशिक चैनलों के सीईओ रह चुके हैं। आईएएस से सेवानिवृत्ति के बाद चंद्रा ने मीडिया जगत में पैर रखा और फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। चंद्रा जिस भी मीडिया समूह में रहे उस समूह ने सफलता अर्जित की।  फर्स्ट इंडिया पर जगदीश चंद्रा का जेसी शो प्रोग्राम भी सुपरहिट रहा है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें