राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद माजिद मेनन (Majeed Memon) तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बुधवार 14 दिसंबर को दिल्ली में माजिद मेनन ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की। राजनीति से पहले एक फेमस क्रिमिनल लॉयर के रूप में अपनी पहचान बना चुके माजिद मेनन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए आवाज बुलंद करते नजर आएंगे। राजधानी दिल्ली में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन और सौगात रॉय की मौजदूगी में माजिद मेनन टीएमसी में शामिल हुए। माजिद मेनन के टीएमसी में शामिल होने की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें माजिद के साथ-साथ टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन और सौगात रॉय नजर आ रहे हैं। टीएमसी ने दोनों वरिष्ठ नेताओं ने माजिद मेनन का तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया।
2014 से 2020 तक माजिद मेनन थे राज्यसभा सांसद
मालूम हो कि माजिद मेमन फेमस क्रिमिनल लॉयर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा भेजा था। उन्हें 2014 में 2020 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर महाराष्ट्र से संसद सदस्य (राज्यसभा) के रूप में चुना गया था। एक विधायक के रूप में उन्होंने कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय समिति के सदस्य और कानून और न्याय मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है। माजिद मेनन के टीएमसी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी।
हाल ही में मेनन ने की थी मोदी की तारीफ
एनसीपी छोड़ने और टीएमसी में शामिल होने के बीच कुछ दिनों पहले माजिद मेमन तक सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि, पीएम मोदी में जो गुण हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं। अगर नरेंद्र मोदी लोगों के मत जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है तो उनमें जरूर कुछ अच्छे गुण या अच्छे काम होंगे जिसे विपक्षी नेताओं ने नहीं किया।
हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया था। उन्होंने कहा था कि वो पीएम मोदी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं। अब देखना है कि माजिद मेनन का साथ मिलने से टीएमसी और ममता बनर्जी को कितना लाभ होता है।