निहोरे ने बीजेपी से पूछा है कि उनकी भावनाये सिर्फ मुस्लिम समुदाय से ही आहत होती है या मोहन यादव द्वारा देश के भगवानो के किये अपमान पर भी कुछ बोलेंगे
युवा नेता राहुल निहोरे ने मध्यप्रदेश मुख्य मंत्री से माफ़ी मांगने क़ो पत्र लिखा है क्योंकि उन्होंने देश मे कटे पिटे लोगो क़ो हम गद्दी पर बैठने नहीं देते ऐसे शर्मनाक बयान उस देश मे दिए है जहाँ हम सब के आराध्य श्रीकृष्णा ज़ब एक विकलांग क़ो गले लगाते है और कृष्णा सुदामा कि दोस्ती आज भी हमारे समस्त शास्त्रों कि वर्तमान युग मे आम जन मे एक मिशाल के रूप मे दी जाती है
देवी छीनमस्ता जो हिन्दू धर्म कि बहुत ही पूज्यनीय है उनके एक हाथ मे खड़ग और एक हाथ मे कटा हुआ सर इन माता क़ो हम माँ कालका का रूप मानते है वैसे ही भगवान विष्णु का वामन अवतार जिसमे वो बोने का रूप धरा ऐसे हज़ारो भगवानो का अपमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया है
वैसे ही सूरदास हुए जिसे हम भक्ति रस से ओतपोत देखते है वो भी अंधे थे
शास्त्रों मे सकूनी महाराज धर्टराष्ट्र. मंथरा. महागुरु शुक्राचार्य से लेकर बहुत से राजा महाराज भगवान कटे पिटे हुए है वर्तमान कि बात करे तो जगत गुरु रामभद्राचार्य जी जो नरेंद्र मोदी क़ो अपना मित्र कहते है वो खुद अंधे है
हम वर्तमान मे बात करे तो स्टीफन हॉकिंग, टेम्पल ग्रैंडिन और निक वुजिच जैसे महान वैज्ञानिक जिन्होंने दुनिया क़ो नया आयाम दिया है सभी कटे पिटे विकलांग थे
सिर्फ मोहन यादव जी विकलांग ही कटे पिटे नहीं होते इस भारतीय समाज कि नारिया जो बचपन मे ही नाक कान छिदवा लेती है आपका बयान सभी महिलाओ का अपमान है
निहोरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपको इस देश के शास्त्रों से विकलांगो से और इस देश कि सभी माताओ बहनो से माफ़ी मांगना होंगी
निहोरे ने बताया कि ये पर्ची वाले मुख्यमंत्री है इन्होने देश मे आम जन कि धार्मिक भावना आहत कि है अब देखते है कि धार्मिक भावनाये सिर्फ मुस्लिम समुदाय से ही आहत होती है या बीजेपी मोहन यादव पर कार्यवाही करेगी
Add comment