अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मानपुर टीआई कार्यवाहक डीएसपी बनते ही दूसरे दिन पहुंचे लाइन, जयस ने किया उग्र प्रदर्शन और लगाए थे गंभीर आरोप

Share

इंदौर

टीआई से कार्यवाहक डीएसपी की लिस्ट में आते ही उसको एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। उन पर आरोप है कि थाने में दर्ज एक प्रकरण में उन्होंने सही जांच नहीं की है। एसपी महेश चंद जैन ने इस मामले में टीआई की लापरवाही मानी और लाइन अटैच कर दिया।

लाइन अटैच का आदेश। - Dainik Bhaskar

रविवार को मानपुर क्षेत्र की कालिकिराय पंचायत में अजनार नदी में हुए प्रदूषण के मामले में रविवार को बड़ा प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने थाने पर जमा हुए 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस दोनों ही अब असली दोषियों को बचाने का काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा एसपी जैन से मानपुर थाने के प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर के खिलाफ भी शिकायत की गई थी ।एसपी ने मामले में मानपुर टीआई हितेंद्र राठौर की लापरवाही मानी और उनके कार्यवाह डीएसपी बनते ही लाइन अटैच की कार्रवाई कर दी।

प्रमोशन के आदेश

प्रमोशन के आदेश

यह था मामला

इलाके की अजनार नदी में केमिकल डाल दिया था, जिसके कारण जानवरों की मौत हो गई थी और नदी प्रदूषित हो गई थी। मुंबई से आई रिपोर्ट में ये बताया गया कि यहां का पानी पीने योग्य नहीं है। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नदी में जहरीले पानी को लेकर रविवार को जयस संगठन के महेंद्र सिंह कन्नौज के साथ सैकड़ों लोगों ने मानपुर थाने का घेराव कर दिया था। तीन किलोमीटर तक उन्होंने पैदल मार्च निकाला और इसके बाद थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया था।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें