अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मध्य प्रदेश जनसंपर्क संचालनालय विज्ञापन घोटाले में शामिल है कई अधिकारी, उच्च स्तरीय जांच की जरूरत

Share

भोपाल- मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचनालय को विज्ञापन के लिए लाखों ही नहीं करोड़ों रुपए आते हैं मिलीभगत भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर योग ईमानदार मध्यप्रदेश के सैकड़ों ही नहीं हजारों पत्रकार विज्ञापन से आज वंचित है षड्यंत्रकारी नीति के कारण भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर देखने को मिल रही है 

        ईमानदार वरिष्ठ अधिकारी के बीच भ्रष्ट और कमीशन खोर के चक्कर में योग इमानदार लगन शील पत्रकार आज दर-दर की ठोकरें खाने लगे हैं विज्ञापन के लिए भ्रष्टाचारी भ्रम फैलाने वाले लोगों का संचनालय में बोलबाला अभिलंब महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को मध्यप्रदेश के संचनालय ऑफिस में सक्रिय अत्याचारी भ्रष्टाचारी कमीशन खोर के प्रति सख्त और अभिलंब पारदर्शिता के साथ ईमानदार अधिकारियों की टीम बनाकर उच्च स्तरीय जांच सीबीआई से करवानी चाहिए मांग करते हैं मध्यप्रदेश के प्रेस क्लब राष्ट्रहित में कार्यवाही चाहता है 

     बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचारी मध्यप्रदेश मैं जनसंपर्क संचनालय ऐसा कभी भ्रष्टाचार नहीं सुना था जो आज ईमानदार अधिकारियों के रहते में अंदरूनी भ्रष्टाचार विज्ञापन में ही नहीं संपूर्ण विभाग में सेंध लग जा रही है        बहुत बड़ा गंभीर मामला है पत्रकारों के नाम पर मिलीभगत कर सरकारी खजानो का पैसा पत्रकारों के नाम से गोलमाल कर हड़पे जाने की खबर  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मैं अब सुनने को मिल रही है   

      *भोपाल जनसंपर्क संचनालय मैं गंभीर मामला अभिलंब जांच का विषय है  राष्ट्रपति महोदय  एवं  सर्वोच्च न्यायालय अपना दखल कर गलत तरीके से दुरुपयोग किए जाने वाले धनराशि को बचाया जा सके राष्ट्र के हित में विधिवत कार्य कर सके और ईमानदार लगन से कर्मचारियों का सम्मान यथावत बना रहे भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं* 

       *प्रदेश के पृष्ठ लोग अनेक सामाजिक संगठन दूर आचार्यों के प्रति सख्त कार्रवाई हो सरकार में बड़ी संख्या में ईमानदार लोग हैं उनका भी सम्मान बढ़ सके भ्रष्टाचारियों के प्रतिशत कड़ी कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय माननीय राज्यपाल महोदय जी पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस विभाग के प्रमुख सचिव महोदय मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं मध्य प्रदेश के जिला भोपाल संभाग के सम्मानीय कमिश्नर महोदय जी प्रमुख सचिव महोदय मध्यप्रदेश की राजधानी जिला भोपाल प्रशासन के सम्मानीय वरिष्ठ अधिकारी सब माननीय श्री कलेक्टर महोदय जी सम्माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भोपाल महोदय नगर निगम कमिश्नर महोदय जी पुलिस महानिदेशक महोदय और संबंधित थानों के सम्माननीय थाना प्रभारियों से निवेदन है कि समाज के चौथे स्तंभ के नाम पर मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचनालय मैं चंद भ्रष्टाचारियों के चक्कर में सभ्य अधिकारियों को बदनाम से बचाया जा सके और भ्रष्टाचारियों के प्रतिशत और अभिलंब कार्यवाही कर दोषी पाए जाने पर आरोपियों के प्रति ही कार्रवाई हो क्योंकि संचनालय में कुछ ही जगह में पक्षपात भेदभाव षड्यंत्र कर पत्रकारों के नाम से विज्ञापन एवं अन्य सामग्री और पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर घोर अन्याय अपराध किया जा रहा है और सरकार का धन लुटाया जा रहा है गरीब जनता से टैक्स लिया जाता है किसानों से टैक्स लिया जाता है और प्रदेश की भोली-भाली जनता को ही इसी से वंचित रहना पड़ रहा है ना तो ठीक से स्वास्थ विभाग में मरीजों को उपचार भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है ना राज्य शासन के द्वारा और ना ही केंद्र के द्वारा दी जाने वाली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भी घोर लापरवाही देखने को मिल सकती है अभिलंब बड़ा गंभीर जांच का विषय लोग कुंभकरण की नींद सो कर हमारे प्रति स्वदेश की जनता के साथ घोर अपराध अन्याय कर रहे हैं विधिवत जांच का अविलंब विषय पारदर्शिता के साथ कार्रवाई में देरी करने वाले के प्रति सख्त कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है और अत्याचारी भ्रष्टाचारी मनमानी कर सरकारी धन मैं सेंध लगा रहे हैं जहां चवन्नी खर्च होती है वहां रुपया खर्च किया जाता है दुरुपयोग पर दुरुपयोग कर रहे हैं सरकारी धन लुटाने का बड़ा षड्यंत्र रचा गया है उसे पर्दाफाश करने के लिए उच्च स्तरी कमेटी बनाकर ही किया जा सकता है*

      *मेरे देश के मेरे प्रदेश के सम्मानीय सांसद मेरे प्रदेश के सभी सम्माननीय विधायक जनप्रतिनिधि आप अपने देश की रक्षा करने पर विश्वास रखते हैं तो जहां भ्रष्टाचारी हो रही है गरीब किसान महिला वृद्धों के साथ अन्याय अपराध हो रहे हैं समाज के चौथे स्तंभ के नाम पर घनघोर लूट मची है जनसंपर्क संचनालय में इसे पर्दाफाश कर ईमानदारी से जांच विधिवत करने पर विश्वास रखती हो तो भ्रष्टाचारी हो रही है गरीब किसान महिला वृद्धों के साथ अन्य अपराध हो रहे हैं समाज के चौथे स्थान के नाम पर घनघोर लूट मची है संचनालय में इसे पर्दाफास कर इमानदारी से विधिवत कार्यवाही करवाने की मांग कर रहा है प्रदेश जिसे हमारे शासन प्रशासन के सभ्य नागरिकों का सम्मान बढ़ सके अत्याचारी अन्याय करने वाले पर या अंकुश अभिलंब लग सके*

 विनोद सूर्यवंशी

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें