मध्य प्रदेश विधानसभा में भारत आदिवासी पार्टी के एकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अमर उजाला से बातचीत में रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि वे जयस से लोकसभा का चुनाव लड़ कर संसद में जाएंगे। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारने की अपील की। बता दें, रतलाम-झाबुआ लोकसभा में आठ विधानसभा सीटें हैं। इसमें से 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार सीटें जीती हैं। पेश है डोडियार से हुई बातचीत के प्रमुख अंश :
सवाल- आप विधानसभा के बाद अब फिर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं?
डोडियार- हां, मैं रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा हूं।
सवाल- आपकी भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात हुई है। क्या भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं?
डोडियार- मेरी गुरुवार को भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद जी से मुलाकात हुई। मैं उनसे पहले भी मिलता रहा हूं। इसका यह मतलब नहीं है कि मैं भाजपा ज्वाइन कर रहा हूं। विधानसभा में भी सभी पार्टियों के विधायक एक दूसरे के साथ उठते बैठते और बातचीत करते हैं। बातचीत करने का मतलब यह नहीं होता कि मैं भाजपा ज्वाइन कर रहा हूं।
सवाल- लोकसभा चुनाव को लेकर आपकी उनसे क्या बातचीत हुई?
डोडियार- देखिए, मैंने उनको बताया कि मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूं। आप यहां पर अपना प्रत्याशी ना उतारें। इसके अलावा दूसरे कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
सवाल- कांग्रेस के किसी नेता से आपकी बात नहीं हुई?
डोडियार- मुझे पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया था। मैं वहां भी गया था। मैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया जी से कई बार कह चुका हूं कि आप यहां पर अपना प्रत्याशी ना उतारें।
सवाल- आप किन मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?
डोडियार- मैं क्षेत्र में 15 साल से काम करता आ रहा हूं। हम भील प्रदेश बनाने की मांग कर रहे हैं। हमारा आदिवासी इलाका बहुत पिछड़ा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है हम उनसे भील प्रदेश बनाने की लगातार मांग कर रहे हैं।