भोपाल । सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट कटने की संभावनाओं पर भाजपा के कई दिग्गज संघ की शरण में पहुंचे। जहां नेताओं ने संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की है। बताया गया कि ये सभी नेता इलेक्शन में टिकट पाने के लिए वीटो लगाकर मनाने में जुटे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की पांचवी सूची में कई बड़े बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है कि 5 मंत्रियों और 30 से अधिक विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। वहीं नाम कटने की संभावनाओं को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता संघ की शरण में पहुंचे। 2 मंत्री और 8 विधायकों ने संघ के पदाधिकारियों से गुपचुप तरीके से मुलाकात की है। ये सभी नेता विस चुनाव में टिकट पाने के लिए पदाधिकारियों को मनाने में जुटे हुए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का बिगल बज चुका हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी ने अब तक प्रत्याशियों की कुल 4 सूची जारी की है। जिसमें 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बताया गया कि शेष बची 94 सीटों पर इसी हफ्ते नामों को फाइनल किया जाएगा। इसे लेकर भाजपा में मंथन लगातार जारी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पांचवी सूची जारी की जाएगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा होंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।
You may also like
apk फाइल भेज पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी
Share मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है।...
2 min read
नियमित ट्रेनों में 25% कम देना पड़ेगा किराया
Share मध्यप्रदेश के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, रानी कमलापति , इटारसी-कटनी, जबलपुर-गोंदिया सहित 56 ट्रेनें अगले माह से फिर से नियमित यात्री गाड़ी के रूप में संचालित होंगी।इस संबंध में...
2 min read
धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा में नौगांव में बड़ा हादसा
Share मध्यप्रदेश के नौगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की...
2 min read