*सभी नेताओं न आंदोलन को दिया भरपूर समर्थन, सभा को किया संबोधित*
इंदौर यूनियन कार्बाइड के जारी कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आंदोलन भी तेज हो रहा है ।आज पीथमपुर पूरी तरह से बंद है और बस स्टैंड पर चल रहे धरने में हजारों की संख्या में किसान मजदूर और नौजवान जुटे हुए हैं ।
इंदौर के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों और ट्रेड यूनियन के नेता चल रहे आंदोलन का समर्थन करने के लिए आज पीथमपुर पहुंचे और आंदोलन कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि पूरा इंदौर आपके साथ है ।जगह-जगह पीथमपुर में चक्का जाम हो रहा है। जिसके चलते राजमार्ग पर करीब 2 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है । भारी पुलिस बल तैनात है और धरना स्थल के समीप ही सरकार के निर्णय के खिलाफ दो नौजवानों ने आत्मदाह करने की कोशिश की । जिन्हे पुलिस बल ने गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया ।
पिछले 6 दिनों से प्रीतमपुर बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा के समीप यूनियन कार्बाइड के कचरे के विरोध में राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा धरना चलाया जा रहा है इन्हें आंदोलनकारी ने आज पीथमपुर बैंड का वहन किया था जिसका समर्थन करने के लिए इंदौर से इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, शांति एवं एकजूटता संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आदि के नेता पीथमपुर पहुंचे थे।
पीतमपुर पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार,रामबाबू अग्रवाल, , शिवाजी मोहिते,अरविंद पोरवाल, रुद्रपाल यादव, श्याम सुंदर यादव, रामस्वरूप मंत्री,भागीरथ कच्छवाह , सत्यनारायण वर्मा, राहुल परिहार, अरुण चौहान, रमेश झाला, , सी एल सर्रावत आदि शामिल थे ।
इन नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर के सभी राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता पीथमपुर में कचरा जलाए जाने के विरोध कर रहे हैं और पूरी ताकत से इस आंदोलन के समर्थन में है । किसी भी हालत में मध्य प्रदेश सरकार को लोगों के जनजीवन से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा । इस कचरे के दहन से पूरे इंदौर उज्जैन संभाग का पर्यावरण बिगड़ेगा और लोगों में बीमारी का प्रकोप होगा। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भी कचरे को जहर मुक्त होने का सर्टिफिकेट देने के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि यदि कचरा जहरीला नहीं है तो फिर उसे भोपाल में ही क्यों नहीं जला दिया गया।
गौरतलब है कि आंदोलन दिनों दिन उग्र होता जा रहा है। आज सुबह ही धरना स्थल के सामने सड़क पर दो युवाओं ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली, जिसके चलते उनका शरीर जल गया। पुलिस ने उन पर पानी डालकर आग बुझाई और उन्हें गिरफ्तार का अस्पताल में भर्ती कराया।
Add comment