नई दिल्ली: मोहम्मद शमीकी वर्ल्ड कप में धांसू गेंदबाजी ने हसीन जहां को भी सुर्खियों में ला दिया, जिन्होंने कभी क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे. वे बीते दिनों मोहम्मद शमी के साथ अपने झगड़े और मतभेदों पर बयान देती रही हैं, लेकिन अब महान क्रिकेटर कपिल देव पर उनका बयान चर्चा में आ गया है, जो वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद नहीं थे.
वर्ल्ड कप फाइनल मैच में क्रिकेट और फिल्म जगत के तमाम बड़े दिग्गज मौजूद थे, लेकिन 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की अनुपस्थिति कई सवाल खड़े कर रही थी. दर्शकों ने इस बात को नोटिस किया और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कपिल देव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई. कपिल देव ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है, जिसका जिक्र करते हुए हसीन जहां ने लंबा-चौड़ा कमेंट किया है.
हसीन जहां ने कपिल देव की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सर, आप हमारा गौरव हैं. किसी के न बुलाने से आपका गौरव कभी कम नहीं होगा. आपका नाम क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा है. आप भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान क्रिकेटर हैं. वक्त-वक्त की बात है, कितने आए और कितने गए. सबको भूल गए सभी.
हसीन जहां आगे जो लिखती हैं, वह मानो मोहम्मद शमी से कहना चाहती हों. उन्होंने लिखा है, ‘सहना अभी से सीख लो, तुम बदकिस्मत ही रहे हमेशा. तुम्हें वक्त-वक्त में हर एक की जुदाई सहनी है. पैसा-पैसा करके तुमने घर की इज्जत रास्ते पर उतारी, उसे भी तुम्हें सहना है. तुम्हारी सारी बदमाशियां निकल जाएंगी. कर्मा किसी को नहीं छोड़ता. कोई बुरे वक्त में काम नहीं आता, यही सच्चाई है. अब तुम सोच लो, लालच को अब करो बाय बाय, नहीं तो तैयार रहो भुगतने के लिए अपने कर्मों की पारी.
कपिल देव ने वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी अनुपस्थिति को लेकर कहा था, ‘मुझे नहीं बुलाया गया. सीधी सी बात है, उन्होंने कॉल नहीं किया, तो मैं गया भी नहीं. मैं चाहता था कि 83 वर्ल्ड कप की पूरी टीम मेरे साथ उपस्थित रहे, लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा इवेंट था कि लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में इतना व्यस्त रहे होंगे कि वे कहना भूल गए.’