अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मालवा के मटर और करेले पहली बार दुबई भेजे गए

Share

मध्य प्रदेश में एक स्टार्टअप के माध्यम से मालवा के मटर और करेले पहली बार दुबई भेजे गए हैं। यह दुबई के मार्केट में सेल होगा। बता दें कि यह मध्य प्रदेश के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का एक बड़ा कदम है। एमपी सरकार से सहयोग से यह संभव हो पाया है।

इंदौर: मालवा के मटर और करेले अब दुबई के बाजारों में अपनी खुशबू बिखेरेंगे। इंदौर से दुबई के लिए पहली बार मटर और करेले की खेप रवाना की गई है। यह एक बड़ा कदम है जो स्थानीय किसानों के लिए नए बाजार खोलने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

दौर के एक स्टार्टअप ने इंदौर-शारजाह उड़ान से 1500 किलो मटर और करेला दुबई भेजा है। इन सब्जियों को दुबई के सेंट्रल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट में बेचा जाएगा। स्टार्टअप के फाउंडर डॉ. सौरभ काले ने बताया कि उनका लक्ष्य मध्य प्रदेश के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ना है।

स्थानीय किसानों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा। इस पहल से स्थानीय किसानों को अपनी उपज के लिए बेहतर दाम मिलेंगे और उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। दुबई में भारतीय खाद्य की काफी मांग है, खासकर मटर की। इससे इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल के बनने से जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं को आसानी से निर्यात किया जा सकता है।

एमपी सरकार से सहयोग से संभव

बता दें कि स्टार्टअप अगले कुछ महीनों के लिए दुबई को मटर और करेले की आपूर्ति करता रहेगा। कंपनी का लक्ष्य अन्य फलों और सब्जियों को भी दुबई निर्यात करना है। यह पहल मध्य प्रदेश सरकार के निर्यात विभाग के सहयोग से संभव हो पाया है। सरकार स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह पहल स्थानीय किसानों के लिए एक नई शुरुआत है। इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें