भोपाल : वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 लोकसभा में पारित होने के बाद, आज निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर प्रधानमंत्रीi, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्रीऔर केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और न्यायसंगत प्रबंधन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही, इससे मुस्लिम समाज के कमजोर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना के साथ सुशासन और समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस संशोधित कानून का ईमानदार मुस्लिम समाज ने ढोल नगाड़े बजाकर देश की सरकार का अभिनंदन किया है। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने नये बिल का स्वागत करते हुए कहा कि अब वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वा
एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी अब एक अभियान चला कर वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं को जल्दी ही बेदखल किया जाएगा और जरुरत पड़ी तो कानून के माध्यम से जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वफ्फ की संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज के उत्थान और स्वावलंबी बनाने के लिए किया जाएगा।
सनवर पटेल ने बताया कि शिक्षा के बड़े संस्थानों से चर्चा कर मुस्लिम समाज के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और भारत रत्न अब्दुल कलाम जैसा बनने की ललक जगाई जाएगी। वहीं भोपाल में मुस्लिम समाज द्वारा आज नये बिल के समर्थन और स्वागत करने को उन्होंने अभिनंदनीय बताया है। सनवर पटेल ने कहा कि वह खुद उन सभी के बीच मिठाईयां लेकर जाएंगे।मिलेगी। वहीं गरीब निर्धन मुस्लिम परिवारों के लिए एक नई आशा की किरण जागेगी।
Add comment