अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

थार (रेशमा को सुनते हुए)

Share

थार के सीने में गड़ी कँटीली तारों के पार से
आँधियों के साथ बदहवास उड़ती आती है रेत
उधर की रेत इधर की रेत से गले मिलती है
जैसे मिलती हैं अरसे से बिछड़ीं दुखियारी बहनें
दोनों बहनें जाने किस बात पर ज़ोर से हँसती हैं
फक्कड़ और बेलगाम हँसी
उनकी हँसी में रुदन रहता है
जैसे मिलन में रहता है बिछोह
बारिश की बूँदों में भीगी बावरी रेत
चहकती है, झूमती है, नाचती है
और आख़िर तड़पने लगती है
बारिश की बूँदें आँसू हो जाती हैं
हँसी में छुपा रुदन विलाप हो जाता है
लावा हो गया हो ज्यों नदी में बहता पानी
इस खुरदरे विलाप में ख़ानाबदोशी है
दूर तक पसरी दिल चीरती वीरानगी है
किसी गहरे अभाव का सन्नाटा है
रेत की अबूझ अतृप्त प्यास है
सदियों से भटकती कोई तलाश है
लू के थपेड़ों से बेहाल बबूल, आक और झाड़ियाँ
विलाप करती रेत को फटकारती हैं –
क्या ग़म है तुम्हें कि रोती ही जाती हो
पहले ही क्या कम संताप हैं ज़िंदगी में
उसपर तुम एक पल भी चैन नहीं लेने देतीं?
विलाप टूटकर सिसकियों में बदल जाता है
और फिर इन सिसकियों में आ मिलती हैं
बबूल, आक और झाड़ियों की सिसकियाँ भी

थार की देह में दाख़िल हो गई हैं
ये सिसकियाँ किसी रूह की तरह
थार का हर जीव इन सिसकियों को सुनता है
मुस्कुराते हुए रोता है, फिर-फिर सुनता है
पूरा थार इस रूह के इश्क़ में गिरफ़्तार है
कँटीले तारों के आर भी, पार भी।

  • हरभगवान चावला,सिरसा,हरियाणा,
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें