अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मिस एमपी ख़ुशी मिस वर्ल्ड बनने की राह पर

Share

बेहिचक मॉडलिंग इंडस्ट्री में आए नई पीढ़ीख़ुशी जायसवाल

इंदौर। मिस एमपी ख़ुशी जायसवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को बेहिचक मॉडलिंग इंडस्ट्री में आना चाहिए। अब इस इंडस्ट्री का स्वरूप पहले से बहुत बदल गया है।

हाल ही में संपन्न मिस एमपी कांटेस्ट में प्रदेशभर की प्रतिभागियों को पछाड़ कर अव्वल आई इंदौर की ख़ुशी जायसवाल स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में रूबरू कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि मिस एमपी बनने के बाद फ़रवरी माह में मुंबई में मिस वर्ल्ड कांटेस्ट, पोलेंड का सेमिफ़ाइनल राउंड होगा। मुंबई में देशभर की करीब 25 राज्य विजेताओं के बीच मिस वर्ल्ड के लिए विनर, फर्स्ट रनरअप और सेकण्ड रनरअप का चयन होगा। विनर को पोलेंड में मुकाबले का अवसर मिलेगा।

23 वर्षीय 5.9 हाईट की ख़ुशी जायसवाल ने बताया कि स्कूल और कॉलेज लाइफ में स्टेज एंकरिंग का लाभ उन्हें मिस एमपी बनने में मिला। ख़ुशी ने फ़रवरी-2024 में बेस्ट एंकर आइफा अवार्ड भी जीता है। मम्मी भारती जायसवाल ने मुझे मॉडलिंग इंडस्ट्री में प्रमोट कर अपने अधूरे सपने को पूरा किया। पिता अजय जायसवाल भी मेरी ग्रूमिंग के लिए पुरजोर सहयोग करते हैं।

ख़ुशी ने बताया कि अभिनेत्री और विश्व सुंदरी रही ऐश्वर्या राय उनकी आदर्श हैं। वे भी भविष्य में अभिनय के क्षेत्र में किस्मत अजमाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में टी-सीरिज के बैनर पर उनका डांस एलबम आने वाला है। राजनीति में नरेंद्र मोदी उनकी पहली और आखिरी पसंद हैं। उनकी इच्छा है मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर वह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करें। 

ख़ुशी ने बताया कि सफल मॉडल बनने के लिए भाग्य, मेहनत और सुन्दरता के साथ हाईट, कैटवॉक, जनरल नॉलेज और क्वेश्चन-आंसर राउंड में भी पारंगत होना पड़ता है। प्रारंभ में रचना जौहरी ने ख़ुशी जायसवाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, सुदेश गुप्ता, संजय मेहता, सोनाली यादव एवं पुष्पा यादव ने स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें