अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के लिए केवल 14 दिन बचे..स्वागत भी नहीं करा रहे महापौर प्रत्याशी

Share

इंदौर

6 जुलाई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अब 16 दिन बाकी हैं जबकि चुनाव प्रचार दो दिन पहले थम जाएगा, ऐसे में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार के लिए केवल 14 दिन बचे हैं। ऐसे में से ज्यादा जनसंपर्क हो, इसकी कोशिश की जा रही है। खास मामला महापौर प्रत्याशियों का है। कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला तो अधिकृत घोषणा के काफी पहले ही प्रचार शुरू कर चुके हैं। जबकि भाजपा ने पुष्यमित्र भार्गव को 17 जून को प्रत्याशी घोषित किया था। ऐसे में उनके पास समय कम है। इसके चलते अब कहीं गाडी से उतर कर जनसंपर्क हो रहा है तो कहीं खुली जीप में हाथ हिलाकर समर्थन मांगा जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को भार्गव का शहर की अयोध्या कही जाने वाली विधानसभा क्षेत्र 4 में जनसंपर्क शुरू हुआ। तय प्रोग्राम के तहत उन्हें वार्ड 70, 71, 73, 8, 83, 84 में जनसंपर्क करना है। नजदीकी लोगों ने उन्हें बताया कि समय कम है और जनसंपर्क जल्दी करना है। इसके साथ ही जनसंपर्क शुरू हुआ लेकिन वे कुछ देर बाद ही समर्थकों के साथ जीप में सवार हो गए। वार्ड 70 के जब द्रविड नगर में जब वे आने वाले थे तो वहां के रहवासी उनके स्वागत के लिए हार-फूल लेकर खड़े हो गए और इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में भार्गव की जीप वहां से तेजी से गुजरी। इस पर लोग आगे आए लेकिन वे रुके नहीं और हाथ दूर से ही हाथ हिलाकर गाडी तेजी से चली गई। अचानक हुए इस वाकए को रहवासी भी समझ नहीं पाए। उनका मानना है कि जीप में सवार उनके समर्थकों ने उन्हें रुकने नहीं दिया जबकि वे काफी पहले इंतजार कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और कांग्रेसी इसे आड़े हाथों ले रहे हैं।

बहरहाल, 3 जुलाई की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके चलते अब प्रत्याशियों के पास जनसंपर्क के लिए 14 जिन ही बचे हैं। ऐसे में भाजपा ने विधानसभा व वार्ड वार जिम्मेदारी तय की है कि हर क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लीड मिले। रविवार रात को पार्टी ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। जिसमें विधायक रमेश मेंदोला को चुनाव प्रभारी, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा को चुनाव संचालक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टंडन को चुनाव सह संचालक बनाया है। इसके पूर्व मेंदोला लोकसभा चुनाव में सांसद शंकर लालवानी व विधानसभा चुनाव में सांवेर के प्रत्याशी तुलसी सिलावट के चुनाव प्रभारी थे और दोनों सीटों से 5.50 लाख की लीड मिली थी। इसके चलते मेंदोला को एक बार फिर अहम जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि समय अब काफी कम है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें