ब्रजेश जोशी
आदरणीय पंडित प्रदीप मिश्राजी,नमस्कार | बहुत सुना है आपके बारे में कि आप भगवान शिव के बहुत करीब हैं और शिवराज सरकार के भी |आपके टोटका बताने मात्र से एक धतूरा २०० रु.तक में बिक जाता है | महाराज आप चौकी पर बैठकर कथापाठ करते हुए जो भी कहते है आजकल वो भगवन भी सुनते हैं, आपके अनुयायी भक्त भी सुनते हैं और सरकार भी ! महाराज आपको सुनने के लिए तो आजकल चक्का जाम तक हो जाता है |आपके कहने पर आपके फालोवर वो सारे टोटके इस्तेमाल करते हैं जो तकदीर बदलने के लिए आपने बताए हैं | कोई गुलाब चढ़ा रहा है ,कोई बेलपत्र में शहद लगा रहा है तो कोई प्रदोष काल में महादेवजी को दीप और भोग अर्पित कर रहा है तो कोई धतूरा चढ़ा रहा है |
सुना है पंडितजी महाराज आप शिव-महापुराण खूब सुनाते हैं लेकिन दुर्भाग्य से मैं आपको आज तक सुन नहीं पाया, देखना तो दूर की बात है ! हाँ, किस्से आपके आज तक खूब सुने हैं ! लेकिन आज शिवमंदिर में लोगों को बड़ी संख्यां में भोग और दीपक लगाते हुए देखा तो मन्दिर के पुजारीजी से अपन ने आखिर पूछ ही लिया कि पंडितजी क्या बात है, आज मंदिर में तो खूब शिव पूजन हो रहा है,खूब भोग लग रहा है |
जवाब आया सोमवार है भाई आज आपको पता नहीं |मैंने उनके जवाब पर प्रतिप्रश्न किया पंडितजी सोमवार तो है लेकिन आज कुछ अलग मामला भी दिख रहा है ! मैं तो सालों से आ रहा हूँ ,आज कुछ अलग ही माहोल दिख रहा है तो पंडितजी धीरे से बोले यह सब जो आज आप देख रहे हैं वो सब सीहोर वाले महाराज के आदेश पर हो रहा है !मतलब…कौन है ये सीहोर वाले भिया मैंने चौंकते हुए फिर सवाल किया |कसम से प्रदीप भियाजी पंडितजी ने मुझे कुछ देर खामोश रहने का रहने का हुक्म देते हुए कहा बताता हूँ, आपकी बात भक्त सुन लेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा ! फिर कुछ देर बाद पंडितजी ने विस्तार से आपकी महिमा बताते हुए बताया, यहाँ तक कह गये कि आप भी कैसे भक्त है सीहोरवाले भिया को नहीं जानते,बहुत ही आश्चर्य की बात है | मैंने भी उत्तर देते हुए कहा पंडितजी वास्तव में किस्से तो खूब सुने हैं उनके लेकिन वास्तव में मीडिया में होते हुए भी पर्सनली नहीं जानता सीहोरवाले महाराज को ,बस सुना है, कुछ पढ़ा अखबारों में कि यह भिया पीड़ित लोगों को भगवान से काम कराने के लिए तरह -तरह के टोटके बताते है, लोग आजकल उनके खूब दीवाने हो रहे हैं,खासकर माता-बहने और बच्चे !
सच कहूँ प्रदीप भिया अपन ने भी सालों भोले को भांग ,धतूरा,दूध ,दही ,शहद ,जल ,चावल ,पुष्प,नारियल ,प्रसादी सैकड़ों बार अर्पित की लेकिन अपन को टोटका शब्द शुरू से ही कभी पसंद नहीं आया !अपन टोटका बताने वाले और टोटके का प्रयोग करने वाले लोगों से कोसों दूर रहे ! लेकिन मन्दिर से आकर आपके बताए टोटके, आपकी महिमा देखते हुए आज अपन ने भी खूब खंगाले ! इसलिए नहीं कि अपन को कोई आपका बताया टोटका प्रयोग में लाना था बल्कि इसलिए कि आपकी भक्ति की महिमा आपके भक्तों की संख्यां कुछ अपन को भी मालूम पड़े | वास्तव में देखा कि महाराज जबसे आपने टोटके बताने शुरू किये हैं कसम से लोग तो बावले -बावले हो गए आपके टोटकों को लेकर !महिलाएं ,पुरुष ,बच्चे सब भिड़े पड़े है आपके बताये टोटको से आत्मकल्याण करने में !वास्तव में आपकी वास्तविकता अपने को आज यू ट्यूब से पता चली ,अखबारों की पुरानी ख़बरों से पता चली ,लगा वास्तव में आप तो बहुत ही पहुंचे हुए हैं , बहुत कम समय में टोटको ने आपको क्या से क्या बना दिया, लोग आपको निःसंदेह खूब पसंद कर रहे है ! जय हो आपकी सीहोर वाले भियासाब ,बस अपनी तो एक ही गुजारिश है आपसे इन दिनों अपनी जेब तंग है ,महंगाई मुंह बाए सामने खड़ी है ,नींबू –मिर्ची के भाव भी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों की तरह डरा रहे हैं ! आप तो टोटकों से कमाल करते आए हैं भाईजी |अबकी बार अपनी गादी से कथापाठ करते हुए कोई ऐसा टोटका बताएं कि सुरसा के मुंह सी बढ़ती महंगाई देश से हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए,फुर्र हो जाए ?
मिश्राजी महाराज कसम से अपन ने आज तक शिवजी –हनुमानजी और रामजी की कृपा से जीवन में कोई टोटका नहीं किया लेकिन महंगाई को लेकर आप जो भी टोटका बताएँगे अपन उसे पुरे परिवार सहित अमल में लाएंगे …कसम से यदि आपका महंगाई पर बताया टोटका सफल हो गया तो आपका भी राज्यसभा जाना तय हो जाएगा ! जनता को महंगाई डायन से मुक्ति मिल जाएगी ! सरकार को भी अपने बचाव में कुछ नहीं कहना पड़ेगा और विपक्ष को भी धरने प्रदर्शन से राहत मिल जाएगी … वैसे भी विपक्ष महंगाई पर फेल है बस अब आपसे से ही आस है |तो हे शिवपुराण का वाचन करने वाले पंडितजी महाराज मिश्राजी जल्द ही कोई ऐसा टोटका बताए बिना खर्चे वाला की जनता का कल्याण हो सके…जनता का टोने टोटकों में विश्वास बढ़ता रहे …उम्मीद है आप भक्तों को निराश नहीं करेंगे … वैसे आप पर लिखते हुए आज बाबा निर्मल भी याद आ गया …जय शिव ,जय रणजीत ,
ब्रजेश जोशी ,
श्री पवनपुत्र मासिक पत्रिका ,इंदौर