अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

महबूबा बोलीं- BJP नेता मुसलमानों से सबकुछ छीनने में एक-दूसरे से आगे निकलने का प्रयास कर रहे

Share

भोपाल

खरगोन दंगे…। फिर दंगाइयों के मकान-दुकानों पर चले बुलडोजर की आवाज कश्मीर तक पहुंची है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) नेता महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। उन्होंने BJP पर हमला करते हुए कहा- कश्मीरी पंडितों को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था। कश्मीरी मुस्लिमों के तौर पर हम पर मूकदर्शक होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन आज BJP भारत के विचार को ही खत्म करने में जुटी है। ऐसे में देश के बहुसंख्यक समुदाय की आपराधिक चुप्पी बेहद चिंताजनक है।

मुफ्ती ने ट्वीट में आगे कहा- मध्‍यप्रदेश में ‘अवैध’ घरों को तोड़ा जाना विवाद का विषय बन गया है, क्योंकि विपक्ष शिवराज सरकार पर अल्पसंख्यक समुदाय को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है। जिस प्रतिशोध के साथ BJP भारत के संविधान को तोड़ रही है, वह अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच चुकी है। BJP नेता मुसलमानों से सबकुछ छीनने में एक-दूसरे से आगे निकलने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वह उनका घर हो या आजीविका और सम्मान हो।

BJP के ही सपोर्ट से जम्मू-कश्मीर की पहली CM बनी थीं
महबूबा मुफ्ती को जम्मू और कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का श्रेय भी जाता है। वे जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं। महबूबा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के साथ की थी। 1996 में महबूबा बिजबेहरा से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव जीतीं।

1999 में पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) का गठन किया था। 2004 में महबूबा मुफ्ती अनंतनाग से सांसद बनकर लोकसभा पहुंची और 2014 में भी सांसद चुनी गईं। 4 अप्रैल 2016 को महबूबा मुफ्ती BJP के ही सपोर्ट से जम्मू और कश्मीर राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं।

खरगोन में आज भी 2 घंटे कर्फ्यू में ढील, धार्मिकस्थल बंद रहेंगे
खरगोन में रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद दंगा भड़क गया था। शहर कर्फ्यू में है। शुक्रवार सुबह दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। प्रशासन अब तक कई दंगाइयों के मकान-दुकान तोड़ चुका है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें