सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर ₹88,085.89 करोड़ का इजाफा हुआ।पिछले हफ्ते शेयर बाजार में हल्की तेजी के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर ₹88,085.89 करोड़ का इजाफा हुआ। इस दौरान एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा फायदा मिला। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 509.41 अंक यानी 0.66% ऊपर बंद हुआ था।
किन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा?
- एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप ₹44,933.62 करोड़ बढ़कर ₹13.99 लाख करोड़ हो गया।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का वैल्यूएशन ₹16,599.79 करोड़ बढ़कर ₹6.88 लाख करोड़ पहुंच गया।
- टीसीएस का मार्केट कैप ₹9,063.31 करोड़ बढ़कर ₹13.04 लाख करोड़ हो गया।
- आईसीआईसीआई बैंक के वैल्यूएशन में ₹5,140.15 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और अब इसका कुल मार्केट कैप ₹9.52 लाख करोड़ है।
- आईटीसी का मार्केट कैप ₹5,032.59 करोड़ बढ़कर ₹5.12 लाख करोड़ हुआ।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन ₹2,796.01 करोड़ बढ़कर ₹5.30 लाख करोड़ हो गया।
- भारती एयरटेल की बाजार हैसियत ₹2,651.48 करोड़ बढ़कर ₹9.87 लाख करोड़ हो गई।
- बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप ₹1,868.94 करोड़ बढ़कर ₹5.54 लाख करोड़ हो गया।
यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: 31 मार्च को ईद पर खुले रहेंगे शेयर बाजार या नहीं? जानिए BSE-NSE का शेड्यूल
किसके वैल्यूएशन में गिरावट?
- इन्फोसिस का मार्केट कैप ₹9,135.89 करोड़ घटकर ₹6.52 लाख करोड़ पर आ गया।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन ₹1,962.2 करोड़ घटकर ₹17.25 लाख करोड़ हो गया।
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग (मार्केट कैप के आधार पर)
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- एचडीएफसी बैंक
- टीसीएस
- भारती एयरटेल
- आईसीआईसीआई बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- इन्फोसिस
- बजाज फाइनेंस
- हिंदुस्तान यूनिलीवर
- आईटीसी
Add comment