अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*चिट्ठी महापौर के नाम,आपके दावे हो रहे फैल,मच्छरों ने मचाया आतंक*

Share

*अमित त्रिवेदी*

*महापौर जी आपके तमाम दावे फैल हो रहे है आप कितना भी कीजिए,लेकर मेयर साहब देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर और इंदौर का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया गया गुलमर्ग परिसर इस वक्त मच्छरों के आतंक का शिकार है। यहां के रहवासी अन्य बुनियादी सुविधाओं का रोना तो रो रहे है,देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांशी योजना को लेकर परेशान तो है लेकिन इस वक्त गुलमर्ग परिसर के रहवासी मच्छरों का आतंक झेल रहे हैं। यहां पहले से ही पीएम आवास योजना के तहत दबे कुचले लोग नगर निगम इंदौर के जिम्मेदारों के लापरवाह रवैए के परेशान है।

लेकिन जिस तरह से STP की गंदगी के चलते मच्छरों से हैरान और बहुत ज्यादा शिकार है। पहले तो आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों में ठेकेदार फर्म हाइवे के पैसा बचाओ योजना का रोना रो रहे है। साथ ही जिस तरह से देश के सबसे साफ स्वच्छ शहर का दावा करने वाले इंदौर नगर निगम के अत्याचारों से दुखी है। क्योंकि यहां मच्छर इस तरह से बर्बादी मचा रहे है कि रोजाना रोजाना सोचना इस बात पर मजबूर होना पड़ रहा है कि आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उक्त महत्वकांशी योजना में रहना कैसे करें।

क्योंकि यहां पहले से पानी,सिटी बस,सुरक्षा गार्ड, कचरा कलेक्शन गीला और सुखा को पृथक करने के अलावा हम जीवन कैसे जिए। यह नहीं कि लोगों ने जिम्मेदार और सक्रिय लोगों ने आपसे और पीएम आवास योजना के जिम्मेदारों से संपर्क करने की कोशिश नहीं की। लेकिन एक बात कहे ना कि मिलती है तो सिर्फ तारीख, काम कुछ होता नहीं।

ऐसे हालात यहां गुलमर्ग परिसर में विद्यमान हैं महापौर जी अगर अब आप कुछ ठोस सख्त कदम उठाते है तो हम लोग, जो एक दो तीन नहीं बल्कि हजारों है। यहां पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए गुलमर्ग परिसर में जीवन कैसे जीएं। एक बार आप भी आए आपको शहरभर में खुद आपके द्वारा शहरभर में बखान किए जा रहे बखानों की हकीकत से आप खुद वाकिफ होंगे। एक बार महापौर जी आप आए तो सही। आपको आपके तमाम दावों की सच्चाई यह आकर पता चल जाएगी। बस बात इतनी की उक्त प्रधानमंत्री की इतनी अच्छी और महत्वकांशी योजना पर बट्टा न लग जाए। इसलिए एक बार आए जरूर।*

*आपका एक अच्छा शुभचिंतक*

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें