अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए कई संस्थाएं एकजुट

Share

इंदौर के पर्यावरण प्रेमियों ने शहर में हो रही पेड़ों की कटाई के विरोध में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, पर्यावरणविद् ओपी जोशी, जनहित पार्टी के अभय जैन, इंटक नेता श्याम सुंदर यादव, अजय लागू, पर्यावरणविद् संदीप खानवलकर, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर पीयूष जोशी, प्रमोद नामदेव, उज्जवल स्वामी समेत कई वक्ताओं ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। अभिनव कला समाज में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अशोक गोलाने ने किया, श्याम सुंदर यादव ने आभार माना। अभ्यास मंडल, सेवा सुरभि, मालव मंथन समेत शहर की कई प्रमुख संस्थाओं के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

अब सड़क पर उतरने का समय
राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि इंदौर में अब पेड़ों की कटाई हो यह कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार को पेड़ों की कटाई रोकने के लिए जनता को ही बाध्य करना पड़ेगा और इसके लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना होगा। 

लू के दिन बढ़ रहे, भूमिगत जल खत्म हो रहा
पर्यावरणविद् ओपी जोशी ने बताया कि इंदौर में लू के दिन बढ़ते जा रहे हैं और भूमिगत जल भी कम हो रहा है। इंदौर में पांच लाख पेड़ काटे जा चुके हैं और हरियाली नाममात्र की भी नहीं बची है। यदि इसी तरह से चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमें इंदौर में रहने के लिए शुद्ध वायु, शुद्ध जल और बेहतर पर्यावरण खत्म हो चुका होगा। 

अपने जीवन में भी बदलाव लाएं
जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत अपने जीवन से ही करना होगा। जब हम प्लास्टिक की बोतलें दूर करेंगे, कारें चलाना कम करेंगे और बड़े बंगलों का मोह छोड़ देंगे तो अपने आप पर्यावरण बचने लगेगा। विकास और औद्योगिकरण के बीच में हमें खुद के जीवन में बदलाव से शुरूआत करना होगी। 

प्रभावशाली तबके को साथ में लाना होगा
आम आदमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर पीयूष जोशी ने कहा कि किसी भी बड़े आंदोलन को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए शहर के प्रभावशाली लोगों को साथ में लाना चाहिए। उन्हें इस मुद्दे से अवगत करवाना होगा और इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। जब शहर का प्रमुख तबका इसमें शामिल होगा तो सरकार अपने आप इसकी गंभीरता को समझेगी। 

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें